Hindi jokes fado funny jokes

 बाराती किसी भी गाँव या शहर मेंचलें जाएं,

मात्र 15 मिनिट मेंठे का ढूंढ लेते हैं।

ठोकर खाने के बाद लोग

पत्थर को ऐसे पलट कर देखते हैं,जैसे पत्थर बोल देंगे..!

Sorry 


गुवाहाटी में जहां कि बागी विधायक ठहरे हुए हैं

वहां TMC ने धरना देना शुरू कर दिया है।

इसे कहते है बेगानी शादी मे अब्दुल्ला दीवाना !

देश में 1 ही बीड़ी से 5 लोग सुट्टा मारते हों।

उस देश की एकता और अखंडता को कोई नहीं तोड़ सकता•••!!।


सरकारी हॉस्पिटल मतलब जान से जाना।  प्राइवेट हॉस्पिटल

मतलब जमीन जायदाद से जाना।

चार शब्द जो "I LOVE YOU" से भी ज़्यादा

काम करते हैं। पतली हो गयी हो ।

पिता: तुम मेरी बेटी से..

कब से प्यार करते हो?

लड़का: पिछले 7 महीनों से पिता: मगर मैं कैसे यकीन करूं?

लड़का: ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ!

गाँव में इंजीनियर से ज्यादा इज़्ज़त उसकी होती है जिस

औरत को मिट्टी का चूल्हा बनाना आता है

आज भी कई गाँवो में शादी घर वालों की है

मर्जी से हो घूँघट उठाने के बाद ही पता चलता है

कि.. बीबी ऐश्वर्या है या जयसूर्या ?

ब्रश भी किया है या

बिस्तर से उठकर सीधे फोन में घुस गये।

बेचारे फोन की किस्मत , ना रात को ठीक

से सो पाता है, और ना ही दिन में

सुख से जी पाता है।

भगवान फोन की आत्मा को शांति प्रदान करें।

वरना गरम हो गया तो हमारा तो

सहारा ही दिन जायेगा ना।

मेरे हंसी के पल 

जिंदगी को खुशियों से भरने के कुछ तरीके -

1 . - थोड़ा smile करें ।

2 . - अब ज्यादा smile करें ।

3 . - अब और ज्यादा smile करें ।

बड़े खड़ूस हो यार हँस क्यों नहीं रहे।

मे इतने प्याले प्‍याले Tips बता लही हूँ ।

और आप हॅस रहे हो।

मेरा मजाक उड़ाना बंद करो।

और फिर से हॅसों ।

New letest hindi jokes 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया