hindi love shayari latest
Hindi love shayari letest
खफा भी करते हैवफा भी करते है अपने प्यार को वो आंखो से बयां भी करते है ना जाने कैसी नाराजगी है उनकी हमसे हमें खोना भी चाहते है और पाने की दुआ भी करते है !!
hindi love shayari latest
Khafa bhi karte hai vapa bhi karte hai Apne pyar ko vo aakhe se bya bhi karte hai na jane kesi narazgi hai unaki hamse hame khona bhi chahte hai our pane ki duaa bhi karte hai hindi love shayari latest
दिल जीत लें वो नजर हम भी रखते है भीड़ में भी आए नजर वो असर हम भी रखते है यूं तो वादा किया है किसी से हर दम मुस्कुराने का वरना इन आंखों में समंदर हम भी रखते है !!
hindi love shayari latest
hindi love shayari latest
सदियों बाद उस अजनबी से मुलाकात हुई आंखों आंखों में चाहत की हर बात हुई जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से मेरी भी आंखों से आंसुओं की बरसात हुई !!
hindi love shayari latest
hindi love shayari latest
आज आसमान में तारे कम दिखे बारिश में पत्ते नम दिखे जिनके नजरों में जगह नहीं थी हमारे लिए खुदा की कसम आज आंखों में हम दिखे !! Mi hindi love shayari latest
hindi love shayari latest
जलाते है हम अपने दिल को दिए की तरह तेरी जिंदगी में खुशीयों की रोशनी लाने के लिए सह जाते है हर चुभन को अपने पैरों तले तेरी राहों में फूल बिछाने के लिए !!
hindi love shayari latest
दिल को उसके हसरत से खफा कैसे करूं अपने रब को भूल जाने की खता कैसे करूं लहू बन कर रग-रग में बस गए हैवो लहू को इस जिस्म से जुदा कैसे करूं !!
hindi love shayari latest
तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है;
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है; यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर; मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना है
hindi love shayari latest
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर, इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
hindi love shayari latest
दिल का हाल बताना नहीं आता…
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता …. सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ …. मगर बात करने का बहाना नहीं आता….
hindi love shayari latest
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो, पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
hindi love shayari latest
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है ,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
hindi love shayari latest
रात गुमसूँ है मगर चेन खामोश नही,
कैसे कह दू आज फिर होश नही,
ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही
हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ..
जो सोचती रहती हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाती हूँ..
बेशक बहुत मोहब्बत है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में..
पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ..
Hindi shayari
नज़रें मिले तो प्यार हो जाता है , पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है ,
ना जाने क्या कशिश है चाहत में ,
के कोई अनजान भी हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया , हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया।
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है, एक पल की दूरी मे रो जाते है..
कोई हमे इतना बता दो की,हम ही ऐसे है
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है.
उसकी झील सी आंखों में डूब जाने का दिल करता है,
उसके प्यार में तबाह होने का दिल करता है,
कदम वहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसकी तो मोहब्बत में मिट जाने का दिल करता है।
इश्क करना आसान नही होता है,
इसको पा लेना ही इसका काम नही होता है,
इश्क का इम्तेहान तो इंतेज़ार होता है,
और जब होता है तो नाम बदनाम होता है।
"मेरे प्यार की हद ना पूछो तुम, हम जीना छोड़ सकते हैं लेकिन तुम्हें नहीं.
तेरी तस्वीर की तारीफ करने से भी डरते हैं, कहीं जमाना जान ना जाए तुम मुझे अच्छे लगते हो.
Mere pyar ki had na puchho tum ham jina chhod sakte hai lekin tumhe nhi
Teri tasveer ki tariff puchho karne se bhi darte hai kahi jamana Jaan na jaye tum mujhe aache lagte ho
hindi love shayari latest
- Attitude शायरी हिंदी
- Mohabbat shayari
- Good night
- Good morning
- Happy birthday
- Happy friendship day
- Happy deepawali
- Happy Holi
- Happy bhaiduj
- Sad shayari
- Funny shayari
- Hindi jokes letest
- Hindi news
- English shayari
- Facebook shayari
- WhatsApp status Marwadi
- WhatsApp status Gujarati
- WhatsApp status panjabi
- What is your name
- Love friend
- Girl friend shayari
- hindi love shayari lates
टिप्पणियाँ