Love Hindi shayari | Goodmorning SMS

 न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं,

अंदर के सारे गम छुपा ♥️ कर मिलते हैं,

वो जानते हैं शायद नजरे 👀 सच बोलती हैं,

इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।


 💖💖खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये,

 ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये,

 आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,

 किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये।💖💖

💖💖गुलाब के फूल को हम कमल बना देते,

 आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते,

 आप ही हम पर मरती नहीं... वरना

 आपके घर के सामने ताजमहल बना देते।💖💖


💖💖उदास आपको देखने से पहले ये आँखे न रहें,

 खफा हो आप हमसे तो ये हमारी साँसें न रहें,

 अगर भूले से भी ग़म दिए हमने आपको,

 आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी न रहें।💖💖


💖माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,

 एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,

 दिल की क्या औकात आपके सामने,

 हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!💖💖


💖💖नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है,

 अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है,

 खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा

 तुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है।💖💖


💖💖तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,

 तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,

 जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,

 कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।💖💖


💖💖नजर से क्यूँ जलाते हो आग चाहत की,

 जलाकर क्यूँ बुझाते हो आग चाहत की,

 सर्द रातों में भी तपन का एहसास रहे,

 हवा देकर बढ़ाते हो आग चाहत की।💖💖


💖💖तपती दोपहरी, गरम रेत पर...

 ठंडे पानी की बूँदों जैसा काम कर गई...

 तेरी आवाज़ जो कल सुनी मैंने...। 💖💖


💖💖तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,

 तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,

 जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,

 कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।💖💖


💖💖मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,

 हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,

 जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले,

 तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।💖💖


Letest New Hindi Love shayari


💖किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,

 काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,

 तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,

 काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।💖💖


💖💖अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको,

 अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको,

 एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल,

 अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको।💖💖



💖💖जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,

 कितना प्यार है उससे ये जता भी देना,

 कि दिल उसका कहीं और ना लग जाए,

 करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना,

 गलती से रूठे कभी तो उसे मना भी लेना,

 कि बहुत हसीन होता है ये प्यार का रिश्ता,

 कभी ग़लती से भी इसे तोड़ ना लेना।💖💖


💖दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,

 चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,

 ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,

 पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।💖💖


💖💖प्यार दिल में जगा बैठे जो होगा देखा जायेगा,

 तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जायेगा,

 हमें मालूम था दुनिया हमें बदनाम कर देगी,

 लो अब पर्दा हटा बैठे जो होगा देखा जायेगा। 💖💖


💖💖आपके नाम ये खुला पैगाम लिखते हैं,

 आपकी याद में गुजरी वो शाम लिखते हैं,

 वो कलम भी आपकी दीवानी हो जाती है,

 जिससे हम आपका नाम लिखते हैं।💖💖


💖💖तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,

 तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,

 मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है,

 तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।💖💖


💖💖तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,

 तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,

 एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,

 मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।💖💖


Letest hindi love Good morning sms 


Life के हर __Moment कॊ_Enjoy करॊ...!👌

क्योकि ये 💜_Zindagi है Dear कॊई ​Movie 🎬नहीं _​ जो रिटर्न लगाकर वापस अयेगी 

 

  🙏 सुप्रभात🙏

🌿आप का दिन शुभ हो🌿


*काजल लागे किरकरी*

     *सुरमा सहा ना जाए*

*जिन नैनं में मित्र बसे*

     *दूजा कौन समाये*

*प्रीत न कीजिये पंछी जैसी*

     *जल सूखे उड़ जाऐ*

*प्रीत तो कीजिये मछली जैसी*

     *जल सूखे मर जाए।*

 💐🙏सुबह का नमस्कार🙏💐


------कभी कभी ..... 

     .......रिश्तो की क़ीमत

                 वो लोग समझा देते हैं,,,,, 


            जिनसे हमारा कोई.... 

              रिश्ता तक नहीं होता..!! 🍂


🍁🍁 सुप्रभात 🍁🍁


*"किस पर ठहरती है नज़र,*

*ये नज़र..नज़र की बात है!*


*कौन,किसका,कितना बन जाता है अजीज..*

Hindi shayari SMS

Hindi love shayari latest

Latest bewafa shayari

Dard shayari hindi

Attitude boy letest Shayari

WhatsApp status Dp

Google shayari

Facebook shayari

WhatsApp shayari

Instagram shayari 

*यह मुकद्दर की बात है!!"*


Thanks visit please comment 😊 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया