Hindi Sham Shayari|हिंदी शाम फनी शायरी
Hindi shayari Good night massage
🍀💨🍀💨🍀💨🍀💨🍀💨🍀
👌 दो हाथ से हम पचास लोगों
को नही मार सकते
परन्तु
दो हाथ जोङ कर हम
करोङो लोगों का
दिल जीत सकते है।
🍀🌹शुभ रात्रि दोस्तो🌹🍀
🙏🏻 आपकी रात्रि मंगलमय हो 🙏🏻
🍀💨🍀💨🍀💨🍀💨🍀💨🍀
🌕 🌕 🌕 🌃 🌕 🌕 🌕
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की😂😂
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
🌹🌹🌹Good Night.🌹🌹🌹
🌕 🌕 🌕 🌃 🌕 🌕 🌕
evening funny jokes hindi shayari
शाम को पति बोर हो रहा था !😥
फिर उसने पत्नी को बंदरिया बोल दिया ....😉
3 घण्टे कब निकले पता ही नहीं चला ...😅
और उसे करीब ढाई सौ नए जानवरों के नाम पता चले..!!!😜😂😟🔫😂😂😂
#🤣 जोक्स 🤣 #😄 हंसिये और हंसाइए 😃 #😛 व्यंग्य 😛
भाषा का फर्क देखिए ,,,,,,,अगर पत्नी को हिंदी में कहो कितुम हत्यारिन लग रही हो .तो दो दिनों तक खाना नहीं मिलेगालेकिन अगर आपने उर्दू में कहा किकातिल लग रही होतो शाम की चाय भी पकोड़ों के साथ मिलेगी😛!!!
बंता(संता से):- *भाई क्या करते हो ?*
संता:- शाम को *7 बजे* शराब पीते है ?
बंता:- भाई 7 तो.. शाम को बजते है, *पूरा दिन क्या करतें हो ?*
संता:- *पूरा दिन wait करतें है*
बंता:- *किस चीज़ का.. ?*
संता:- *7 बजने का !!*
अमेरिका से संता का एक दोस्त भारत घूमने आया तो संता उसे घुमाने ले गया।क़ुतुब मीनार के पास पहुँच कर संता का दोस्त उससे बोला।दोस्त: ये क़ुतुब मीनार कितने दिन में बना है ?संता: एक महीने में।दोस्त: ये हमारे मुल्क में तो 2 हफ्ते में बन जाता है।थोडा आगे जाने के बाद दोस्त ने फिर संता से पूछा।दोस्त: ये लाल किला कितने दिन में बना है?संता: सिर्फ दो हफ्ते में।दोस्त: हमारे मुल्क में तो 3 दिनों में बन जाता है।जब वे दोनों ताज महल के पास से गुज़रे तो दोस्त ने संता से फिर पूछा।दोस्त: ये ताज-महल कितने दिन में बना है ?संता: मैं खुद हैरान हूँ की कब बना, कल शाम को तो नहीं था।🐷😝😄
लो कर दिया #कांड...😜😀😂😂😂😂
मेरा बॉस मुझे बहुत परेशान करता था ,
कल शाम को मैंने उसके ख़ाली टिफीन में चुपके से दो केडबरी चाकलेट 🍫🍫 रख दी और
एक पर्ची डाल दी कि “जानु दोनों तुम ही खाना उस चुड़ैल को मत देना”
रात से ही उसका मोबाईल बंद है और आज ऑफिस भी नही आया है....
😂😝😜
@😊✨⊰A⊱⊰a⊱⊰Q⊱⊰i⊱⊰B⊱✨😊
कामवाली बाई कम्मो शाम को अपने मालकिन के घर गयी उसकी मालकिन ने कम्मो से कहा, मेरे बच्चे को थोड़ी देर पकड़ मैं तब तक तैयार हो जाती हूँ, कम्मो: कही जा रही हो क्या मेमसाहब, मालकिन: हाँ पार्टी में जाना है तभी कम्मो ने बच्चे के गाल पर चुम लिया और उसके गाल पर लिपस्टिक का दाग लग गया, बच्चा: अरे ये क्या कर रही ही देखो गाल पर लिपस्टिक का दाग लग गया, मेमसाहब और कम्मो हँसने लगी और मेमसाहब ने कहा, आजकल के बच्चे टीवी देख कर पता नहीं क्या क्या बोलना सीख जाते है तभी बच्चा बोला, मम्मी ऐसा तो पापा कम्मो को बोलते है और ये भी बोलते है कि चुड़ैल ने देख लिया तो मेरी जान निकाल लेगी मम्मी ये चुड़ैल कौन है, चारों तरफ सन्नाटा।
😐😐😀😀
शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए
उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में
एक आधा शब्द तो "अंग्रेजी" का जरूर था
जैसे :-
संजय सर्विस स्टेशन
अजय मेडिकल स्टोर
विजय फोटो कॉपी सेंटर
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज
ज्योति हॉस्पिटल... इत्यादि
मन बड़ा खिन्न था,
मातृभाषा की यह दशा देखकर
परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण मातृभाषा में ही लिखा हुआ होता है
जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है--
"देशी दारु की दुकान"
प्रफुल्लित सा हो गया मन
देश भक्ति जागी और घुस गए 😃😃😃😃🤑🤑🤑
#😄 हंसिये और हंसाइए 😃 #😛 व्यंग्य 😛
hahahahahaahhahahahaya
दो सहेलिया अपने अपने पति के भूलने की बीमारी के बारें में बात कर रही थी. पहली बोली – मेरे पति इतने भुलक्कड़ है कि कल मार्केट में मिले तो मुझसे बोले बहनजी आपको कही देखा है !दूसरी बोली – बस ! मेरे पति तो इतने भुलक्कड़ है कि कल शाम पान खाकर आये तो पान तो पलंग पर थूक दिया और खुद खिड़की से कूद गए…. !
आप अपने घरों में मिनरल वाटर,
जूस, कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें फेंकें नहीं ....
उनमे पानी भरकर फ्रिज में रखें......
रोज़ शाम जब अपने घर से निकलें तो, पानी की बोतलें अपने साथ लें जाएं और.....
. .
.
.
.
.
.
.
.
.
दारु की दुकान पर कुछ गरीब शराबियों को पकड़ाते हुए चले जायें....
.
ठन्डे पानी के साथ दारू पीकर
उनकी मुस्कुराहटें और दुआयें
आपकी शाम बेहतर बना देंगी.......
"कर के देखिये....अच्छा लगे गा "
😊😊😊😊😊😊
इसे कम से कम 10 लोगों को भेजे हर मनोकामना पुरी होगी, डीलीट या अनदेखा न करे, वरना कभी दारू
भाषा का फर्क देखिए ,,,,,,,अगर पत्नी को हिंदी में कहो कितुम हत्यारिन लग रही हो .तो दो दिनों तक खाना नहीं मिलेगालेकिन अगर आपने उर्दू में कहा किकातिल लग रही होतो शाम की चाय भी पकोड़ों के साथ मिलेगी😛!!!
हाल ही में हमारे पड़ोस में एक बूढ़े सज्जन रहने आए।
काफी खुशमिजाज और जवांदिल लगते थे।
एक दिन मैंने उनसे पूछा, 'आप उम्र के लिहाज से काफी तन्दुरुस्त और खुश दिखते हैं।
आपके सुखी जीवन का राज क्या है?'
उन्होंने जवाब दिया, 'मैं रोज तीन पैकेट सिगरेट पीता हूं।
शाम को व्हिस्की और बढ़िया मसालेदार खाना खाता हूं।
और हां,
व्यायाम तो मैं कभी नहीं करता।'
मैं आश्चर्य से भर गया। मैंने फिर पूछा,
'वैसे आपकी उम्र क्या होगी?'
बुजुर्ग ने जवाब दिया,
'छब्बीस साल।'
😋😝👍
----------------
----------------
हिंदी कॉमेडी
टिप्पणियाँ