Santa Banta Hindi jokes| man ki baat hindi

Man ki baat hindi jokes 

 आज पता नहीं क्यों  सुबह से

सबसे लड़ने का मन हो रहा

कृपया 10 फिट की दूरी बनाकर रक्खे

कहीं 👹गुस्से का 🏺कलश

आप पर न छलक जाये....💕💕


*लेटेस्ट प्रभु प्रार्थना*

रिद्धि दे , सिद्धि दे। घर वाली सीधी दे।

इसको थोड़ी बुद्धि दे। जीभ थोड़ी छोटी दे। 

नींद थोड़ी कम दे।  Healthy इसको कम दे। 

इसके मन को शांति दे।  घर काम करने की शक्ति दे। 

शॉपिंग ना करने की समझ दे।  तैयार होने का समय मत दे। 

घूमने जाने का नाम ना ले।  बाहर खाने की ज़िद ना करे।

पीहर जाने की याद ना रहे। मस्त भोजन रोज़ाना बनाए।😀😀😀😀


*आज लिखने का बहुत मन हो रहा था...* 

*इसलिए...*

*पड़ोसी के मकान के बाहर लिख दिया..*

    *मकान बिकाऊ हैं.....*

😜😜😜😂😂😂 #😛 व्यंग्य 😛 #😄 हंसिये और हंसाइए 😃 #🤣 जोक्स 🤣


चालीस पार करने के बाद बहुत तकलीफ होती है…

कुछ अच्छा नहीं लगता..

तीस पर थे तब कितना अच्छा लगता था.. कितना उत्साह था life में..

कभी भी कहीं भी जा सकते थे..अब बाहर निकलने का मन ही नहीं करता…

बीस पर थे तब तो बहार ही कुछ और थी.. कितना भी काम कर लो, थकते नहीं थे..

पर अब तो किसी काम में मन नहीं लगता…

45 पार में तो ना जाने क्या होगा सोचकर ही डर जाते हैं।

उम्र की बात नहीं, तापमान की बात है।

😀😀😀😀😀

Happy Summers!!


जानेमन तुम इतराते बहुत हो,

जाने मन तुम मुस्कुराते बहुत हो,

जी करता है आज तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,

लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।😃😃😃


एक गली में एक आदमी एक कुत्ते का एक कान पकड़

कर खड़ा हुआ था।

एक लड़की उधर से गुजरी,

तो उन्होंने पूछा–क्या हुआ ?

आदमी –इस कुत्ते का बायाँ कान पकड़कर

जो भी मन से मांगो वो मिल जाता है

लड़की–मुझे भी पकड़ने दो एक बार

उसके कान पकड़ते ही वह आदमी भागने लगा

लड़की–क्या हुआ?

आदमी–ये कुत्ता पागल है कान छोड़ते ही काट लेती है

मुझे भी कोई ऐसे ही पकड़ा गया था।




एक दिन एक बहुत बड़े कजूंस सेठ के घर में कोई मेहमान आया!!


कजूंस ने अपने बेटे से कहा,


आधा किलो बेहतरीन मिठाई ले आओ। बेटा बाहर गया और कई घंटों बाद वापस आया।


😊😊


कंजूस ने पूछा मिठाई कहाँ है।


बेटे ने कहना शुरू किया-" अरे पिताजी, मैं मिठाई की दुकान पर गया और हलवाई से बोला कि सबसे अच्छी मिठाई दे दो। हलवाई ने कहा कि ऐसी मिठाई दूंगा बिल्कुल मक्खन जैसी।

फिर मैंने सोचा कि क्यों न मक्खन ही ले लूं। मैं मक्खन लेने दुकान गया और बोला कि सबसे बढ़िया मक्खन दो। दुकान वाला बोला कि ऐसा मक्खन दूंगा बिल्कुल शहद जैसा।

मैने सोचा क्यों न शहद ही ले लूं। मै फिर गया शहद वाले के पास और उससे कहा कि सबसे मस्त वाला शहद चाहिए। वो बोला ऐसा शहद दूंगा बिल्कुल पानी जैसा साफ।

तो पिताजी फिर मैंने सोचा कि पानी तो अपने घर पर ही है और मैं चला आया खाली हाथ।

कंजूस बहुत खुश हुआ और अपने बेटे को शाबासी दी। लेकिन तभी उसके मन में कुछ शंका उतपन्न हुई।

"लेकिन बेटे तू इतनी देर घूम कर आया। चप्पल तो घिस गयी होंगी।"

"पिताजी ये तो उस मेहमान की चप्पल हैं जो घर पर आया है।"

बाप की आंखों मे खुशी के आंसू आ गए ।

😝😝



मास्टरजी:- बच्चों, " मन में लड्डु फूटा " ये कहावत को समझाओ

पिंटू:- नहीं आता.. लेकिन सर, कल मुझे आपका सपना आया था

मास्टरजी:- क्या सपना आया था?

पिंटू:- कि आपका स्वयंवर हो रहा था !!

मास्टरजी:- अच्छा...

पिंटू:- स्वयंवर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शेट्टी(देवसेना), तमन्ना भाटिय़ा, अनुष्का शर्मा, , श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, श्रुति हसन इत्यादि हिरोइने मौजूद थी l

मास्टरजी:- सच में... ?!!

पिंटू:- हा.. और आपसे शादी के लिये बहुत उत्सुक थी

मास्टरजी:- अरे वाह.. फ़िर ?

पिंटू:- और आपको एक साथ तीन-तीन हिरोइनो के साथ शादी करने की छूट थी

मास्टरजी:- ओ हो हो.. फ़िर ?

पिंटू:- फ़िर क्या..? खुद ही देख लो..

फूट गया लड्डु.. मन में !!!

,,,,,,,मास्टरजी बेहोश

😜😜😜😜🤣🤣🤣🤣🤣😀😀😀😀


कभी kissi🙏अंधे का मजाक ना करे ।।😀😜

एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल

में गया !😍

होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये

हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर?😘

अंधा आदमी :- मैं 🙏अँधा हूँ, आप

मुझे

अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने के

आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे

सूंघ कर,

आर्डर कर दूँगा!😁😎😘😘

मैनेजर को यह सुनकर

बड़ा ही आश्चर्य हुआ,

उसने मन ही मन में सोचा कि, कोई

आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है😙😙

कि हमने

आज क्या बनाया है, पकाया है ! 😍

मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने

अलग-अलग

खाने के आइटम में, चम्मच डुबाकर,

अँधे

आदमी को सुंघाई, अंधे ने

सही बताया कि वो क्या है,

और अँधे ने सूंघ कर ही खाने

का आर्डर

किया ! 😍

हफ्ते-भर यही चलता रहा.

अँधा सूंघकर, आर्डर देता और

खाना खा कर

चला जाता !😁😘😘

.

एक दिन मैनेजर ने, अँधे

आदमी की परीक्षा लेने

की सोची कि यह

सब एक अँधा आदमी सूंघकर कैसे

बता सकता है ?😁😎😋

मैनेजर किचन में गया और

अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम

चम्मच को अपने होठो से गीला कर दो !😘😃

मीना ने चम्मच को अपने होठों पर

रगड़

कर चम्मच मैनेजर को दे दी!😁

मैनेजर ने वो चम्मच अँधे

आदमी को ले जा कर

दी और बोला, बताओ आज हमने

क्या बनाया है ? 😍

अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और

बोला :-😍

ओह मायी गाॅड! मेरी काॅलेज की गर्लफ्रेंड

मीना यहाँ काम करती है !😘

मैनेजर अभी तक

बेहोश है😂😂😂😂

।।।।।।"^(oo)^😘😂😂😂😜😜😜

😛😍अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किये मत रहिएगा।।....

 

Letest Funny Jokes (man ki baat) 


: वेटर, ऐसी चाय पिलाओ 

जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे

वेटर: सर हमारे यहां भैंस का 

दूध आता है, नागिन का नहीं।😄😆😂😜



मन करता है कि इतनी गहरी बात लिखूं

की आप उसमें डूबकर अपने प्राण दे दें

😜😂😂😂😜


Santa Banta jokes letest Hindi


बंता: शराब के पैग को जो पैर से भी छूता है वह नर्क में जाता है!

संता: जो इतनी पवित्र चीज़ को पैर से छूयेगा तो नर्क में ही जायेगा!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


संता: अगर हम अपनी डाईट का ख्याल रखे तो हम 85 साल तक जिन्दा रह सकते है!

बंता: पर 85 साल तक जिन्दा रहना कौन चाहता है?

संता: जो 84 साल का हो गया हो!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

संता ने पप्पू वेटर से पूछा: तुम्हें कैसे पता चला की इस होटल में मै पहली बार आया हूँ.

पप्पू : क्योकि जो यहाँ का खाना खाकर जाता है वो दोबारा नही आता.

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


पप्पू: पापा मैं लव मैरिज करूँगा।

संता: हाँ तू लव मैरिज ही कर लेना, क्योंकि जैसी तेरी शक्ल है मुझे नहीं लगता मैं तेरी अरेंज मैरिज करवा पाउँगा।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

डॉक्टर ने संता को कहा- आपकी एक किडनी फ़ैल हो गयी है.

संता बहुत रोया , फिर आसूं पोंछते हुये बोला

कितने नंबर से?

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


पप्पू: पापा, आपने क्या सोच कर मम्मी से शादी की थी?

संता: तो अब तुम्हें भी इस बात की हैरानी होनी शुरू हो गयी है।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


टीचर (मिन्नी से): आज स्कूल में देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढ़ा है?

मिन्नी: सर आज मैं इतनी तेज दौड कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

संता: मेरे दादा जी पुनर्जन्म में विश्वास रखते थे!

बंता: आप यह कैसे कह सकते हैं?

संता: क्योंकि वह अपनी वसीयत में अपनी जायदाद अपने ही नाम छोड़ गए हैं!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


पप्पू (गप्पू से): मेरे पापा बहुत डरपोक है.

गप्पू : कैसे?

पप्पू : जब भी रोड क्रोस करते है तो मेरी ऊँगली पकड़ लेते है और कहते है की छोड़ना मत.

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀



बंता: यार संता, अगर हम मरने के बाद नरक में गए तो क्या करेंगे?

संता: क्या करेंगे मतलब?

बंता: मतलब हमें तो नरक के बारे में कुछ पता ही नहीं है।

संता: ओये यह जो शादी होती है न यह आदमी को नरक का अनुभव दिलाने के लिए ही होती है।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


संता: तू अगले जनम में क्या बनना चाहता है ?

 बंता: मैं अगले जनम में चूहा बनना चाहता हूं. 

संता: क्यों ! 

बंता: क्योंकि मेरी बीवी इस दुनिया में केवल चूहों से ही डरती है.

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


बंता: ओये संता, तू इतनी धूप में क्यों खड़ा है?

संता: कुछ नहीं यार, अंदर बहुत पसीना आ रहा था तो सोचा धूप में सुखा लेता हूँ।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


बंता: एक परेशानी है, मेरी बेटी जवान हो गई हैं क्या करूं?

संता: जवान हो गई है तो बॉर्डर पर भेज दो, सारे जवान वहीँ जाते हैं!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


बंता: आप क्या कर रहे हो?

संता: इस बेबी की आवाज़ रिकॉर्ड कर रहा हूँ!

बंता: वो क्यों?

संता: वो जब बड़ा हो जायेगा, उससे इसका मतलब पूछूँगा!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


गर्मी आ गई है अपना ख़याल रखना,

पानी ज्यादा पीना खाना कम खाना,

और सबसे ज़रूरी सिर को धूप से बचाना,

क्योकि भूसे में जल्दी आग लगती है.

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


पत्‍नी- क्‍यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्‍यों डालते हो 

पति- क्‍योंकि तुम्‍होर पिताजी ने कहा था मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


बंता: गजिनी में आमिर ने इतनी सौलेड बॉडी कैसे बनाई होगी?

संता: जब वो जिम से वापिस आता था तो 15 मिनट के बाद भूल जाता था और फिर वापिस जिम चला जाता था!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


संता अपने बेटे पप्पू के स्कूल गया। 

संता (पप्पू की टीचर से): मेरा बेटा पढाई में कैसा है?

टीचर: बस ये समझ लो कि आर्यभट्ट ने शून्य की खोज इसके लिए ही की थी।

संता: अरे आखिर बेटा किसका है!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


Time pass jokes letest 

Hindi jokes letest

Hindi shayari SMS

Bewafa shayari latest


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया