Letest love Shayari|हिंदी लव शायरी

उसकी झील सी आंखों में डूब जाने का दिल करता है,
उसके प्यार में तबाह होने का दिल करता है,
कदम वहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसकी तो मोहब्बत में मिट जाने का दिल करता है। 
 
🌺💞🌺🌺💞🌺🌺💞💞

इश्क करना आसान नही होता है,
इसको पा लेना ही इसका काम नही होता है,
इश्क का इम्तेहान तो इंतेज़ार होता है,
और जब होता है तो नाम बदनाम होता है।
 
🍂🌹🍂🌹🍂🌹🍂🌹

तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खत्म हो मेरी हर शाम,
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाये,
के मेरी हर सांस पर हो सिर्फ तेरा नाम।
 
☘️❤❤💞☘️❤❤☘️☘️

बदलना नहीं होता है मौसम की तरह,
 हर इक रुत में तेरा इंतजार करते हैं।
ना समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें हम इतना प्यार करते 
 
ll🌺🌺✨🌺🌺🌺✨

मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो
पर ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है …
लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते
जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है..
 
🍂🍂💞🍂💞🍂❣️🍂❣️

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा ,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में ,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा
 
☘️☘️💞💞☘️💞☘️❣️
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते ,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते ,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते
 
🌼✨✨✨✨✨✨✨

जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूब
मौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहना
इतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर में
दूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना !
🍂🍂❣️🍂🌺🍂❣️🍂

मेरी नजरों की तरफ देख जमानें पे न जा ,
इक नजर फेर ले, जीने की इजाजत दे दे,
रुठ ने वाले वो पहली सी मोहब्बत दे दे ,
इश्क मासुम है, इल्जाम लगाने पे न जा….
 💜☘️💜☘️💜☘️💜☘️💜
अकेले हम बूँद हैं, मिल जाएं तो सागर हैं
अकेले हम धागा हैं, मिल जाएं तो चादर हैं
अकेले हम कागज हैं, मिल जाए तो किताब है
 
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🍫🌺

मुझसे नफरत करके भी खुश ना रह पाओगे,
मुझसे दूर जाकर भी पास ही पाओगे ,
प्यार में दिमाग पर नहीं दिल पर ऐतबार करके देखिये ,
अपने आप को रोम – रोम में बसा पाएँगे।
 
💦💦🌷💦💦🌷💦🌷

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो ,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो ,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो ,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
 
🌹🌹💞🌹🌹🌹🌺💞


Hindi shayari
Hindi romantic shayari
Hindi Urdu shayari
Love shayari
Sad shayari
Bewafa shayari
Attitude shayari
Facebook shayari 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया