Hindi Love shayari 2023 |हिंदी लव शायरी

फादर्स डे की शुभकामनाएं!
मुझे मोहब्बत हैं अपने हाथ की सब उँगलियों से न जाने किसको पकड़कर बाबा ने मुझे चलना सिखाया होगा…
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


जाने क्या ज़माना हमसे चाहता हैं !
हर कोई हमें आज़माना चाहता हैं !!
जाने क्या हैं हमारे चेहरे में !
हर कोई हमें हँसा के फिर रुलाना चाहता हैं !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


साथ गुजारे पल याद कर हस लेना
पर कभी मेरी याद आये तो रोना नही
लम्हे तो खैर आते और जाते रहेंगे
उन पलो की याद को मगर खोना नही
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


वो अब क्या ख़ाक आए हाए क़िस्मत में तरसना था, तुझे ऐ अब्र-ए-रहमत आज ही इतना बरसना था.
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


जो लोग एक तरफा प्यार करते है

अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते है !

नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ भी,

फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते है !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


बहकाता है, बहलाता है, भुलावे देता है... 
दिल भी कम्बख़्त क्या-क्या छलावे देता है
शुक्र है, दिमाग़ अब भी है अपना सही सलामत...
गुस्ताखियाँ करना भी चाहूं, तो बढ़कर रोक देता है
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


फादर्स डे की शुभकामनाएं! ऊपर से जितने सख्त हो, अन्दर से
हमे बहुत ही प्यार करते है हमारे
पिता...
इन्होने भी उतने ही त्याग किये है
हमारे भविष्य के लिए
जितना की माँ करती है.. आज सभी पिताओं
को हमारा नमन..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो
गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


ये बात और है कि मै गरीब हूँ मगर हमेशा…, ..
मुझको पैसे से ज्यादा तेरी कमी खली….
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


भगवान का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा... कुछ और नहीं बस मेरे पापा, आप हो।
फादर्स डे की शुभ कामनायें!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


लहू लोहान करने के इरादे था तीर चलाया उसने
अपने हुस्न का जहर मेरे ज़िस्म मे फैलाया उसने
छोड चुके थे उम्मीद उनको हमसफर बनाने की
बेवफाई का इलज़ाम दे के कब्र मे है सुलाया उसने
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


हैराँ हूँ दिल को रोऊँ कि पीटूँ जिगर को मैं
मक़्दूर हो तो साथ रखूँ नौहागर को मैं..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

हम से खुल जाओ ब-वक़्त-ए-मय-परस्ती एक दिन
वर्ना हम छेड़ेंगे रख कर उज़्र-ए-मस्ती एक दिन…
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


राज तो हमारा हर जगह पे है…।
पसंद करने वालों के “दिल” में ; और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…।।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


मेरे ज़ख्मो का इलज़ाम उनपर कभी लगाया ही नहीं…
कसूर तो अपना था जो बिना बताये ही उन्हें अपना मान बैठे..!!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


रियासते तो आती जाती रहती हे,
मगर बादशाही करना तो..
आज भी लोग हमसे सीखते हे ।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


कसूर नहीं इसमें कुछ भी उनका 
हमारी चाहत ही इतनी थी की उन्हें गुरूर आ गया
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


सर पे लिए थे इलज़ाम तेरा
दाग दमन पे भी कम न था
और भी गुनहगार हो गया हकीम
कसूर ए दिल्लगी में बेगुनाही के बाद
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


जो मज़हब की इबादत है, वो मतलब की इबादत है
करो इन्सान की ख़िदमत, यही रब की इबादत है !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम - ऐ - जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

Rede:- Hindi Love shayari 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया