नाडी में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत
नाडी में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत:घर लौटते समय नहाने उतरे थे, रेस्क्यू कर आज शवों को बाहर निकाला जाएगा
बालोतरा के निकटवर्ती सिवाना थाना क्षेत्र पादरली गांव वाकल माता मंदिर के पास स्थित नाड़ी में दो चचेरे भाई डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार शाम 7 बजे की है। घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार राहुल (8)पुत्र खीमाराम तथा पुखराज (7) चन्द्राराम जाति भील निवासी पादरली कल्ला अपने घर से बकरियां लेकर खेतों में बकरियां चराने गए थे। वहीं बकरियां चरा कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों चचेरे भाई नाड़ी में नहाने के लिए उतरे। इसी दौरान दोनों चचेरे भाई नाड़ी के अंदर डूबने से मौत हो गई। बकरियां घर पर पहुंच गई। पर दोनों भाई घर नहीं पहुंचने पर परिवार जन इधर-उधर ढूंढने निकले तो नाड़ी के समीप दोनों के चप्पल मिली। इस दौरान दोनों भाईयों की डूबने की बात सामने आई।
सिवाना तहसील दार हातिम खान ने बताया कि देर शाम दो बालक नाडी में डूबने की सूचना मिली थी। इसी दौरान मौके पर पहुंच रेस्क्यू टीम को बुलाया गया पर रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। वहीं सुबह जोधपुर से रेस्क्यू की टीम बुलाकर रेस्क्यू किया जाएगा। शवों को नदी से बाहर निकाला जाएगा।
टिप्पणियाँ