ट्रांसफार्मर बदलने पर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
ट्रांसफार्मर बदलने पर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन:बोले- वार्ड 33 और 34 में ट्रांसफार्मर से बराबर कनेक्शन किए जाए
बालोतरा- शहर के गांधीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात ट्रांसफार्मर बदलने गए डिस्कॉम के अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मोहल्ले के लोगों ने भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध किया। अधिकारियों ने इनसे अधिक समझाइश की। इस पर यह ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सहमत हुए।
ट्रांसफार्मर बदलने पर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन:बोले- वार्ड 33 और 34 में ट्रांसफार्मर से बराबर कनेक्शन किए जाए
बालोतरा31 मिनट पहले
und-color: white; font-family: LocalFont, -apple-system, BlinkMacSystemFont, "Segoe UI", Roboto, Oxygen-Sans, Ubuntu, Cantarell, "Helvetica Neue", sans-serif; font-size: 18px;">बालोतरा- शहर के गांधीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात ट्रांसफार्मर बदलने गए डिस्कॉम के अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मोहल्ले के लोगों ने भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध किया। अधिकारियों ने इनसे अधिक समझाइश की। इस पर यह ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सहमत हुए।
गांधीपुरा स्कूल संख्या 4 के बाहर दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। एक ट्रांसफार्मर वार्ड संख्या 33 वह दूसरा ट्रांसफार्मर वार्ड संख्या 34 के लिए लगा हुआ है। लोगों के अनुसार वार्ड संख्या 33 के ट्रांसफार्मर पर बहुत कम संख्या में विद्युत कनेक्शन है। जबकि दूसरे ट्रांसफार्मर पर करीब 400 कनेक्शन है। इससे उन्हें हर दिन अच्छा वोल्टेज नहीं मिलता है। वोल्टेज में अधिक उतार-चढ़ाव पर परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को लेकर रविवार रात वार्ड संख्या 34 का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। अब इस स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के बावजूद उन्हें पहले जितनी परेशानी उठानी पड़ेगी। इस पर दोनों ही ट्रांसफार्मर पर बराबर संख्या में विद्युत कनेक्शन किए जाए। ऐसा नहीं करने पर वे ट्रांसफार्मर नहीं लगाने देंगे।
इसकी जानकारी पर वार्ड संख्या 33 के पार्षद महावीर माली वह लोगों ने भी विरोध जताया। उन्होंने वार्ड के ट्रांसफार्मर पर दूसरे वार्ड के विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ने की मांग की। ट्रांसफार्मर कनेक्शन को लेकर दोनों ही वार्ड के लोग आपस में उलझ गए। डिस्कॉम कार्मिकों के सामने कड़ा रोष व्यक्त किया।
सहायक अभियंता एसके पाठक कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कछवाहा ने इनसे समझाइश की। लेकिन दोनों ही वार्ड के लोग सहमत नहीं हुए। अधिकारियों ने शीघ्र ही उच्च क्षमता का ट्रांसफर लगाने का आश्वासन दिया है। इससे की वोल्टेज समस्या को लेकर उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इस पर कुछ लोग सहमत हुए। इन्होंने ट्रांसफार्मर लगने की बात कही।
टिप्पणियाँ