Balotra News:ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़े:घर से बाजार रहे बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत, ट्रैक्टर ड्राइवर फरार
Balotra News
बालोतरा के असाडा गांव में गुरुवार को करीब 12.30 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल ट्रैक्टर को जसोल पुलिस ने जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह (52) पुत्र गुलाब सिंह निवासी असाडा अपने घर से बाजार में जा रहा था। इस दौरान करीब 12.30 बजे घर से निकलकर डेढ किलोमीटर दूर ही पहुंचा था कि तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार व्यक्ति के सर पर गंभीर चोट आ गई। वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत प्रभाव से निजी वाहन से बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जसोल थानाधिकारी डिंपल कवंर मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाया गया।
और पढ़ें ताजा खबरें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें