बिठूजा धाम में भादवा बीज पर मेले का आयोजन

 बिठूजा धाम में भादवा बीज पर मेले का आयोजन:बाबा रामसा पीर के दरबार में भक्तों ने लगाई धोक, सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना


बाबा दूज पर बिठूजा धाम में रविवार को भादवा बीज पर बड़े मेले का आयोजन हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा रामदेव जी के दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। बाबा दूज को लेकर अल सुबह 4 बजे से पैदल जातरुओं के जत्थे पहुंचने शुरू हो गए।

श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते व डीजे पर बजते भजनों पर झूमते थिरकते बाबा के दरबार पहुंचे। जहां घंटों कतार में खड़े रहकर श्रद्धालुओं ने बाबा रामसा पीर, डाली बाई, शिव दरबार सहित देवालयों में दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। मेले में युवतियों-महिलाओं ने हाट बाजार में जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चों ने झूला झूलने का


लुत्फ उठाया। मेले में दिन भर में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा।

"पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा, जसोल थानाधिकारी दीपसिंह सहित प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने मंदिर में दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। भादवा की बाबा दूज पर समीपवर्ती बिठूजाधाम में बड़े मेले का आयोजन हुआ। इस पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा रामसा पीर सहित अन्य देव प्रतिमाओं के दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामनाएं की। मेले को लेकर सुबह से ही बालोतरा सहित आस-पास के गांवों से हजारों श्रद्धालु पैदल जत्थे के रूप में जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे। पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर खुशहाली की मन्नत मांगी।


मंदिर अध्यक्ष भैरुलाल डागा ने बताया कि मंदिर में भादवा शुक्ल पक्ष की बाबा की दूज अवसर पर दिन भर श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। अल सुबह ब्रह्म मुहूर्त में क्षेत्र के बालोतरा, जसोल, पचपदरा, पारलू, कनाना, सराना, किटनोद, आसोतरा सहित आस-पास के गांवों व कस्बों के सैकड़ों की तादाद में पैदल जातरू हाथों में पच रंगी ध्वजा पताका लिए बिठूजाधाम आकर बाबा रामसापीर को आदम कद प्रतिमा के दर्शन पूजन कर महाआरती में भाग लिया।"



बिठूजा धाम में भादवा बीज पर मेले का आयोजन:बाबा रामसा पीर के दरबार में भक्तों ने लगाई धोक, सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना


बालोतरा36 मिनट पहले


बाबा दूज पर बिठूजा धाम में रविवार को भादवा बीज पर बड़े मेले का आयोजन हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा रामदेव जी के दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। बाबा दूज को लेकर अल सुबह 4 बजे से पैदल जातरुओं के जत्थे पहुंचने शुरू हो गए।



श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते व डीजे पर बजते भजनों पर झूमते थिरकते बाबा के दरबार पहुंचे। जहां घंटों कतार में खड़े रहकर श्रद्धालुओं ने बाबा रामसा पीर, डाली बाई, शिव दरबार सहित देवालयों में दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। मेले में युवतियों-महिलाओं ने हाट बाजार में जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चों ने झूला झूलने का लुत्फ उठाया। मेले में दिन भर में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा।

पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा, जसोल थानाधिकारी दीपसिंह सहित प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने मंदिर में दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। भादवा की बाबा दूज पर समीपवर्ती बिठूजाधाम में बड़े मेले का आयोजन हुआ। इस पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा रामसा पीर सहित अन्य देव प्रतिमाओं के दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामनाएं की। मेले को लेकर सुबह से ही बालोतरा सहित आस-पास के गांवों से हजारों श्रद्धालु पैदल जत्थे के रूप में जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे। पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर खुशहाली की मन्नत मांगी।


मंदिर अध्यक्ष भैरुलाल डागा ने बताया कि मंदिर में भादवा शुक्ल पक्ष की बाबा की दूज अवसर पर दिन भर श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। अल सुबह ब्रह्म मुहूर्त में क्षेत्र के बालोतरा, जसोल, पचपदरा, पारलू, कनाना, सराना, किटनोद, आसोतरा सहित आस-पास के गांवों व कस्बों के सैकड़ों की तादाद में पैदल जातरू हाथों में पच रंगी ध्वजा पताका लिए बिठूजाधाम आकर बाबा रामसापीर को आदम कद प्रतिमा के दर्शन पूजन कर महाआरती में भाग लिया।

वहीं महाआरती व ध्वजारोहण के साथ मेले का आगाज किया। सूर्य की प्रथम किरण के साथ ही रामदेव जी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत से अभिषेक के साथ नवीन वस्त्राभूषण पहनाकर गुलाब चमेली के सुगंधित फूलों से श्रृंगार किया गया। वहीं मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की।.मेला आयोजन में सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मदरुपाराम चौधरी, राणाराम मेघवाल, कुंपाराम पंवार, सरपंच किशनाराम देवासी, मंगलसिह देवड़ा, कानसिंह भायल, पुखराज माली, हनुमान प्रजापत, सांवलाराम पालीवाल, राणाराम देवासी, वचनाराम माजीराणा, इंद्रसिंह देवड़ा, महेंद्रसिंह राजपुरोहित, सूजाराम टांक, भीमेश नामा, दूदाराम माली, संदीप डागा, शंकरराम चौधरी, करनाराम सुथार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Balotra News 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बालोतरा में लूनी नदी में डूबे दो युवक:4 घंटे बाद दोनों शव मिले, नहाते समय झाड़ियों में फंस गया पांव

Balotra:मूंगड़ा में युवक की हत्या का मामला:4 दिन बाद शव उठाने पर बनी सहमति, आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे परिजन

बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सेड़वा में सबसे ज्यादा बारिश, बारिश का अलर्ट जारी