25 जून को विप्र महाकुंभ:विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता
25 जून को विप्र महाकुंभ:विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता
हादसा रात 10:30 बजे हुआ। पिकअप में सवार लोग किसी काम से सिवाना गए हुए थे। वापस लौटते वक्त सिवाना समदड़ी हाईवे पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राह चलते लोगों ने निजी वाहन से घायलों को बालोतरा के राजकीय अस्पताल लाया गया। बालोतरा हॉस्पिटल में तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद तीनों की हालत गंभीर होने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया गया। हादसे मे छगन सिंह (30) पुत्र गिरधर सिंह निवासी मेली, जेठाराम (40) पुत्र मोगा निवासी मेली, सोनाराम (50) लवाराम निवासी मेली घायल हो गए। हादसे कि सूचना मिलते ही सिवाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से साइड में करवाया गया।
टिप्पणियाँ