25 जून को विप्र महाकुंभ:विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

25 जून को विप्र महाकुंभ:विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता


बालोतरा के निकटवर्ती सिवाना समदड़ी हाईवे पर शुक्रवार को देर रात पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। वहीं पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसा रात 10:30 बजे हुआ। पिकअप में सवार लोग किसी काम से सिवाना गए हुए थे। वापस लौटते वक्त सिवाना समदड़ी हाईवे पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राह चलते लोगों ने निजी वाहन से घायलों को बालोतरा के राजकीय अस्पताल लाया गया। बालोतरा हॉस्पिटल में तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद तीनों की हालत गंभीर होने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया गया। हादसे मे छगन सिंह (30) पुत्र गिरधर सिंह निवासी मेली, जेठाराम (40) पुत्र मोगा निवासी मेली, सोनाराम (50) लवाराम निवासी मेली घायल हो गए। हादसे कि सूचना मिलते ही सिवाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से साइड में करवाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया