Barmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Barmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Rajsthan Barmer:बाड़मेर में इनामी बदमाश का एनकाउंटर:पीछा कर रही पुलिस पर की फायरिंग; जवाबी गोलीबारी में तस्करों के लगी गोली

बाड़मेर में इनामी बदमाश का एनकाउंटर:पीछा कर रही पुलिस पर की फायरिंग; जवाबी गोलीबारी में तस्करों के लगी गोली


पीछा कर रही पुलिस पर दो तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई। दूसरा तस्कर गंभीर घायल हो गया। मामला बाड़मेर जिले के गिडा इलाके के चीबी गांव का शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे का है। एनकाउंटर में जोधपुर ग्रामीण पुलिस, बाड़मेर और डीएसटी टीम शामिल थी। जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक जोधपुर डीएसटी को सूचना मिली थी कि 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश कौशलाराम जाट और 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओमप्रकाश जाट बाड़मेर में छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस टीम ने गिड़ा इलाके में दोपहर दबिश दी। बदमाश वहां से गाड़ी लेकर भागे। इस दौरान तस्करों की गाड़ी धोरों में फंस गई।

तस्करों ने चीबी गांव में पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस ने जवाब कार्रवाई की। इससे दोनों तस्करों को गोली लगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश के दो-तीन गोली लगी। वहीं कौशलाराम के एक ही गोली लगी।

पुलिस दोनों तस्करों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में ले गई, जहां ओमप्रकाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कौशलाराम को प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर रेफर कर दिया।

नाहटा हॉस्पिटल पुलिस छावनी तब्दील, पुलिस के अधिकारी पहुंचे घटना स्थल।


नाहटा हॉस्पिटल पुलिस छावनी में तब्दील
घटना की जानकारी मिलने पर नाहटा हॉस्पिटल के बाहर भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि 25 हजार के इनामी बदमाश ओम प्रकाश और 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश कौशलाराम का एनकाउंटर किया गया है। दोनों जोधपुर और बाड़मेर के डोडा तस्कर थे।


बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक जोधपुर डीएसटी की टीम ने कार्रवाई की है। दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। कितने राउंड फायर हुए, अभी बता पाना मुश्किल है।


ओमप्रकाश मुंबई पुलिस कस्टडी से भागा था
करीब ढाई महीने पहले अवैध डोडा-पोस्त से भरी 3 स्कार्पियो और अवैध हथियारों के साथ बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसमें से एक मोस्ट वांटेड आरोपी ओमप्रकाश शामिल था। ओमप्रकाश को उसके सहयोगी मुंबई पुलिस की हिरासत से भगाकर ले गए थे।

सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत:RLP की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो कार से भिड़ी, 10 घायल

सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत:RLP की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो कार से भिड़ी, 10 घायल


RLP की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो सामने से आ रही कार से जा भिड़ी। कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। 8 कार्यकर्ताओं सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हादसा बाड़मेर स्थित नेशनल हाईवे-68 पर शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ।

मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई
बालोतरा एएसपी सीताराम खोजा ने बताया- एक कार गुजरात से बाड़मेर की तरफ नेशनल हाईवे 68 पर जा रही थी। इसमें गुजरात के कुछ लोग सवार थे। स्कार्पियों बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ जा रही थी। मांगता गांव के पास ओवरटेक करने के दौरान स्कार्पियों सामने से आ रही कार से भिड़ गई। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार 2 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। कार में कुल 5 लोग सवार थे। स्कॉर्पियो में कुल 8 कार्यकर्ता सवार थे। सभी घायल हो गए हैं।
गाड़ियों की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण थी। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया
घटना की जानकारी मिलने पर धोरीमन्ना थाने के एएसआई लाखाराम व बालोतरा एएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस व प्राइवेट गाड़ी की मदद से सभी को धोरीमन्ना हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दस गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।

रैली में शामिल होने जा रहे थे
बालोतरा एएसपी सीताराम खोजा ने बताया- ब्लैक स्कार्पियों व कार के बीच टक्कर हुई है। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि RLP की रैली में शामिल होने स्कॉर्पियो से 8 कार्यकर्ता जा रहे थे।

यह हुए घायल

स्कॉर्पियो सवार रामाराम पुत्र रेखाराम, भैराराम पुत्र लाभूराम, जोगाराम पुत्र अर्जुनराम, दुर्गाराम पुत्र भैराराम झाख मौखाब, अशोक पुत्र हीराराम, मनोहर पुत्र चिमाराम और दौलतराम पुत्र लाधुराम घायल हुए हैं। सभी को बाड़मेर के आसपास के रहने वाले हैंष। वहीं, कार में सवार उदय पुत्र रमेश भाई निवासी मेहसाणा गुजरात, हिमानशु पु देवेंद्र भाई निवासी मेहसाणा गुजरात और प्रशांत कुमार पु कमलेश निवासी बी-121 फेस-2 नई दिल्ली इन तीनों को सांचोर रेफर कर दिया गया है।

और पढ़ें ताजा खबरें 

Barmer news:राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित 

25 जून को विप्र महाकुंभ:विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

25 जून को विप्र महाकुंभ:विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

25 जून को विप्र महाकुंभ:विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता


बालोतरा के निकटवर्ती सिवाना समदड़ी हाईवे पर शुक्रवार को देर रात पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। वहीं पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसा रात 10:30 बजे हुआ। पिकअप में सवार लोग किसी काम से सिवाना गए हुए थे। वापस लौटते वक्त सिवाना समदड़ी हाईवे पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राह चलते लोगों ने निजी वाहन से घायलों को बालोतरा के राजकीय अस्पताल लाया गया। बालोतरा हॉस्पिटल में तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद तीनों की हालत गंभीर होने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया गया। हादसे मे छगन सिंह (30) पुत्र गिरधर सिंह निवासी मेली, जेठाराम (40) पुत्र मोगा निवासी मेली, सोनाराम (50) लवाराम निवासी मेली घायल हो गए। हादसे कि सूचना मिलते ही सिवाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से साइड में करवाया गया।

Barmer news:राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

पंवार प्रदेश प्रवक्ता बने:राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित 

श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार गुरुवार को किया गया।

श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार गुरुवार को किया गया। जिलाध्यक्ष गोरधन सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रदेश युवा कार्यकारिणी का गठन करते हुए बाड़मेर से बादल सिंह दईया को जोधपुर संभाग अध्यक्ष एवं स्वरूप सिंह पंवार को राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने आज के समय में टोबेको फ्री यूथ कैंपेन की प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा करते हुए टोबेको फ्री यूथ कैंपेन का पोस्टर विमोचन किया। तथा युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रहने का सन्देश दिया।

Pap

उन्होंने बताया कि तंबाकू के प्रयोग से युवा मानसिक तनाव के साथ ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। जिला कलेक्टर ने तंबाकू मुक्त विद्यालय गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नशा मुक्ति केन्द्र का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने, नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने, विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद को बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। सभी विद्यालयों में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के मापदंडों को प्रभावी रूप में लागू करने को कहा। इस अवसर पर एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रेम चन्द दीपन की ओर से टोबेको फ्री यूथ कैंपेन की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर विद्यार्थियों की ओर से भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य स्तर पर श्रेष्ठ 03 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला रसद अधिकारी कंवराराम समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Dainik Bhaskar Barmer:थानों पर लिखी पंज लाइन बदल देनी चाहिए

थानों पर लिखी पंज लाइन बदल देनी चाहिए:CM के हिंदूत्व बयान पर पलटवार, पूनिया बोले-तुष्टिकरण-धर्मनिरपेक्षता के नाम RSS-BJP को कलंकित कर रहे है

सतीश पूनिया ने तूफान प्रभावित इलाको का ले रहे जायजा। मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर आरोप लगाए है।


बिपरजॉय तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए उप प्रतिपक्ष नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बाड़मेर एक दिवसीय दौर पर है। सतीश पूनिया ने मीडिया बातचीत में सीएम अशोक गहलोत के हिंदुत्व के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि तुष्टिकरण, धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कलंकित कर रहे है राजस्थान की जनता से अच्छे से समझती है। वहीं बीकानेर खाजुवाला दलित रेप व मर्डर पर प्रतिक्रिया देते हुए कि इतिहास की सबसे कानून व्यवस्था की नजर में सबसे कमजोर सरकार अशोक गहलोत की है। पुलिस थानों पर लिखी पंच लाइन को बदल देना चाहिए। पूनिया ने कहा कि आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास यह पंच लाइन सरकार पर सार्थक हो रही है।

सुबह बाड़मेर पहुंचने पर सतीश पूनिया ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने किया स्वागत।

दरअसल, बिपरजॉय तूफानी बरसात में चौहटन, सेड़वा, धनाऊ और धोरीमन्ना इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। लोगों को शिफ्ट भी किया गया था। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने हवाई सर्वे कर लोगों से मुलाकात की थी। इसके बाद सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। अब बीजेपी के उपप्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी इन इलाको का सर्वे कर हालातों का जायजा ले रहे है। सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि तूफान से पहले एहतियात के तौर पर कोई बंदोबस्त नहीं किया है। तूफान को लेकर राजस्थान की सरकार पूरी तरह फेल रही है। वहीं मीडिया से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार किया।
सतीश पूनिया अपने एक दिवसीय दौरे पर है। तूफान प्रभावित बाड़मेर, सांचौर इलाकें का दौरा करेंगे।


पूनिया ने कहा- तुष्टिकरण और धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कंलकित कर रहे


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हिंदुंत्व के बयान पर उप प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बयान में कोई दम नही है लेकिन अशोक गहलोत को यह जवाव देना पड़ेगा कि राजस्थान में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा क्यूं है, कन्हैयाला की गर्दन क्यूं कटी, रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध क्यूं लगा। हिंदू नवर्ष पर धारा 144 क्यूं लगी। करौली, जोधपुर की घटनाओं का जिम्मेदार कौन है। इसलिए केवल तुष्टिकरण और धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कंलकित करना यह सियासत राजस्थान की जनता अच्छे से समझती है और अशोक के ट्रेप में नहीं आएगी।


सतीश पूनिया ने सर्किट हाउस में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।

थानों पर लिखी पंज लाइन बदल देनी चाहिए:CM के हिंदूत्व बयान पर पलटवार, पूनिया बोले-तुष्टिकरण-धर्मनिरपेक्षता के नाम RSS-BJP को कलंकित कर रहे है


बाड़मेर14 मिनट पहले

सतीश पूनिया ने तूफान प्रभावित इलाको का ले रहे जायजा। मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर आरोप लगाए है। - Dainik Bhaskar

सतीश पूनिया ने तूफान प्रभावित इलाको का ले रहे जायजा। मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर आरोप लगाए है।

बिपरजॉय तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए उप प्रतिपक्ष नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बाड़मेर एक दिवसीय दौर पर है। सतीश पूनिया ने मीडिया बातचीत में सीएम अशोक गहलोत के हिंदुत्व के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि तुष्टिकरण, धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कलंकित कर रहे है राजस्थान की जनता से अच्छे से समझती है। वहीं बीकानेर खाजुवाला दलित रेप व मर्डर पर प्रतिक्रिया देते हुए कि इतिहास की सबसे कानून व्यवस्था की नजर में सबसे कमजोर सरकार अशोक गहलोत की है। पुलिस थानों पर लिखी पंच लाइन को बदल देना चाहिए। पूनिया ने कहा कि आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास यह पंच लाइन सरकार पर सार्थक हो रही है।



सुबह बाड़मेर पहुंचने पर सतीश पूनिया ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने किया स्वागत।

सुबह बाड़मेर पहुंचने पर सतीश पूनिया ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने किया स्वागत।

दरअसल, बिपरजॉय तूफानी बरसात में चौहटन, सेड़वा, धनाऊ और धोरीमन्ना इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। लोगों को शिफ्ट भी किया गया था। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने हवाई सर्वे कर लोगों से मुलाकात की थी। इसके बाद सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। अब बीजेपी के उपप्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी इन इलाको का सर्वे कर हालातों का जायजा ले रहे है। सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि तूफान से पहले एहतियात के तौर पर कोई बंदोबस्त नहीं किया है। तूफान को लेकर राजस्थान की सरकार पूरी तरह फेल रही है। वहीं मीडिया से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार किया।


सतीश पूनिया अपने एक दिवसीय दौरे पर है। तूफान प्रभावित बाड़मेर, सांचौर इलाकें का दौरा करेंगे।

सतीश पूनिया अपने एक दिवसीय दौरे पर है। तूफान प्रभावित बाड़मेर, सांचौर इलाकें का दौरा करेंगे।

पूनिया ने कहा- तुष्टिकरण और धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कंलकित कर रहे


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हिंदुंत्व के बयान पर उप प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बयान में कोई दम नही है लेकिन अशोक गहलोत को यह जवाव देना पड़ेगा कि राजस्थान में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा क्यूं है, कन्हैयाला की गर्दन क्यूं कटी, रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध क्यूं लगा। हिंदू नवर्ष पर धारा 144 क्यूं लगी। करौली, जोधपुर की घटनाओं का जिम्मेदार कौन है। इसलिए केवल तुष्टिकरण और धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कंलकित करना यह सियासत राजस्थान की जनता अच्छे से समझती है और अशोक के ट्रेप में नहीं आएगी।


सतीश पूनिया ने सर्किट हाउस में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।

सतीश पूनिया ने सर्किट हाउस में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।

दलित रेप पर सतीश पूनिया ने कहा- इतिहास की सबसे कानून व्यवस्था की नजर में कमजोर सरकार


पूनिया ने कहा- खाजुवाला में दलित रेप व मर्डर को इतिहास की सबसे कानून व्यवस्था की नजर से सबसे कमजोर सरकार कोई है तो अशोक गहलोत की सरकार है। दुर्भाग्य से कांग्रेस प्रदेश में ऐसा कोई काबिल व्यक्ति नहीं है कि राजस्थान का गृह मंत्री होता है। आज भी अशोक गहलोत के पास है। उनको लोगों की अस्मत और जिंदगी की सुरक्षा से पहले अपनी कुर्सी की फिक्र है। मुख्यमंत्री क्या इस बात का जवाब देगे की नेशनल क्राइम ब्यूरो का आंकड़ा कहता है 6 हजार रेप व मर्डर हर साल हो रही है। 9 लाख से ऊपर मुकदमें दर्ज क्यूं हुए। इसका जवाब क्या अशोक गहलोत के पास है।


सतीश पूनिया ने कहा- थानों पर लिखी पंज को लाइन को बदल देना चाहिए


पूनिया ने कहा कि खाजूवाला की जो घटना हुई है वो इसलिए हुई है लोगों और अपराधियों में कानून का भय खत्म हो गया। पुलिस का भय खत्म हो गया। पुलिसिंग कमजोर हो गई है। इसके कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद है। पुलिस थाने के बाहर लिखी पंच लाइन को बदल को दिया जाए। अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास मुझे लगता है कि आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास। यह पंच लाइन सरकार पर सार्थक होती है।


पूनिया ने कहा- फास्ट ट्रैक में मुकदमे चलाकर आरोपियों को फांसी दिलाए


पूनिया ने कहा कि रेप करने वाले मुख्य आरोपी की थानेदार और थाने में फोटू है। बाकी कुछ बचता भी नहीं है। इसलिए इसमें जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई हो, इस तरीके का अपराध फिर से नहीं हो। फास्ट ट्रैक में मुकदमें चले और फांसी हो। जो भी दोषी से वह बचना नहीं चाहिए। सरकार को किसी नतीजे पर पहुंचकर इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए रोकने का काम करना चाहिए।


जयपुर प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि मेरा पहले से यूपी में प्रोग्राम तय था


बीजेपी एकजुटता के सवाल पर पूनिया ने कहा कि बीजेपी पूरी तरीके से एकजुट है। यह फिक्र तो कांग्रेस को होनी चाहिए। जिनका झगड़ा जयपुर से लेकर बाड़मेर डिवाइडेड रूप में दिखाई दे रहा है। बीजेपी संसदीय दल से बंधी है और हमारा आलाकमान भी उतना ही मजबूत है। वो जो निर्देश देगा सब लोग मिलकर पालना करेंगे। जयपुर में प्रदर्शन में सतीश पूनिया और वसुंधरा के शामिल नहीं होने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि मेरे यूपी में पहले से तय कार्यक्रम थे। वसुधरा राजे भी प्रोग्राम में थे। बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर नेता सभी एकजुट है।


पूनिया ने कहा किरोड़ी मीणा के आरोपों की सरकार को जांच करवाना चाहिए


सांसद किरोडी लाल मीणा के सरकार के आरोपों पर पूनिया ने कहा कि मीणा जो सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है। उस पर सरकार को निष्पक्षता से जांच करवानी चाहिए। ताकि लोगों को भरोसा हो जाए कि अशोक गहलोत ने जीरो ट्रायलेंस की बात थी। लेकिन सबूत तो वहां के अध्यापकों ने दिए थे हमे काम करने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। राजस्थान के 78 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उनको काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। आज राजस्थान पूरे देश का भ्रष्ट राज्य है। यह मैं नहीं कह रहा हूं, ट्रांसफेरसी और करप्शन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कह रही है।


और खबर पढ़े


15 दिवसीय आवासीय वेद कर्मकाण्ड शिविर संपन्न

15 दिवसीय आवासीय वेद कर्मकाण्ड शिविर संपन्न


शहर के रातानाडा स्थित महालक्ष्मी माता मंदिर में चल रहे 15 दिवसीय आवासीय वेद कर्मकांड शिविर का समापन बुधवार को हुआ। वेदाध्ययन समिति अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बताया कि शिविर में श्रीमाली समाज के आचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा, महेश दवे, हेमंत दवे, डॉ. महेशचंद्र दवे, भूपेंद्र दवे ने शिविरार्थियों को वेद पाठ का प्रशिक्षण दिया।
वेदाध्ययन समिति के संयोजक अनिल दवे ने बताया कि शिविर में संध्या, ज्योतिष, पंचांग, रूद्री, दुर्गा सप्तशती आदि वेद पाठ का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वैदिक शिविर के दौरान शिविरार्थियों को दंडी स्वामी अनिरूदानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।

शिविर प्रभारी दिवाकर दवे ने बताया कि समापन समारोह के आयोजन में संत सियाराम महाराज, श्रीमाली समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दवे, पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल दवे, किशोर कुमार शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष अनुराधा व्यास का सानिध्य प्राप्त हुआ। मंचासीन अतिथियों ने माता महालक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं शिविरार्थियों ने भद्रसूक्त का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयोजन में ओमप्रकाश दवे, नारायणलाल व्यास, अरविंद दवे, मनोहरलाल शर्मा, भूरचंद दवे, महेंद्र अवस्थी, नंदकिशोर व्यास, संतोष दवे, सम्पत व्यास, नरेंद्र दवे कालू, विनोद दवे, भरत दवे, हरीश अवस्थी,कल्पेश अवस्थी, विकास दवे, कपिल दवे, मोहित दवे आदि मौजूद रहे।

और भी पड़े 

Balotra:दुर्गा वाहिनी का महिला सशक्तिकरण शिविर

दुर्गा वाहिनी का महिला सशक्तिकरण शिविर:300 से ज्यादा बालिकाओं, महिलाओं ने लिया हिस्सा, आत्म रक्षा के गुर सिखाए


बालोतरा में खेड़ रोड़ नवकार स्कूल में चल रहे दुर्गा वाहिनी के बैनर तले महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न गली मोहल्ले की 300 बालिकाओं और महिलाओ में बुधवार को जारूकता ,वीरता, पराक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच की बालिकाएं और महिलाएं वर्ग में शामिल हुई है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला समरसता प्रमुख निर्मल लुंकड़ के संयोजन में प्रार्थना सभा से इसकी शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्य शिक्षका पूर्णिमा लोहिया, सह शिक्षिका सोनल गॉड और अन्य 10 शिक्षिकाओं ने व्ययाम, योग, खेल, दौड़, आसन, सूर्य नमस्कार, कराटे, आसन समेत कई तरह के आत्म रक्षा के गुर सिखाए। 


विहिप जिला प्रचार प्रमुख दौलत आर प्रजापत ने बताया कि वर्ग के दौरान मंगलवार को राष्ट्र सेविका समिति प्रांत बौद्धिक प्रमुख प्रमिता अरोड़ा ने बालिकाओं और महिलाओं को नैतिकता और आदर्श जीवन जीने को लेकर कहा। उन्होंने कहा कि भौतिकता के युग को छोड़ कर भारत के वीर पुरुष, महान पुरुष के आदर्श जीवन को अपने दैनिक जीवन मे उतारे। भारत को ऋषि मुनियों की भूमि और वीर नारियों की भूमि के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल मे भारत में गुरुकुल और वेद विज्ञान चलता था।

वर्ग प्रबंधक रेणु राजपुरोहित ने कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए छात्रों का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास और नैतिक मूल्यों के साथ साथ संस्कृति ज्ञान जीवन कौशल से सम्बंधित संपूर्ण शिक्षा होती थी। इस दौरान नीतू बाहेती, अर्चना मालाणी, रेणु राजपुरोहित, रुचिका श्रीमाली, ललिता सिंघल, पूजा प्रजापत, जया हेमा वैष्णव, संजना गोयल समेत अन्य शिक्षिकाओं ने अभ्यास करवाया।

और पढ़ें 

एमबीआर कॉलेज में इग्नू में प्रवेश प्रकिया

एमबीआर कॉलेज में इग्नू में प्रवेश प्रकिया:विभिन्न कोर्स के लिए 30 जून तक 

कर सकते है आवेदन 


शहर के एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जुलाई 2023 की सभी डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में नवीन प्रवेश व पुनः पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून की गई है।

समन्वयक संजय जैन ने बताया कि नियमित अध्ययन करने में असमर्थ विद्यार्थी विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएं इग्नू की ओर से संचालित दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में अब 30 जून तक प्रवेश ले सकते जाएंगे।


फरसाराम सराणा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी विद्यार्थियों स्नातक कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में केवल पंजीयन शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं, उनके लिए पाठ्यक्रम निशुल्क हैं। वहीं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए राजस्थान सरकार ने बालिका दूरस्थ शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत जुलाई 2023 में इग्नू की ओर से संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर फीस के पुनर्भरण की व्यवस्था की गई हैं। सराणा ने बताया कि इग्नू की ओर से 275 सर्टिफिकेट, डिग्री डिप्लोमा कराए जाएंगे।

तालाब में डूबा युवक, टीमें कर रही रेस्क्यू

तालाब में डूबा युवक, टीमें कर रही रेस्क्यू:स्नान करने के लिए पहुंचा था तालाब, बीते 3 घंटे से गोताखोर एनडीआरएफ टीमें जुटी 

एनडीआरएफ की टीम कर रही है युवक की तलाश।



बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना इलाके राखी गांव में युवक स्नान करने के तालाब में उतरा और डूब गया। आसपास के लोगों ने डूबता देख प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ की टीमें युवक की तालाब में तलाश करने के लिए रेस्क्यू कर रही है। लेकिन बीते 3 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं लग पाया है।
स्थानीय गोताखोर युवक की कर रहे है तलाश।
तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा के मुताबिक राखी निवासी शेराराम पुत्र वीरमाराम राखी गांव के गवाई तालाब में स्नान करने के लिए गया। पानी ज्यादा होने के कारण पानी में डूब गया। आसपास खड़े लोगों ने युवक को डूबता देखकर पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखारों को तालाब के अंदर उतारा गया। करीब एक घंटे में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ टीम नाव से ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं स्थानीय गोताखोर रस्सियों के सहारे युवक को ढूंढ रही है। समदड़ी इलाके के रुक-रुक बारिश होने की वजह से युवक को ढूंढने में टीमें सफल नहीं हो पा रही है।

लोगों की भारी भीड़ हुई जमा

युवक के गवाई तालाब में डूबने की सूचना मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और आरएएसी लोगों को तालाब से हटवा गया। वहीं पुलिस व आरएएसी को तालाब व आबादी से निकलने वाली लूणी नदी पर तैनात किया है।

यह अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे मौके पर

मौके पर समदड़ी तहसीलदार हनंवत सिंह देवड़ा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग, राखी सरपंच जगाराम मेघवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह चौहान, RI भूपेश दवे, जितेंद्र माली, सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

और पढ़ें 





बालोतरा में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी

बालोतरा में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी:रविवार सुबह तक चला बारिश का दौर, मेले बांध में 10 फीट तक भरा पानी


सुबह बारिश बंद होने पर मोटर लगाकर पानी की निकासी की गई

बिपरजॉय तूफान की बालोतरा में एंट्री होने के साथ लगातार मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। बालोतरा के जसोल, मेवानगर, समदड़ी, सिवाना पादरू सहीत बालोतरा शहर में लगातार बारिश से गांवों में नदियां बहने लगी। वहीं, नीचले इलाके पानी से जलमग्न हो गए है। 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। बिफरजॉय तूफान की बाड़मेर में एंट्री के साथ बालोतरा में शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। शहर के निचले इलाके में नेहरू कॉलोनी, शास्त्री चौक, गोर का चौक सहित विभिन्न इलाकों में पानी का भराव हो गया, जिससे बाढ़ जैसी हालत हो गई।
बारिश के बाद अस्पताल परिसर में पानी भर गया

वहीं नेहरू कॉलोनी में घरों के अंदर पानी चला गया। वहीं देर रात से ही उपखंड अधिकारी जल स्त्रोत कम करने को लेकर कमान संभाल रखे हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह तक 120 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। वहीं बालोतरा के पास सिवाना उपखंड के मेले बांध में देर रात हुई बारिश के बाद 10 फीट तक पानी आ गया है।
क्षेत्र में बारिश के चलते जलभराव हो गया। जिसमें सड़कें डूब गईं


वहीं सुबह बारिश रुकने के बाद प्रशासन की ओर से पंप लगाकर पानी की निकासी की गई।
बारिश से एक बार फिर नाहटा अस्पताल में पानी भर गया

नाहटा जिला अस्पताल में भी पानी भरा

तकरीबन 3 घंटे चली बरसात के अंदर नाटक जिला अस्पताल में भी एक 1 फिट पानी का भराव हो गया था। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हो तुरंत प्रभाव से पंप के माध्यम से बरसाती पानी को अस्पताल से बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ कर दिया था। वहीं बालोतरा के निकटवर्ती समदड़ी अस्पताल में भी वार्ड के अंदर पानी का भरा हो गया था।
देर रात सड़क पर गिरे पेड़ों को जेसीबी की मदद से हटाया गया

उपखंड अधिकारी देर रात तक अलर्ट

उपखंड अधिकारी विवेक व्यास सहित आपदा प्रबंधक टीम देर रात तक चले इलाकों का निरीक्षण करते हुए तुरंत प्रभाव से पंप के माध्यम से पानी निकासी का कार्य प्रारंभ कर दिया था वही नगर परिषद आयुक्त तथा सभापति अपने घर के अंदर सो रहे थे और उपखंड अधिकारी अपनी तत्परता दिखाते हुए कार्य कर रहे थे।