RLP का हल्ला बोल, बजरी ठेके को निरस्त करें सरकार:सांसद बेनीवाल का जगह-जगह स्वागत, रैली में केंद्र व राजस्थान पर साधा निशाना
RLP का हल्ला बोल, बजरी ठेके को निरस्त करें सरकार:सांसद बेनीवाल का जगह-जगह स्वागत, रैली में केंद्र व राजस्थान पर साधा निशाना
बीएनसी सर्किल पर फूलों की बाारिश कर किया स्वा |
दरअसल, आरएलपी बजरी माफिया, टोल फ्री राजस्थान सहित विभिन्न मुददों को लेकर राजस्थान भर में प्रदर्शन व हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही है। शनिवार को बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में आरएलपी ने हल्ला बोल रैली का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी ने अब तक बीस दिनों में डूगरपुर, रिया, कोलायत, भीलवाड़ा, लोहर, धोरीमन्ना 8 ज्यादा रैली व हल्ला बोल के प्रोग्राम किए है। उसमें सबसे ज्यादा जोश जुनून और संख्या सबसे अधिक धोरीमन्ना में है। इसकी बधाई देता हूं। हादसे की सूचना मिलने के बाद मुड ऑफ हो गया। दुर्घटना घट गई बहुत ही दुखद है।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने रैली में कहा कि दिल्ली के अंदर हमारी पहलवान बेटियां संकट भी थी। उस समय भी आरएलपी उनको साथ खड़ी रही है। थाने जाकर उनको छुड़वाया। देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली बेटियों सड़कों पर है लेकिन बोलने वाले कोई नहीं है। सीएम अशोक गहलोत जनता को राहत देना चाहते है तो बजरी का ठेका निरस्त करे। जिस खेत में बजरी, माइंस खनन हो वहीं किसान खनन करें यह आदेश राजस्थान सरकार को निकालना चाहिए। तभी लोगों को राहत मिलेगी है। राजस्थान को टोल फ्री करने की मांग की।
बेनीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कच्चे तेल की दरें साल 2014 से कम है। अब 2023 चल रहा है, लेकिन तेल कीमतों कम नहीं हुई। सीएम अशोक गहलोत से मांग करता हूं कि पंजाब, हरियाणा की तरह राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करें जिससे लोगों को राहत मिल सके।
बेनीवाल ने युवाओं को दिलाई कसम
बेनीवाल ने धोरीमन्ना रैली में युवाओं को कसम दिलाई की कहा कि मुझे अपना आइकोन मानते हो तो कोई युवा तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएंगा और कोई नशा करके वाहन नहीं चलाओगे। अगर कोई इकलौता बेटा है और उसकी हादसे में जान चली जाती है तो उनके माता-पिता पर क्या बितती होगी यह तो वो ही जानते है। नशे की प्रवृति से दूर रहना है।
हादसे की सूचना के बाद स्वागत प्रोग्राम निरस्त
सांसद हनुमान बेनीवाल ने धोरीमन्ना के पास हुए कार-स्कार्पियों हादसे में तीन गुजरात के लोगों की मौत और 7-8 घायलों होने के बाद स्वागत समारोह निरस्त कर दिया। वहीं हनुमान बेनीवाल ने हादसे मौत हुई लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की।
टिप्पणियाँ