Barmer News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Barmer News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सेड़वा में सबसे ज्यादा बारिश, बारिश का अलर्ट जारी

बाड़मेर में मूसलाधार बारिश, पानी के साथ बहने लगी गाय:बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सेड़वा में सबसे ज्यादा बारिश, बारिश का अलर्ट जारी 

बरसाती नाले में बहने लगी गाय, लोगों ने बचाया गायों को।


इस बार बाड़मेर में मानसून मेहरबान है। बीते तीन दिनों से जिले भर में मूसलाधार बारिश हो रही है। शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर रात भर रुक-रुक चलता रहा। बालोतरा, समदड़ी, पादरू, कल्याणपुर, सिवाना, सेड़वा में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं बाड़मेर शहर में भी देर शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक चलता रहा। सड़के पानी से लबालब हो गई। वहीं पादरू के कुंडल गांव में बरसाती नाला बहने से दो-तीन गाय बहने लगी। ग़नीमत यह रही कि गांयों को बचा लिया गया।
बाड़मेर शहर के विवेकानंद सर्किल के पास बारिश का बहना पानी।

राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की एट्री बाखासर के रास्ते हुई थी। इसके बाद से पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जून माह में सीजन की 70-80 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो गया था। वहीं इस माह में भी चार-पांच बार मूसलाधार बारिश हो चुकी है। इस सीजन औसत बारिश से ज्यादा बारिश 335 एमएम हो गई है। मानसून एक्टिव होने के कारण बीते तीन दिनों से बारिश चल रही है।
बालोतरा शहर बाजार में भरा पानी। बाइक डूबी। करीब तीन-चार फीट बने लगा पानी।

शुक्रवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। दिनभर बादलों व सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। तेज उमस व गर्मी ने लोगों के पसीने छूटा दिए। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए। मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ ही रात 8 बजे बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले के बेरीवाला तला, रावतसर, सनावड़ा, सांजटा, हाथीतला, सरली, रेडाणा, सियाणी, खड़ीन, भुरटिया, बायतु, इंद्रोई, जालीपा, कवास, भियाड़ इलाके में तेज और मूसलाधार बारिश हुई।
कवास में मूसलाधार बारिश हुई। सड़कों बहने लगा पानी और घरों की छतों से गिरने लगा पानी।

बरसाती नाले में बहने लगी गाय

मानसून एक्टिव होने से जिले भर में तीन दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, बालोतरा, सिणधरी, सेड़वा सहित जिले के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं कई हिस्सों में बारिश हुई हे। सिवाना के पादरू कुंडल गांव में मूसलाधार बारिश के बाद बरसाती नाला उफान पर था। तेजी से नाले में पानी बहने से दो-तीन गाय पानी में बहने लगी। गनीमत यह रही कि गायों को बचा लिया गया। सिवाना के भाखरड़ा बेल्ट में मूसलाधार बारिश से अरावली की पहाड़ियों से तेज वेग से बरसाती नाले बहे।
बाड़मेर शहर में तेज बारिश के दौरान कलेक्ट्रेट रोड़ पर बनी अनोखी तस्वीर।


बालोतरा शहर में सड़कें बरसाती पानी से लबालब

बालोतरा शहर व उसके आसपास शाम को करीब 6:30 बजे अचानक आसमान में काली घटाएं छाने के साथ तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब पौन घंटे तक चली। इससे पुराना बस स्टैंड, शास्त्री सर्किल, गोर का चौक बाजार, सहित शहर के मुख्य मार्गो व निचली बस्तियों में पानी का भराव हो गया। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा हो गया।

आज भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले के कई इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मानसून बाड़मेर में 25 जुलाई तक एक्टिव रहने की आंशका जताई जा रही है।

नाबालिग को दोस्त बनाकर साथियों के साथ मिलकर किया रेप, आरोपी फरार

गिफ्ट देने के बहाने नाबालिग को बुलाया, गैंगरेप किया:नाबालिग को दोस्त बनाकर साथियों के साथ मिलकर किया रेप, आरोपी फरार


नाबालिग को दोस्त बनाकर गिफ्ट देने के बहाने घर से बुलाया। फिर दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। ज्यूस में बेहोशी की दवा पिलाकर दोस्त सहित तीन लड़कों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, नाबालिग का मेडिकल करवा दिया है। मामला बाड़मेर शिव थाने के भियाड़ इलाके गुरुवार रात का है। पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस कोर्ट जल्द नाबालिग के बयान दर्ज करवाएगी।


पुलिस को नाबालिग के परिजनों को रिपोर्ट शुक्रवार को दी है। इसके मुताबिक नाबालिग बच्ची कुछ माह पहले रिश्तेदारों के घर पर शादी में गई थी। शादी में रामाराम पुत्र खेराजराम निवासी कुड़ला से जान पहचान हो गई। कुछ समय बाद रामाराम ने नाबालिग को नोकिया मोबाइल गिफ्ट में दिया था। फोन पर दोनों की बात होने लगी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

गुरुवार को रात के समय रामाराम का फोन नाबालिग के पास आया। कहा- तेरे लिए गिफ्ट लेकर आया हूं, बाहर आ जा। नाबालिग गिफ्ट के लालच में बाहर आ गई। स्कार्पियों गाड़ी में बैठाया उस समय दो लड़के और थे। गाड़ी में ज्यूस पिलाकर बेहोश कर दिया। तीनों ने बारी-बारी रेप किया। फिर घर के पास छोड़कर चले गए।

बाड़मेर एएसपी सत्येंन्द्रपाल सिंह के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट में एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, टीमें बनाकर आरोपियों की जगह-जगह दबिश देकर तलाश की जा रही है। नाबालिग का मेडिकल करवा दिया गया है। वहीं, जल्द ही कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएगे।

आरोपी बस ड्राइवर

पुलिस के अनुसार आरोपी रामाराम पुत्र खेराजराम बस चलाने का काम करता है। नाबालिग व आरोपी की जानपहचान रिश्तेदारों के घर पर शादी के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।

RLP का हल्ला बोल, बजरी ठेके को निरस्त करें सरकार:सांसद बेनीवाल का जगह-जगह स्वागत, रैली में केंद्र व राजस्थान पर साधा निशाना

RLP का हल्ला बोल, बजरी ठेके को निरस्त करें सरकार:सांसद बेनीवाल का जगह-जगह स्वागत, रैली में केंद्र व राजस्थान पर साधा निशाना

 

बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी का हल्ला बोल के तहत धोरीमन्ना उपखंड में सभा का आयोजन किया गया। सभा में आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल और विधायक नारायण बेनीवाल, प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग पहुंचे। इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल का जोधपुर-बाड़मेर सीमा से स्वागत शुरू हुआ जो धोरीमन्ना पहुंचने तक जगह-जगह हुआ।


बाड़मेर बीएनसी सर्किल पर बेनीवाल का जेसीबी मशीनों से फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल धोरीमन्ना उपखंड पहुंचे। वहां पर केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार दोनों पर निशाना साधा। वहीं राजस्थान सरकार से बजरी ठेकेदार का ठेका निरस्त करने, पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग की। गोल्ड मेडल लेकर देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियां के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन कोई बोल नहीं रहा है। आरएलपी उनके साथ खड़ी है।
बीएनसी सर्किल पर फूलों की बाारिश कर किया स्वा

बाड़मेर बीएनसी सर्किल पर बेनीवाल का जेसीबी मशीनों से फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल धोरीमन्ना उपखंड पहुंचे। वहां पर केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार दोनों पर निशाना साधा। वहीं राजस्थान सरकार से बजरी ठेकेदार का ठेका निरस्त करने, पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग की। गोल्ड मेडल लेकर देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियां के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन कोई बोल नहीं रहा है। आरएलपी उनके साथ खड़ी है।
बीएनसी सर्किल पर फूलों की बाारिश कर किया स्वागत।
बीएनसी सर्किल पर फूलों की बाारिश कर किया स्वागत।

दरअसल, आरएलपी बजरी माफिया, टोल फ्री राजस्थान सहित विभिन्न मुददों को लेकर राजस्थान भर में प्रदर्शन व हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही है। शनिवार को बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में आरएलपी ने हल्ला बोल रैली का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी ने अब तक बीस दिनों में डूगरपुर, रिया, कोलायत, भीलवाड़ा, लोहर, धोरीमन्ना 8 ज्यादा रैली व हल्ला बोल के प्रोग्राम किए है। उसमें सबसे ज्यादा जोश जुनून और संख्या सबसे अधिक धोरीमन्ना में है। इसकी बधाई देता हूं। हादसे की सूचना मिलने के बाद मुड ऑफ हो गया। दुर्घटना घट गई बहुत ही दुखद है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने रैली में कहा कि दिल्ली के अंदर हमारी पहलवान बेटियां संकट भी थी। उस समय भी आरएलपी उनको साथ खड़ी रही है। थाने जाकर उनको छुड़वाया। देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली बेटियों सड़कों पर है लेकिन बोलने वाले कोई नहीं है। सीएम अशोक गहलोत जनता को राहत देना चाहते है तो बजरी का ठेका निरस्त करे। जिस खेत में बजरी, माइंस खनन हो वहीं किसान खनन करें यह आदेश राजस्थान सरकार को निकालना चाहिए। तभी लोगों को राहत मिलेगी है। राजस्थान को टोल फ्री करने की मांग की।

बेनीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कच्चे तेल की दरें साल 2014 से कम है। अब 2023 चल रहा है, लेकिन तेल कीमतों कम नहीं हुई। सीएम अशोक गहलोत से मांग करता हूं कि पंजाब, हरियाणा की तरह राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करें जिससे लोगों को राहत मिल सके।

बेनीवाल ने युवाओं को दिलाई कसम

बेनीवाल ने धोरीमन्ना रैली में युवाओं को कसम दिलाई की कहा कि मुझे अपना आइकोन मानते हो तो कोई युवा तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएंगा और कोई नशा करके वाहन नहीं चलाओगे। अगर कोई इकलौता बेटा है और उसकी हादसे में जान चली जाती है तो उनके माता-पिता पर क्या बितती होगी यह तो वो ही जानते है। नशे की प्रवृति से दूर रहना है।

हादसे की सूचना के बाद स्वागत प्रोग्राम निरस्त

सांसद हनुमान बेनीवाल ने धोरीमन्ना के पास हुए कार-स्कार्पियों हादसे में तीन गुजरात के लोगों की मौत और 7-8 घायलों होने के बाद स्वागत समारोह निरस्त कर दिया। वहीं हनुमान बेनीवाल ने हादसे मौत हुई लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की।

और पढ़ें ताजा खबरें क्लिक