बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सेड़वा में सबसे ज्यादा बारिश, बारिश का अलर्ट जारी

बाड़मेर में मूसलाधार बारिश, पानी के साथ बहने लगी गाय:बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सेड़वा में सबसे ज्यादा बारिश, बारिश का अलर्ट जारी 

बरसाती नाले में बहने लगी गाय, लोगों ने बचाया गायों को।


इस बार बाड़मेर में मानसून मेहरबान है। बीते तीन दिनों से जिले भर में मूसलाधार बारिश हो रही है। शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर रात भर रुक-रुक चलता रहा। बालोतरा, समदड़ी, पादरू, कल्याणपुर, सिवाना, सेड़वा में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं बाड़मेर शहर में भी देर शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक चलता रहा। सड़के पानी से लबालब हो गई। वहीं पादरू के कुंडल गांव में बरसाती नाला बहने से दो-तीन गाय बहने लगी। ग़नीमत यह रही कि गांयों को बचा लिया गया।
बाड़मेर शहर के विवेकानंद सर्किल के पास बारिश का बहना पानी।

राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की एट्री बाखासर के रास्ते हुई थी। इसके बाद से पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जून माह में सीजन की 70-80 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो गया था। वहीं इस माह में भी चार-पांच बार मूसलाधार बारिश हो चुकी है। इस सीजन औसत बारिश से ज्यादा बारिश 335 एमएम हो गई है। मानसून एक्टिव होने के कारण बीते तीन दिनों से बारिश चल रही है।
बालोतरा शहर बाजार में भरा पानी। बाइक डूबी। करीब तीन-चार फीट बने लगा पानी।

शुक्रवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। दिनभर बादलों व सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। तेज उमस व गर्मी ने लोगों के पसीने छूटा दिए। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए। मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ ही रात 8 बजे बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले के बेरीवाला तला, रावतसर, सनावड़ा, सांजटा, हाथीतला, सरली, रेडाणा, सियाणी, खड़ीन, भुरटिया, बायतु, इंद्रोई, जालीपा, कवास, भियाड़ इलाके में तेज और मूसलाधार बारिश हुई।
कवास में मूसलाधार बारिश हुई। सड़कों बहने लगा पानी और घरों की छतों से गिरने लगा पानी।

बरसाती नाले में बहने लगी गाय

मानसून एक्टिव होने से जिले भर में तीन दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, बालोतरा, सिणधरी, सेड़वा सहित जिले के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं कई हिस्सों में बारिश हुई हे। सिवाना के पादरू कुंडल गांव में मूसलाधार बारिश के बाद बरसाती नाला उफान पर था। तेजी से नाले में पानी बहने से दो-तीन गाय पानी में बहने लगी। गनीमत यह रही कि गायों को बचा लिया गया। सिवाना के भाखरड़ा बेल्ट में मूसलाधार बारिश से अरावली की पहाड़ियों से तेज वेग से बरसाती नाले बहे।
बाड़मेर शहर में तेज बारिश के दौरान कलेक्ट्रेट रोड़ पर बनी अनोखी तस्वीर।


बालोतरा शहर में सड़कें बरसाती पानी से लबालब

बालोतरा शहर व उसके आसपास शाम को करीब 6:30 बजे अचानक आसमान में काली घटाएं छाने के साथ तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब पौन घंटे तक चली। इससे पुराना बस स्टैंड, शास्त्री सर्किल, गोर का चौक बाजार, सहित शहर के मुख्य मार्गो व निचली बस्तियों में पानी का भराव हो गया। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा हो गया।

आज भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले के कई इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मानसून बाड़मेर में 25 जुलाई तक एक्टिव रहने की आंशका जताई जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया