नाबालिग को दोस्त बनाकर साथियों के साथ मिलकर किया रेप, आरोपी फरार

गिफ्ट देने के बहाने नाबालिग को बुलाया, गैंगरेप किया:नाबालिग को दोस्त बनाकर साथियों के साथ मिलकर किया रेप, आरोपी फरार


नाबालिग को दोस्त बनाकर गिफ्ट देने के बहाने घर से बुलाया। फिर दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। ज्यूस में बेहोशी की दवा पिलाकर दोस्त सहित तीन लड़कों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, नाबालिग का मेडिकल करवा दिया है। मामला बाड़मेर शिव थाने के भियाड़ इलाके गुरुवार रात का है। पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस कोर्ट जल्द नाबालिग के बयान दर्ज करवाएगी।


पुलिस को नाबालिग के परिजनों को रिपोर्ट शुक्रवार को दी है। इसके मुताबिक नाबालिग बच्ची कुछ माह पहले रिश्तेदारों के घर पर शादी में गई थी। शादी में रामाराम पुत्र खेराजराम निवासी कुड़ला से जान पहचान हो गई। कुछ समय बाद रामाराम ने नाबालिग को नोकिया मोबाइल गिफ्ट में दिया था। फोन पर दोनों की बात होने लगी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

गुरुवार को रात के समय रामाराम का फोन नाबालिग के पास आया। कहा- तेरे लिए गिफ्ट लेकर आया हूं, बाहर आ जा। नाबालिग गिफ्ट के लालच में बाहर आ गई। स्कार्पियों गाड़ी में बैठाया उस समय दो लड़के और थे। गाड़ी में ज्यूस पिलाकर बेहोश कर दिया। तीनों ने बारी-बारी रेप किया। फिर घर के पास छोड़कर चले गए।

बाड़मेर एएसपी सत्येंन्द्रपाल सिंह के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट में एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, टीमें बनाकर आरोपियों की जगह-जगह दबिश देकर तलाश की जा रही है। नाबालिग का मेडिकल करवा दिया गया है। वहीं, जल्द ही कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएगे।

आरोपी बस ड्राइवर

पुलिस के अनुसार आरोपी रामाराम पुत्र खेराजराम बस चलाने का काम करता है। नाबालिग व आरोपी की जानपहचान रिश्तेदारों के घर पर शादी के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया