Hindi Love shayari 2023 |हिंदी लव शायरी
फादर्स डे की शुभकामनाएं! मुझे मोहब्बत हैं अपने हाथ की सब उँगलियों से न जाने किसको पकड़कर बाबा ने मुझे चलना सिखाया होगा… 🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀 जाने क्या ज़माना हमसे चाहता हैं ! हर कोई हमें आज़माना चाहता हैं !! जाने क्या हैं हमारे चेहरे में ! हर कोई हमें हँसा के फिर रुलाना चाहता हैं !! 🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀 साथ गुजारे पल याद कर हस लेना पर कभी मेरी याद आये तो रोना नही लम्हे तो खैर आते और जाते रहेंगे उन पलो की याद को मगर खोना नही 🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀 वो अब क्या ख़ाक आए हाए क़िस्मत में तरसना था, तुझे ऐ अब्र-ए-रहमत आज ही इतना बरसना था. 🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀 जो लोग एक तरफा प्यार करते है अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते है ! नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ भी, फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते है !! 🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀 बहकाता है, बहलाता है, भुलावे देता है... दिल भी कम्बख़्त क्या-क्या छलावे देता है शुक्र है, दिमाग़ अब भी है अपना सही सलामत... गुस्ताखियाँ करना भी चाहूं, तो बढ़कर रोक देता है 🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀 फादर्स डे की शुभकामनाएं! ऊपर से जितने सख्त हो, अन्दर से हमे बहुत ही प्यार करते ह...