59+ Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में
"बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को;
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को;
बुझी नहीं प्यास इन होंठों की अभी;
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"किसी पत्थर में मूर्त है, कोई पत्थर की मूर्त है;
लो हम ने देख ली दुनिया, जो इतनी खूबसूरत है;
ज़माना अपनी न समझे कभी पर मुझे खबर है;
कि तुझे मेरी ज़रूरत है और मुझे तेरी ज़रूरत है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
Read more: Letest love Shayari|हिंदी लव शायरी
"तोड़ना टूटे हुए दिल का
तोड़ना टूटे हुए दिल का बुरा होता है;
जिसका कोई नहीं उसका तो खुद होता है;
तोड़ना...
मांग कर तुमसे खुशी लूं मुझे मंज़ूर नहीं;
किसका मांगी हुई दौलत से भला होता है;
तोडना...
लोग नाहक किसी मजबूर को कहते हैं बुरा;
आदमी अच्छे हैं पर वक़्त बुरा होता है;
तोड़ना...
क्यों मुनीर अपनी तबाही का ये कैसा शिकवा;
जितना तक़दीर में लिखा है अदा होता है;
तोड़ना... "
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं;
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं;
हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं;
और ये ज़ालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है, जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है !"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
Best Love Shayari
"दूरियों की ना परवाह कीजिये;
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये;
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे;
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"देखा तो था यूं ही...
देखा तो था यूं ही किसी ग़फ़लत-शिआर ने;
दीवाना कर दिया दिल-ए-बेइख़्तियार ने;
ऐ आरज़ू के धुंधले ख्वाबों जवाब दो;
फिर किसकी याद आई थी मुझको पुकारने;
तुमको ख़बर नहीं मगर इक सादालौह को;
बर्बाद कर दिया तेरे दो दिन के प्यार ने;
मैं और तुमसे तर्क-ए-मोहब्बत की आरज़ू;
दीवाना कर दिया है ग़म-ए-रोज़गार ने;
अब ऐ दिल-ए-तबाह तेरा क्या ख्याल है;
हम तो चले थे काकुल-ए-गेती सँवारने।
"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ;
ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ;
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी;
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"तुम बिन ज़िंदगी सूनी सी लगती है;
हर पल अधूरी सी लगती है;
अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जोड़ दे;
क्योंकि अब यह ज़िंदगी कुछ पल की मेहमान सी लगती है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे."
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
टिप्पणियाँ