बालोतरा में बालिकाओं के लिए शिविर
बालोतरा में बालिकाओं के लिए शिविर:दुर्गा वाहिनी ने बेटियों को किया जागरूक, सुरक्षा के गुर सिखाए
बालोतरा शहर में खेड़ रोड़ नवकार स्कूल में चल रहे दुर्गा वाहिनी के बैनर तले महिला सशक्तिकरण वर्ग में विभिन्न गली मोहल्ले की 300 बालिकाओं व महिलाओ में सोमवार को भाग लिया गया। जिसमें जारूकता, वीरता, पराक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य बालिकाएं और महिलाएं वर्ग में रुचि ले रही हैं।
प्रार्थना सभा से शुरू हुए वर्ग के दौरान मुख्य शिक्षका पूर्णिमा लोहिया, सह शिक्षिका सोनल गॉड ने अन्य 10 शिक्षिकाओं द्वारा व्ययाम, योग, खेल, दौड़, आसन, सूर्य नमस्कार, कराटे, आसन सहित कई तरह के आत्मा रक्षा के गुर सिखाए। विहिप जिला प्रचार प्रमुख दौलत आर प्रजापत ने बताया कि वर्ग के दौरान सोमवार को बौद्धिक सत्र के दौरान मंचाचीन पूनमचंद सुथार संस्कार भारती प्रांत महामंत्री, सुरंगीलाल सालेचा समाज सेवी, जसोदा लोहिया वर्ग शिक्षिका ने बालिकाओं को भारतीय समाज, संस्क्रति,भारतीय महान नारी को लेकर कहा कि सृष्टि का निर्माता भारत है।
भारत की स्थापना 5 लाख 65 हजार वर्ष पूर्व में ऋषि मुनियों व स्वयं देवताओं ने की उस समय 90 लाख वर्ग किलोमीटर तक भारत की सीमा थी। धीरे धीरे विधर्मियों ने देश को टुकड़ो में बांटा । प्राचीन काल मे भारत को जम्भूदीप, भरत खण्ड, आर्यवर्त के रूप जाना जाता था।
इस दौरान मंच संचालन नीतू बाहेती ने किया। वर्ग सयोजक निर्मल लुंकड़ के सयोजन में सेविका समिति की 10 शिक्षिकाओं ने वर्गार्थियो को आत्मा रक्षा के गुर सिखाए ।
टिप्पणियाँ