एमबीआर कॉलेज में इग्नू में प्रवेश प्रकिया
एमबीआर कॉलेज में इग्नू में प्रवेश प्रकिया:विभिन्न कोर्स के लिए 30 जून तक
कर सकते है आवेदन
शहर के एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जुलाई 2023 की सभी डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में नवीन प्रवेश व पुनः पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून की गई है।
समन्वयक संजय जैन ने बताया कि नियमित अध्ययन करने में असमर्थ विद्यार्थी विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएं इग्नू की ओर से संचालित दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में अब 30 जून तक प्रवेश ले सकते जाएंगे।
फरसाराम सराणा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी विद्यार्थियों स्नातक कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में केवल पंजीयन शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं, उनके लिए पाठ्यक्रम निशुल्क हैं। वहीं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए राजस्थान सरकार ने बालिका दूरस्थ शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत जुलाई 2023 में इग्नू की ओर से संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर फीस के पुनर्भरण की व्यवस्था की गई हैं। सराणा ने बताया कि इग्नू की ओर से 275 सर्टिफिकेट, डिग्री डिप्लोमा कराए जाएंगे।
टिप्पणियाँ