उनकी मोहब्त का अभी निशान बाकी है,
नाम होठों पे जान बाकी है।
क्या हुआ अगर देख के नजर फेर लेते हैं,
तसल्ली है कि अभी शक्ल की पहचान बाकी है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
1
सदमा तो है मुझे भी कि तुझसे जुदा हूं मैं,
लेकिन ये सोचता हूं कि अब तेरा क्या हूं मैं,
बिखरा पड़ा है तेरे ही घर में तेरा वजूद,
बेकार महफिलों में तुझे ढूंढता हूं मैं !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
2
जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ?
मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरते ।
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी
चाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
3
हमदर्दीयों की भीख सी देने लगे हैं लोग ,,
यूँ अपने दिल का हाल ना सबसे कहा करो .. ..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
4
अभी भी वो गरमाहट महसूस होती है मुझे....
पहली बार जब तुमने मेरे ठंडे हाथों को अपने हाथों में लिया था...
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
5
मत खेलो मेरे जज्बातों से दोस्तों, बहुत नाजुक मिजाज हूँ
तुम्हे खबर भी न होगी,और हँसते हँसते मेरी आँखे बरस जायेंगी...
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
6
ये शायरी की महफ़िल बनी है आशिकों के लिये ,,
बेवफाओं की क्या औकात जो शब्दों को तोल सके .. ..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
7
ख़ाक़ को बुत, और बुत को देवता करता है इश्क़
इन्तहा ये है के बंदे को ख़ुदा करता है इश्क़...!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
8
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!...
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
9
तुझे भूला कर भी न भूल पाएं हम,
बस यही एक वादा नहीं निभा पाएं हम,
मिटा देगे खुद को भी जान से,
लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे हम !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
10
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का,
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का,
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी,
क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
Dard Bhari Hindi shayari Letest
"जिस पर भी यकीन करो वही छोड़ने की सोचता है,
ना जाने दुनिया वालों को वफ़ा अच्छी क्यूँ नहीं लगती !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"दुश्मन सामने आने से भी डरते थे,
और वो पगली दिल से खेल के चली गई !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"इस से ज्यादा और क्या सजा दू मैं अपने आप को,
ये काफ़ी है की मैं तेरे बिन रहने लगी हूँ !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"मुद्दतें हो गयी है तुमसे वफ़ा करते हुए,
शर्म सी आती है अब तो तेरे लिए दुआ करते हुए !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"उन्हे बेफ्वा कहूँ तो तोहीन होगी वफा की,
वो वफा निभा तो रहे है कभी इधर कभी उधर !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"बेवफाओ की इस दुनिया में संभलकर चलना मेरे दोस्तो,
यहाँ बर्बाद करने के लिए मोहब्बत का भी सहारा लेते है लोग !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें