बालोतरा में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी

बालोतरा में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी:रविवार सुबह तक चला बारिश का दौर, मेले बांध में 10 फीट तक भरा पानी


सुबह बारिश बंद होने पर मोटर लगाकर पानी की निकासी की गई

बिपरजॉय तूफान की बालोतरा में एंट्री होने के साथ लगातार मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। बालोतरा के जसोल, मेवानगर, समदड़ी, सिवाना पादरू सहीत बालोतरा शहर में लगातार बारिश से गांवों में नदियां बहने लगी। वहीं, नीचले इलाके पानी से जलमग्न हो गए है। 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। बिफरजॉय तूफान की बाड़मेर में एंट्री के साथ बालोतरा में शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। शहर के निचले इलाके में नेहरू कॉलोनी, शास्त्री चौक, गोर का चौक सहित विभिन्न इलाकों में पानी का भराव हो गया, जिससे बाढ़ जैसी हालत हो गई।
बारिश के बाद अस्पताल परिसर में पानी भर गया

वहीं नेहरू कॉलोनी में घरों के अंदर पानी चला गया। वहीं देर रात से ही उपखंड अधिकारी जल स्त्रोत कम करने को लेकर कमान संभाल रखे हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह तक 120 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। वहीं बालोतरा के पास सिवाना उपखंड के मेले बांध में देर रात हुई बारिश के बाद 10 फीट तक पानी आ गया है।
क्षेत्र में बारिश के चलते जलभराव हो गया। जिसमें सड़कें डूब गईं


वहीं सुबह बारिश रुकने के बाद प्रशासन की ओर से पंप लगाकर पानी की निकासी की गई।
बारिश से एक बार फिर नाहटा अस्पताल में पानी भर गया

नाहटा जिला अस्पताल में भी पानी भरा

तकरीबन 3 घंटे चली बरसात के अंदर नाटक जिला अस्पताल में भी एक 1 फिट पानी का भराव हो गया था। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हो तुरंत प्रभाव से पंप के माध्यम से बरसाती पानी को अस्पताल से बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ कर दिया था। वहीं बालोतरा के निकटवर्ती समदड़ी अस्पताल में भी वार्ड के अंदर पानी का भरा हो गया था।
देर रात सड़क पर गिरे पेड़ों को जेसीबी की मदद से हटाया गया

उपखंड अधिकारी देर रात तक अलर्ट

उपखंड अधिकारी विवेक व्यास सहित आपदा प्रबंधक टीम देर रात तक चले इलाकों का निरीक्षण करते हुए तुरंत प्रभाव से पंप के माध्यम से पानी निकासी का कार्य प्रारंभ कर दिया था वही नगर परिषद आयुक्त तथा सभापति अपने घर के अंदर सो रहे थे और उपखंड अधिकारी अपनी तत्परता दिखाते हुए कार्य कर रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया