Chakravarti tufan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Chakravarti tufan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बालोतरा में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी

बालोतरा में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी:रविवार सुबह तक चला बारिश का दौर, मेले बांध में 10 फीट तक भरा पानी


सुबह बारिश बंद होने पर मोटर लगाकर पानी की निकासी की गई

बिपरजॉय तूफान की बालोतरा में एंट्री होने के साथ लगातार मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। बालोतरा के जसोल, मेवानगर, समदड़ी, सिवाना पादरू सहीत बालोतरा शहर में लगातार बारिश से गांवों में नदियां बहने लगी। वहीं, नीचले इलाके पानी से जलमग्न हो गए है। 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। बिफरजॉय तूफान की बाड़मेर में एंट्री के साथ बालोतरा में शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। शहर के निचले इलाके में नेहरू कॉलोनी, शास्त्री चौक, गोर का चौक सहित विभिन्न इलाकों में पानी का भराव हो गया, जिससे बाढ़ जैसी हालत हो गई।
बारिश के बाद अस्पताल परिसर में पानी भर गया

वहीं नेहरू कॉलोनी में घरों के अंदर पानी चला गया। वहीं देर रात से ही उपखंड अधिकारी जल स्त्रोत कम करने को लेकर कमान संभाल रखे हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह तक 120 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। वहीं बालोतरा के पास सिवाना उपखंड के मेले बांध में देर रात हुई बारिश के बाद 10 फीट तक पानी आ गया है।
क्षेत्र में बारिश के चलते जलभराव हो गया। जिसमें सड़कें डूब गईं


वहीं सुबह बारिश रुकने के बाद प्रशासन की ओर से पंप लगाकर पानी की निकासी की गई।
बारिश से एक बार फिर नाहटा अस्पताल में पानी भर गया

नाहटा जिला अस्पताल में भी पानी भरा

तकरीबन 3 घंटे चली बरसात के अंदर नाटक जिला अस्पताल में भी एक 1 फिट पानी का भराव हो गया था। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हो तुरंत प्रभाव से पंप के माध्यम से बरसाती पानी को अस्पताल से बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ कर दिया था। वहीं बालोतरा के निकटवर्ती समदड़ी अस्पताल में भी वार्ड के अंदर पानी का भरा हो गया था।
देर रात सड़क पर गिरे पेड़ों को जेसीबी की मदद से हटाया गया

उपखंड अधिकारी देर रात तक अलर्ट

उपखंड अधिकारी विवेक व्यास सहित आपदा प्रबंधक टीम देर रात तक चले इलाकों का निरीक्षण करते हुए तुरंत प्रभाव से पंप के माध्यम से पानी निकासी का कार्य प्रारंभ कर दिया था वही नगर परिषद आयुक्त तथा सभापति अपने घर के अंदर सो रहे थे और उपखंड अधिकारी अपनी तत्परता दिखाते हुए कार्य कर रहे थे।


राजस्थान में हालात बिगड़े, कॉलोनियां बनीं 'नदी':400 गांवों में ब्लैकआउट; बाजार में दूध, फल-सब्जी की किल्लत, खाने-पीने का सामान स्टॉक कर रहे लोग

बिपरजॉय' तूफान के दो दिन पहले गुजरात से टकराने के बाद शुक्रवार देर रात से इसका असर राजस्थान में दिखना शुरू हो गया। गुजरात बॉर्डर से सटे सिरोही के माउंट आबू, जालोर के सांचौर और बाड़मेर के चौहटन समेत आस--पास के इलाकों में शुक्रवार देर रात से ही आंधी के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।

हालात ये हैं कि बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाके में कॉलोनियां पूरी तरह से डूब गई हैं। जिले के कई गांवों में बिजली सप्लाई को बंद कर रखा है। कॉलोनियों में पानी के नाले बहने लगे हैं।

बिपरजॉय का प्रभाव जालोर के सांचौर में भी है। यहां पिछले दो दिन से न सब्जी मिल रही है न ही फल। बड़ी मुश्किल से यहां के लोगों को दिन में दूध सप्लाई किया जा रहा है। इसके अलावा आस-पास के गांवों में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी भी टूट गई है।

बाड़मेर की कॉलोनियों में बहने लगीं 'नदियां'


बाड़मेर जिले के चौहटन, सेड़वा, धनाऊ इलाके में 6 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। सुबह से 45-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।

हालात ये हैं कि चौहटन इलाके के आस-पास के तालाब चिपल नाडी, सोन तालाब, राम तालाब, बाणेसर लबालब भर चुके हैं।

चौहटन, बावड़ी, बूठ, बूठ रौठाड़ान, गुमने का तला, मिठराऊ, सरूपे का तला, गोहड़ का तला, बींजासर, बीसासर, ईशरोल कापराऊ सहित कई गांवों में तेज बारिश हो रही है।

चौहटन कस्बे में कॉलोनियों में 4-6 फीट तक पानी बह रहा है। कस्बे के दर्जनों घरों में पानी भर गया है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें 8 हजार से ज्यादा लोगों को शिफ्ट करवा चुके हैं।

प्रशासन ने एनडीआरएफ को बुलाया

कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर के हालात को देखते हुए NDRF टीम को बुला दिया गया है। कवास, चौहटन, धनाऊ और धोरीमना इलाके में एक-एक टीम भेजी गई हैं।

उन्होंने बताया कि बाड़मेर के लिए अगले 12 घंटे महत्वपूर्ण हैं। तूफान फिलहाल सिणधरी, बायतु के आस-पास है। तूफान का मूवमेंट आने वाले 12 घंटों में किस तरफ रहेगा यह देखने वाली बात होगी।

बाड़मेर में यहां इतनी बारिश

चौहटन, धनाऊ, बाखासर, साता इलाके में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार दोपहर 12 बजे तक सेड़वा में 211 एमएम बारिश, धोरीमना में 110, चौहटन में 130 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि जिलेभर में मूसलाधार बारिश हो रही है।

400 से ज्यादा गांवों में ब्लैकआउट

बाड़मेर डिस्कॉम एसई अजय माथुर ने बताया कि एहतियात के तौर पर चौहटन, सेड़वा, धोरीमना इलाके में बिजली सप्लाई बंद कर दी है। यहां की 174 ग्राम पंचायत के करीब 500 गांवों में ब्लैकआउट किया हुआ है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। शनिवार को तूफान को देखते हुए चौहटन, सेड़वा, धोरीमना ब्लॉक के गांवों की बिजली सप्लाई बंद की गई है।
फोटो सांचौर का है। यहां शुक्रवार रात से बारिश शुरू हुई, जो शनिवार शाम तक जारी रही।

राजस्थान में हालात बिगड़े, कॉलोनियां बनीं 'नदी':400 गांवों में ब्लैकआउट; बाजार में दूध, फल-सब्जी की किल्लत, खाने-पीने का सामान स्टॉक कर रहे लोग

बाड़मेर/जोधपुर/जालोर2 घंटे पहले

'बिपरजॉय' तूफान के दो दिन पहले गुजरात से टकराने के बाद शुक्रवार देर रात से इसका असर राजस्थान में दिखना शुरू हो गया। गुजरात बॉर्डर से सटे सिरोही के माउंट आबू, जालोर के सांचौर और बाड़मेर के चौहटन समेत आस--पास के इलाकों में शुक्रवार देर रात से ही आंधी के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।


हालात ये हैं कि बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाके में कॉलोनियां पूरी तरह से डूब गई हैं। जिले के कई गांवों में बिजली सप्लाई को बंद कर रखा है। कॉलोनियों में पानी के नाले बहने लगे हैं।

बिपरजॉय का प्रभाव जालोर के सांचौर में भी है। यहां पिछले दो दिन से न सब्जी मिल रही है न ही फल। बड़ी मुश्किल से यहां के लोगों को दिन में दूध सप्लाई किया जा रहा है। इसके अलावा आस-पास के गांवों में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी भी टूट गई है।

पढ़िए प्रदेश में बिपरजॉय कैसे तबाही मचा रहा है

फोटो बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे का है। यहां घरों में करीब 4 से 5 फीट पानी घुस गया।
फोटो बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे का है। यहां घरों में करीब 4 से 5 फीट पानी घुस गया।
बाड़मेर की कॉलोनियों में बहने लगीं 'नदियां'

बाड़मेर जिले के चौहटन, सेड़वा, धनाऊ इलाके में 6 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। सुबह से 45-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।

हालात ये हैं कि चौहटन इलाके के आस-पास के तालाब चिपल नाडी, सोन तालाब, राम तालाब, बाणेसर लबालब भर चुके हैं।

चौहटन, बावड़ी, बूठ, बूठ रौठाड़ान, गुमने का तला, मिठराऊ, सरूपे का तला, गोहड़ का तला, बींजासर, बीसासर, ईशरोल कापराऊ सहित कई गांवों में तेज बारिश हो रही है।

चौहटन कस्बे में कॉलोनियों में 4-6 फीट तक पानी बह रहा है। कस्बे के दर्जनों घरों में पानी भर गया है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें 8 हजार से ज्यादा लोगों को शिफ्ट करवा चुके हैं।

बाड़मेर के चौहटन में शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। यहां बारिश की वजह से कॉलोनियों में पानी भर गया।
बाड़मेर के चौहटन में शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। यहां बारिश की वजह से कॉलोनियों में पानी भर गया।
प्रशासन ने एनडीआरएफ को बुलाया

कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर के हालात को देखते हुए NDRF टीम को बुला दिया गया है। कवास, चौहटन, धनाऊ और धोरीमना इलाके में एक-एक टीम भेजी गई हैं।

उन्होंने बताया कि बाड़मेर के लिए अगले 12 घंटे महत्वपूर्ण हैं। तूफान फिलहाल सिणधरी, बायतु के आस-पास है। तूफान का मूवमेंट आने वाले 12 घंटों में किस तरफ रहेगा यह देखने वाली बात होगी।

बाड़मेर में यहां इतनी बारिश

चौहटन, धनाऊ, बाखासर, साता इलाके में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार दोपहर 12 बजे तक सेड़वा में 211 एमएम बारिश, धोरीमना में 110, चौहटन में 130 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि जिलेभर में मूसलाधार बारिश हो रही है।

फोटो चौहटन का है। बारिश की वजह से पहाड़ों से झरने बहने लगे हैं।
फोटो चौहटन का है। बारिश की वजह से पहाड़ों से झरने बहने लगे हैं।
400 से ज्यादा गांवों में ब्लैकआउट

बाड़मेर डिस्कॉम एसई अजय माथुर ने बताया कि एहतियात के तौर पर चौहटन, सेड़वा, धोरीमना इलाके में बिजली सप्लाई बंद कर दी है। यहां की 174 ग्राम पंचायत के करीब 500 गांवों में ब्लैकआउट किया हुआ है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। शनिवार को तूफान को देखते हुए चौहटन, सेड़वा, धोरीमना ब्लॉक के गांवों की बिजली सप्लाई बंद की गई है।

फोटो सांचौर का है। यहां शुक्रवार रात से बारिश शुरू हुई, जो शनिवार शाम तक जारी रही।
फोटो सांचौर का है। यहां शुक्रवार रात से बारिश शुरू हुई, जो शनिवार शाम तक जारी रही।
सांचौर में दो दिन से न फल न सब्जी, पूरा बाजार बंद

बिपरजॉय के असर से पहले ही जालोर जिले के सांचौर में 16 जून से बाजार को बंद रखने की घोषणा कर दी थी। शुक्रवार रात अचानक तेज हवा और बारिश के दौर से हालात बिगड़ने लगे। ऐसे में शनिवार को भी फल-सब्जी आदि की दुकानें बंद रहीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में सब्जी और फल की दुकान नहीं खुलने से काफी परेशानी हो रही है। केवल बाजार में दूध मिल रहा है। समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू ने बताया कि सांचौर में 4 हजार से ज्यादा दुकानें हैं। चक्रवात की वजह से शहर में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार प्रभावित हुआ है।

LIVE:बिपरजॉय गुजरने के 36 घंटे बाद गुजरात में भारी बारिश:बनास नदी में बाढ़, पालनपुर शहर में पानी भरा; चारणका में सोलर पार्क डूबा

बिपरजॉय चक्रवात गुजरात में कच्छ के तट से 15 जून की रात को टकराया था। तूफान गुजरने के 36 घंटे बाद भी प्रभावित इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इससे सौराष्ट्र-कच्छ समेत उत्तर गुजरात में तेज बारिश जारी है। पालनपुर, थराद, पाटण, बनासकांठा और अंबाजी जिलों में कई शहरों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।

तूफान से पाटण में बने गुजरात के सबसे बड़े चारणका सोलर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचा है। दो दिन से जारी बारिश के बाद प्लांट में घुटनों तक पानी भर गया है। तेज हवाओं से इसके सोलर पैनल झुक गए हैं। स्थानीय नदियों में बाढ़ की वजह से पाटण के सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया है।
बनास नदी में बाढ़, पालनपुर-अंबाजी हाईवे बंद
बनासकांठा जिले में कल रात से तेज बारिश के बाद बनास नदी का पानी आबू रोड तक पहुंच गया है। पालनपुर-अंबाजी हाईवे को बंद कर दिया गया है। दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में घिरे हुए हैं। वहीं, पालनपुर शहर के भी कई इलाके पानी में डूब गए हैं। शक्तिपीठ अंबाजी में बाढ़ के चलते राजस्थान और गुजरात के कई शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को बीच रास्ते से ही लौटाया जा रहा है।

थराद में हवा की रफ्तार 80 से 90 किमी प्रतिघंटा
इधर, थराद शहर में 80 से 90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। इससे दर्जनों मकानों-दुकानों के शेड्स और शहर में लगे होर्डिंग्स उखड़ गए हैं। कई इलाकों में बिजली के पोल और पेड़ गिर गए हैं। शहर के ज्यादातर इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है।

बिपरजॉय से रेगिस्तान में बाढ़:राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट; केंद्र ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदला

कल की बड़ी खबर रेगिस्तान में बाढ़ आने से रही। बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा, जिसकी वजह से 13 ट्रेन रद्द करनी पड़ीं। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज और कल तूफान एक्टिव रहेगा। ऐसे में राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। उधर, केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदल दिया। कांग्रेस ने इसे तानाशाही फैसला बताया। हम आपको आगे बताएंगे कि आखिर इस म्यूजियम का नाम नेहरू पर कैसे पड़ा...।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर 

बिहार में विपक्ष की साझा मीटिंग से पहले आज पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। चारों ही राज्यों में गैर भाजपा सरकारें हैं। पिछली बार कोलकाता में इस मीटिंग की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की थी। तब बंगाल की CM ममता बनर्जी, झारखंड के CM हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और ओडिशा सरकार के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

अब कल की बड़ी खबरें...

1. बिपरजॉय से गुजरात में 2 की मौत, 22 घायल; राजस्थान के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी
ये वीडियो कच्छ के रेगिस्तान में आई बाढ़ का है। यहां गुरुवार रात से लगातार बारिश हो रही है।

बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। इसको देखते हुए राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में तूफान आज और कल भी एक्टिव रहेगा।

बिपरजॉय का असर गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में रहा। इस दौरान हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे रही। गुरुवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से कच्छ के रेगिस्तान में बाढ़ आ गई। भावनगर जिले में 2 लोगों की मौत हो गई और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं, 940 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल रही।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफबिपरजॉय से रेगिस्तान में बाढ़:राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट; केंद्र ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदला

2 घंटे पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

नमस्कार,


कल की बड़ी खबर रेगिस्तान में बाढ़ आने से रही। बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा, जिसकी वजह से 13 ट्रेन रद्द करनी पड़ीं। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज और कल तूफान एक्टिव रहेगा। ऐसे में राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। उधर, केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदल दिया। कांग्रेस ने इसे तानाशाही फैसला बताया। हम आपको आगे बताएंगे कि आखिर इस म्यूजियम का नाम नेहरू पर कैसे पड़ा...।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

बिहार में विपक्ष की साझा मीटिंग से पहले आज पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। चारों ही राज्यों में गैर भाजपा सरकारें हैं। पिछली बार कोलकाता में इस मीटिंग की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की थी। तब बंगाल की CM ममता बनर्जी, झारखंड के CM हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और ओडिशा सरकार के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
अब कल की बड़ी खबरें...

1. बिपरजॉय से गुजरात में 2 की मौत, 22 घायल; राजस्थान के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी

ये वीडियो कच्छ के रेगिस्तान में आई बाढ़ का है। यहां गुरुवार रात से लगातार बारिश हो रही है।
ये वीडियो कच्छ के रेगिस्तान में आई बाढ़ का है। यहां गुरुवार रात से लगातार बारिश हो रही है।
बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। इसको देखते हुए राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में तूफान आज और कल भी एक्टिव रहेगा।

बिपरजॉय का असर गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में रहा। इस दौरान हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे रही। गुरुवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से कच्छ के रेगिस्तान में बाढ़ आ गई। भावनगर जिले में 2 लोगों की मौत हो गई और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं, 940 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल रही।

पूरी खबर यहां पढ़ें...

2. बृजभूषण ने 2 पहलवानों से छेड़छाड़ की और 1 का पीछा किया, चार्जशीट से खुलासा

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दायर चार्जशीट से नए खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने 6 में से 2 महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ की। इसके अलावा 2012 में एक पहलवान का पीछा किया और एक टूर्नामेंट के दौरान कमरे में बुलाकर उसे कसकर गले लगाया।

बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की है। पुलिस ने कहा कि पहलवानों ने जिस जगह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं।

3. मणिपुर में भीड़ ने विदेश राज्य मंत्री का घर जलाया, 20 दिन में 4 विधायकों के घर पर हमला
विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह मैतेई समुदाय के हैं। भीड़ ने उनके घर में 15 जून की रात को आग लगाई।


मणिपुर में जारी हिंसा के बीच इंफाल में कथित भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह के घर में आग लगा दी। घटना के वक्त मंत्री केरल में थे। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। गनीमत है कि घर जलाने की घटना में किसी को चोट नहीं आई।

बीते 20 दिन में 4 मंत्री और विधायकों के घर पर हमला हुआ है। इससे पहले 14 जून को उद्योग मंत्री नेमचा किपजेन के सरकारी बंगले में आग लगा दी गई थी। 8 जून को भाजपा विधायक सोराईसाम केबी के घर पर बम फेंका गया था और 28 मई को कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह के घर पर तोड़फोड़ की गई थी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफबिपरजॉय से रेगिस्तान में बाढ़:राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट; केंद्र ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदला

2 घंटे पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

नमस्कार,


कल की बड़ी खबर रेगिस्तान में बाढ़ आने से रही। बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा, जिसकी वजह से 13 ट्रेन रद्द करनी पड़ीं। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज और कल तूफान एक्टिव रहेगा। ऐसे में राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। उधर, केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदल दिया। कांग्रेस ने इसे तानाशाही फैसला बताया। हम आपको आगे बताएंगे कि आखिर इस म्यूजियम का नाम नेहरू पर कैसे पड़ा...।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

बिहार में विपक्ष की साझा मीटिंग से पहले आज पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। चारों ही राज्यों में गैर भाजपा सरकारें हैं। पिछली बार कोलकाता में इस मीटिंग की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की थी। तब बंगाल की CM ममता बनर्जी, झारखंड के CM हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और ओडिशा सरकार के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
अब कल की बड़ी खबरें...

1. बिपरजॉय से गुजरात में 2 की मौत, 22 घायल; राजस्थान के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी

ये वीडियो कच्छ के रेगिस्तान में आई बाढ़ का है। यहां गुरुवार रात से लगातार बारिश हो रही है।
ये वीडियो कच्छ के रेगिस्तान में आई बाढ़ का है। यहां गुरुवार रात से लगातार बारिश हो रही है।
बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। इसको देखते हुए राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में तूफान आज और कल भी एक्टिव रहेगा।

बिपरजॉय का असर गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में रहा। इस दौरान हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे रही। गुरुवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से कच्छ के रेगिस्तान में बाढ़ आ गई। भावनगर जिले में 2 लोगों की मौत हो गई और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं, 940 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल रही।

पूरी खबर यहां पढ़ें...

2. बृजभूषण ने 2 पहलवानों से छेड़छाड़ की और 1 का पीछा किया, चार्जशीट से खुलासा

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दायर चार्जशीट से नए खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने 6 में से 2 महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ की। इसके अलावा 2012 में एक पहलवान का पीछा किया और एक टूर्नामेंट के दौरान कमरे में बुलाकर उसे कसकर गले लगाया।

बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की है। पुलिस ने कहा कि पहलवानों ने जिस जगह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें...

3. मणिपुर में भीड़ ने विदेश राज्य मंत्री का घर जलाया, 20 दिन में 4 विधायकों के घर पर हमला

विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह मैतेई समुदाय के हैं। भीड़ ने उनके घर में 15 जून की रात को आग लगाई।
विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह मैतेई समुदाय के हैं। भीड़ ने उनके घर में 15 जून की रात को आग लगाई।
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच इंफाल में कथित भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह के घर में आग लगा दी। घटना के वक्त मंत्री केरल में थे। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। गनीमत है कि घर जलाने की घटना में किसी को चोट नहीं आई।

बीते 20 दिन में 4 मंत्री और विधायकों के घर पर हमला हुआ है। इससे पहले 14 जून को उद्योग मंत्री नेमचा किपजेन के सरकारी बंगले में आग लगा दी गई थी। 8 जून को भाजपा विधायक सोराईसाम केबी के घर पर बम फेंका गया था और 28 मई को कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह के घर पर तोड़फोड़ की गई थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें...

4. नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का अब PM म्यूजियम से जाना जाएगा, खड़गे बोले- ये तानशाही है

राजधानी दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदल दिया गया है। अब इसे प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के नाम से जाना जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र के इस फैसले को तानाशाही बताया। उन्होंने कहा कि जिनका अपना इतिहास नहीं है, वे दूसरों के इतिहास को मिटाने पर उतारू हैं।

1929-30 में बनाया गया यह भवन पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू का आधिकारिक निवास था। नेहरू इस घर में करीब 16 साल रहे। 27 मई 1964 को उनके निधन के बाद सरकार ने यहां म्यूजियम बनाने का फैसला लिया। 14 नवंबर 1964 को उनकी 75वीं जयंती पर तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का उद्घाटन किया।

5. जापान में बिना सहमति संबंध अब रेप होगा, मर्जी से संबंध बनाने की उम्र 16 साल हुई

जापान ने 116 साल बाद सेक्स क्राइम लॉ में बड़े बदलाव किए हैं। शारीरिक संबंध बनाने के लिए सहमति की उम्र 13 से बढ़ाकर 16 साल कर दी गई है। इसके साथ ही रेप की डेफिनेशन चेंज करने के लिए भी कानून पारित किया गया। अब बिना सहमति के संबंध बनाने को रेप माना जाएगा।

सरकार ने रेप से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने की समय सीमा 10 से बढ़ाकर 15 साल कर दी है। यानी क्राइम के 15 साल बाद भी पीड़ित इसकी शिकायत दर्ज करवा सकता है। हालांकि नए कानून के मुताबिक, 13 से 15 साल की नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने वाला तभी अपराधी माना जाएगा, जबकि वह उससे कम से कम 5 साल बड़ा हो।

LIVE:बिपरजॉय से राजस्थान में मूसलाधार बारिश:बाड़मेर के निचले इलाकों में पानी भरा; कई जगह पेड़ और पोल गिरे, जोधपुर में स्कूल बंद

बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। इसके असर से बाड़मेर में आज शाम भारी बारिश हुई। निचले इलाकों में पानी भर गया। जालोर में भी रेड अलर्ट है और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69MM बारिश दर्ज की गई है। इधर, जैसलमेर में भी आंधी-बारिश जारी है। बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं।

माउंटआबू में शुक्रवार सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक 27 एमएम बारिश हो चुकी है। तापमान में भी गिरावट आई है। शाम साढ़े पांच बजे तक बाड़मेर में 30 और जोधपुर में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बाड़मेर में शुक्रवार को दोपहर बाद मूसलाधार बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी।



इधर, देर शाम अजमेर और नागौर में भी अचानक मौसम बदल गया। देर शाम अजमेर शहर समेत नागौर के डीडवाना और आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 200 MM यानी 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तूफान 16, 17 और 18 जून को एक्टिव रहेगा।
सांचौर के जालबेरी में निर्माणाधीन दुकानों की छत टीनशेड की बनी है, लेकिन अभी तक शटर नहीं लगा है। तूफान में हवा के कारण छत पर लगे टीनशेड उड़ न जाए। इसलिए शटर की जगह सीमेंट की सीट लगाकर उन्हें तारों और बल्लियों से बांध दिया है।

बॉर्डर के पांच गांव से 5 हजार लोगों को निकाला
बाड़मेर कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि अगले 36 घंटे जिले के लिए अहम हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इधर, जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवारों के 450 लोगों को शिफ्ट किया गया है। नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए गए हैं।
बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर के अंडरब्रिज में पानी भरने के बाद निकलती बोलेरो।

परीक्षाएं स्थगित, दो दिन के लिए ट्रेन रद्द
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी और मध्य भाग में तूफान का सबसे ज्यादा खतरा है। जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान के असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 17 से 19 जून को हाेने वाले स्टेट ओपन के एग्जाम भी स्थगित कर दिए हैं। रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो दिन नहीं चलाने का फैसला किया है।
फोटो माउंट आबू का है। शुक्रवार सुबह तेज हवा की वजह से पटवार घर के पास पेड़ गिर गया।

जोधपुर में कोचिंग, जिम, पर्यटन स्थल दो दिन बंद
जोधपुर कलेक्टर और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने 16 और 17 को जोधपुर के सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कोचिंग, जिम, पर्यटन स्थल और समर कैंप को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बिपरजॉय के कारण तेज आंधी के साथ अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है।

बीकानेर में बिपरजॉय के कारण तूफान और भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को 3 दिन तक अपने मुख्यालय पर ही रहकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
फोटो उदयपुर का है। शुक्रवार शाम तेज हवा की वजह से महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग की बिल्डिंग का कांच टूट कर गिर गया।

हाॅस्पिटल की बिल्डिंग का कांच टूटकर गिरा, गाड़ियां क्षतिग्रस्त
तूफान के प्रभाव से उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर एलिवेशन का कांच टूट कर गिर गया। बिल्डिंग के नीचे ही दीवार के सहारे खड़ी गाड़ियों पर कांच गिरा, जिससे कारों को नुकसान पहुंचा।
तेज हवा से उदयपुर के वल्लभनगर में खेरोदा-अड़िंदा मार्ग पर एक पेड़ गिर गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।


12 किलोमीटर की स्पीड से आगे बढ़ रहा तूफान
गुजरात तट से टकराने के बाद तूफान की स्पीड बहुत कम हो गई है। अब यह 12KM प्रतिघंटा की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। साइक्लोनिक स्ट्रॉर्म से डीप डिप्रेशन में बदलने के बाद इसकी इंटेंसिटी भी लगातार कम हो रही है। देर शाम या रात तक यह डिप्रेशन के रूप में और कमजोर हो जाएगा।

राजस्थान में चक्रवात के असर को मैप से समझिए...

16 जून : 9 जिले (बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर)। बाड़मेर और जालोर जिलों में अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए इन दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान इन जिलों में 200MM (8 इंच) या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। जबकि पाली, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और सिरोही जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां 4 से 6 इंच तक बरसात होने का अनुमान जताया है।

17 जून : बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जयपुर, टोंक, बूंदी, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा।

18 जून : अजमेर, जयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली।

अब पढ़ें, प्रदेश में गुरुवार को कैसा दिखा असर
सिरोही से 10 किलोमीटर दूर नया सनावड़ा इलाके में तेज हवा से एक पेड़ मंदिर पर जा गिरा। इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।

सिरोही में 61KM की स्पीड से चली हवा
इस सिस्टम का असर देर शाम जालोर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली बेल्ट में देखने को मिला। सिरोही में शाम 61KM स्पीड से तेज हवाएं चली। वहीं, बाड़मेर जिले में 55, जालोर में 46 और जोधपुर में 58KM प्रतिघंटा की स्पीड से हवा चली। सिरोही के माउंट आबू में सभी प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की छुट्‌टी कर दी है।
जोधपुर के लूणी में गुरुवार शाम से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। इस तूफान का असर पूरे संभाग में देखा जा रहा है।

LIVEबिपरजॉय से राजस्थान में मूसलाधार बारिश:बाड़मेर के निचले इलाकों में पानी भरा; कई जगह पेड़ और पोल गिरे, जोधपुर में स्कूल बंद

जयपुर22 मिनट पहले
फोटो बाड़मेर का है। यहां शाम 4 बजे बाद अचानक तेज बारिश का दौर चला। इसके बाद कलेक्ट्रेट रोड पर पानी भर गया। - Dainik Bhaskar
फोटो बाड़मेर का है। यहां शाम 4 बजे बाद अचानक तेज बारिश का दौर चला। इसके बाद कलेक्ट्रेट रोड पर पानी भर गया।
बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। इसके असर से बाड़मेर में आज शाम भारी बारिश हुई। निचले इलाकों में पानी भर गया। जालोर में भी रेड अलर्ट है और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69MM बारिश दर्ज की गई है। इधर, जैसलमेर में भी आंधी-बारिश जारी है। बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं।


माउंटआबू में शुक्रवार सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक 27 एमएम बारिश हो चुकी है। तापमान में भी गिरावट आई है। शाम साढ़े पांच बजे तक बाड़मेर में 30 और जोधपुर में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई।

इधर, देर शाम अजमेर और नागौर में भी अचानक मौसम बदल गया। देर शाम अजमेर शहर समेत नागौर के डीडवाना और आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

बाड़मेर में शुक्रवार को दोपहर बाद मूसलाधार बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी।
बाड़मेर में शुक्रवार को दोपहर बाद मूसलाधार बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी।
तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 200 MM यानी 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तूफान 16, 17 और 18 जून को एक्टिव रहेगा।

सांचौर के जालबेरी में निर्माणाधीन दुकानों की छत टीनशेड की बनी है, लेकिन अभी तक शटर नहीं लगा है। तूफान में हवा के कारण छत पर लगे टीनशेड उड़ न जाए। इसलिए शटर की जगह सीमेंट की सीट लगाकर उन्हें तारों और बल्लियों से बांध दिया है।
सांचौर के जालबेरी में निर्माणाधीन दुकानों की छत टीनशेड की बनी है, लेकिन अभी तक शटर नहीं लगा है। तूफान में हवा के कारण छत पर लगे टीनशेड उड़ न जाए। इसलिए शटर की जगह सीमेंट की सीट लगाकर उन्हें तारों और बल्लियों से बांध दिया है।
बॉर्डर के पांच गांव से 5 हजार लोगों को निकाला
बाड़मेर कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि अगले 36 घंटे जिले के लिए अहम हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इधर, जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवारों के 450 लोगों को शिफ्ट किया गया है। नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए गए हैं।

बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर के अंडरब्रिज में पानी भरने के बाद निकलती बोलेरो।
बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर के अंडरब्रिज में पानी भरने के बाद निकलती बोलेरो।
परीक्षाएं स्थगित, दो दिन के लिए ट्रेन रद्द
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी और मध्य भाग में तूफान का सबसे ज्यादा खतरा है। जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान के असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 17 से 19 जून को हाेने वाले स्टेट ओपन के एग्जाम भी स्थगित कर दिए हैं। रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो दिन नहीं चलाने का फैसला किया है।

फोटो माउंट आबू का है। शुक्रवार सुबह तेज हवा की वजह से पटवार घर के पास पेड़ गिर गया।
फोटो माउंट आबू का है। शुक्रवार सुबह तेज हवा की वजह से पटवार घर के पास पेड़ गिर गया।
जोधपुर में कोचिंग, जिम, पर्यटन स्थल दो दिन बंद
जोधपुर कलेक्टर और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने 16 और 17 को जोधपुर के सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कोचिंग, जिम, पर्यटन स्थल और समर कैंप को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बिपरजॉय के कारण तेज आंधी के साथ अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है।

बीकानेर में बिपरजॉय के कारण तूफान और भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को 3 दिन तक अपने मुख्यालय पर ही रहकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

फोटो उदयपुर का है। शुक्रवार शाम तेज हवा की वजह से महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग की बिल्डिंग का कांच टूट कर गिर गया।
फोटो उदयपुर का है। शुक्रवार शाम तेज हवा की वजह से महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग की बिल्डिंग का कांच टूट कर गिर गया।
हाॅस्पिटल की बिल्डिंग का कांच टूटकर गिरा, गाड़ियां क्षतिग्रस्त
तूफान के प्रभाव से उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर एलिवेशन का कांच टूट कर गिर गया। बिल्डिंग के नीचे ही दीवार के सहारे खड़ी गाड़ियों पर कांच गिरा, जिससे कारों को नुकसान पहुंचा।

तेज हवा से उदयपुर के वल्लभनगर में खेरोदा-अड़िंदा मार्ग पर एक पेड़ गिर गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
तेज हवा से उदयपुर के वल्लभनगर में खेरोदा-अड़िंदा मार्ग पर एक पेड़ गिर गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
12 किलोमीटर की स्पीड से आगे बढ़ रहा तूफान
गुजरात तट से टकराने के बाद तूफान की स्पीड बहुत कम हो गई है। अब यह 12KM प्रतिघंटा की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। साइक्लोनिक स्ट्रॉर्म से डीप डिप्रेशन में बदलने के बाद इसकी इंटेंसिटी भी लगातार कम हो रही है। देर शाम या रात तक यह डिप्रेशन के रूप में और कमजोर हो जाएगा।

फोटो माउंट आबू के नक्की झील का है। गुरुवार को यहां बादल जमीन तक उतर आए।
फोटो माउंट आबू के नक्की झील का है। गुरुवार को यहां बादल जमीन तक उतर आए।
राजस्थान में चक्रवात के असर को मैप से समझिए...


16 जून : 9 जिले (बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर)। बाड़मेर और जालोर जिलों में अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए इन दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान इन जिलों में 200MM (8 इंच) या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। जबकि पाली, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और सिरोही जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां 4 से 6 इंच तक बरसात होने का अनुमान जताया है।

17 जून : बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जयपुर, टोंक, बूंदी, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा।

18 जून : अजमेर, जयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली।

अब पढ़ें, प्रदेश में गुरुवार को कैसा दिखा असर

सिरोही से 10 किलोमीटर दूर नया सनावड़ा इलाके में तेज हवा से एक पेड़ मंदिर पर जा गिरा। इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
सिरोही से 10 किलोमीटर दूर नया सनावड़ा इलाके में तेज हवा से एक पेड़ मंदिर पर जा गिरा। इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
सिरोही में 61KM की स्पीड से चली हवा
इस सिस्टम का असर देर शाम जालोर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली बेल्ट में देखने को मिला। सिरोही में शाम 61KM स्पीड से तेज हवाएं चली। वहीं, बाड़मेर जिले में 55, जालोर में 46 और जोधपुर में 58KM प्रतिघंटा की स्पीड से हवा चली। सिरोही के माउंट आबू में सभी प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की छुट्‌टी कर दी है।

जोधपुर के लूणी में गुरुवार शाम से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। इस तूफान का असर पूरे संभाग में देखा जा रहा है।
जोधपुर के लूणी में गुरुवार शाम से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। इस तूफान का असर पूरे संभाग में देखा जा रहा है।
पाली में मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका
पाली के रणकपुर का विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर में दो दिन श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मन्दिर प्रबंधक जसराज माली ने बताया कि तूफान को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर 16-17 को मंदिर में सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों का प्रवेश बंद रहेगा। इस सिस्टम का असर गुरुवार शाम से पाली में देखने को मिला। यहां तेज हवा के साथ कई जगह हल्की बारिश हुई।

झालावाड़ में दो दिन के लिए मंडी बंद
झालरापाटन की हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी में तूफान से होने वाले प्रभाव को देखते हुए 2 दिन कारोबार बंद रखने का फैसला किया है। खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ सचिव विजय मूंदड़ा और प्रवक्ता हरि राठौर ने बताया कि तूफान आने की वजह से मंडी में 16 और 17 जून को अवकाश रहेगा। इन दो दिन किसानों को अपनी जींस (फसलें) लेकर नहीं आने के लिए कहा है। 18 जून को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश के कारण मंडी को 19 जून को खोला जाएगा।

LIVE:गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय:बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश का रेड अलर्ट, तेज हवा से कई जगह पेड़-पोल गिरे

LIVEगुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय:बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश का रेड अलर्ट, तेज हवा से कई जगह पेड़-पोल गिरे

जयपर
फोटो माउंट आबू का है। शुक्रवार सुबह तेज हवा की वजह से पटवार घर के पास पेड़ गिर गया।
फोटो माउंट आबू का है। शुक्रवार सुबह तेज हवा की वजह से पटवार घर के पास पेड़ गिर गया।
बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। बाड़मेर और जालोर में आज रेड अलर्ट है और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69MM बारिश दर्ज की गई है। इधर, जैसलमेर में भी आंधी-बारिश जारी है। बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं।

तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 200 MM यानी 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तूफान 16, 17 और 18 जून को एक्टिव रहेगा।

माउंट आबू के पटवार घर के पास तेज हवा से गिरे पेड़ के नीचे दबने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।
माउंट आबू के पटवार घर के पास तेज हवा से गिरे पेड़ के नीचे दबने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बॉर्डर के पांच गांव से 5 हजार लोगों को निकाला
बाड़मेर कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि अगले 36 घंटे जिले के लिए अहम हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इधर, जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवारों के 450 लोगों को शिफ्ट किया गया है। नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए गए हैं।

परीक्षाएं स्थगित, दो दिन के लिए ट्रेन रद्द
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी और मध्य भाग में तूफान का सबसे ज्यादा खतरा है। जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान के असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 17 से 19 जून को हाेने वाले स्टेट ओपन के एग्जाम भी स्थगित कर दिए हैं। रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो दिन नहीं चलाने का फैसला किया है।

फोटो माउंट आबू के नक्की झील का है। गुरुवार को यहां बादल जमीन तक उतर आए।
फोटो माउंट आबू के नक्की झील का है। गुरुवार को यहां बादल जमीन तक उतर आए।
12 किलोमीटर की स्पीड से आगे बढ़ रहा तूफान
गुजरात तट से टकराने के बाद तूफान की स्पीड बहुत कम हो गई है। अब यह 12KM प्रतिघंटा की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। साइक्लोनिक स्ट्रॉर्म से डीप डिप्रेशन में बदलने के बाद इसकी इंटेंसिटी भी लगातार कम हो रही है। देर शाम या रात तक यह डिप्रेशन के रूप में और कमजोर हो जाएगा।

राजस्थान में चक्रवात के असर को मैप से समझिए...


16 जून : 9 जिले (बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर)। बाड़मेर और जालोर जिलों में अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए इन दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान इन जिलों में 200MM (8 इंच) या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। जबकि पाली, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और सिरोही जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां 4 से 6 इंच तक बरसात होने का अनुमान जताया है।

17 जून : बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जयपुर, टोंक, बूंदी, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा।

18 जून : अजमेर, जयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली।

अब पढ़ें, प्रदेश में गुरुवार को कैसा दिखा असर

सिरोही से 10 किलोमीटर दूर नया सनावड़ा इलाके में तेज हवा से एक पेड़ मंदिर पर जा गिरा। इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
सिरोही से 10 किलोमीटर दूर नया सनावड़ा इलाके में तेज हवा से एक पेड़ मंदिर पर जा गिरा। इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
सिरोही में 61KM की स्पीड से चली हवा
इस सिस्टम का असर देर शाम जालोर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली बेल्ट में देखने को मिला। सिरोही में शाम 61KM स्पीड से तेज हवाएं चली। वहीं, बाड़मेर जिले में 55, जालोर में 46 और जोधपुर में 58KM प्रतिघंटा की स्पीड से हवा चली। सिरोही के माउंट आबू में सभी प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की छुट्‌टी कर दी है।

जोधपुर के लूणी में गुरुवार शाम से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। इस तूफान का असर पूरे संभाग में देखा जा रहा है।
जोधपुर के लूणी में गुरुवार शाम से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। इस तूफान का असर पूरे संभाग में देखा जा रहा है।
पाली में मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका
पाली के रणकपुर का विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर में दो दिन श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मन्दिर प्रबंधक जसराज माली ने बताया कि तूफान को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर 16-17 को मंदिर में सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों का प्रवेश बंद रहेगा। इस सिस्टम का असर गुरुवार शाम से पाली में देखने को मिला। यहां तेज हवा के साथ कई जगह हल्की बारिश हुई।

झालावाड़ में दो दिन के लिए मंडी बंद
झालरापाटन की हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी में तूफान से होने वाले प्रभाव को देखते हुए 2 दिन कारोबार बंद रखने का फैसला किया है। खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ सचिव विजय मूंदड़ा और प्रवक्ता हरि राठौर ने बताया कि तूफान आने की वजह से मंडी में 16 और 17 जून को अवकाश रहेगा। इन दो दिन किसानों को अपनी जींस (फसलें) लेकर नहीं आने के लिए कहा है। 18 जून को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश के कारण मंडी को 19 जून को खोला जाएगा।

यहां हुई बरसात

जगह बारिश (MM)
सांचौर (जालौर) 20
रानीवाड़ा (जालौर) 16
चितलवाना (जालौर) 69
धोरीमना (बाड़मेर) 57
नौखड़ा (बाड़मेर) 44
गुढामलानी (बाड़मेर) 31
सिणधरी (बाड़मेर) 20
किशनगढ़-रेनवाल (जयपुर) 10
फागी (जयपुर) 11
शिवगंज (सिरोही) 29
देलदर (सिरोही) 15
वेंजा (डूंगरपुर) 20
डूंगरपुर शहर 13
फोटो में देखें- कैसे रहा चक्रवात का असर
फोटो बाड़मेर के ग्रामीण इलाके की है। तूफान के डर से बाइक को रस्सी के जरिए पेड़ से बांध दिया।
फोटो बाड़मेर के ग्रामीण इलाके की है। तूफान के डर से बाइक को रस्सी के जरिए पेड़ से बांध दिया।
फोटो सिरोही का है। यहां शुक्रवार सुबह हल्की बारिश के बाद धूप निकल आई।
फोटो सिरोही का है। यहां शुक्रवार सुबह हल्की बारिश के बाद धूप निकल आई।
जालोर जिले में रेड अलर्ट के चलते सुंधा माता तीर्थ स्थल, भीनमाल शहर के क्षेमकरी माता तीर्थ स्थल और नीम गोरिया तीर्थ स्थल के कपाट 2 दिन तक बंद रहेंगे।
जालोर जिले में रेड अलर्ट के चलते सुंधा माता तीर्थ स्थल, भीनमाल शहर के क्षेमकरी माता तीर्थ स्थल और नीम गोरिया तीर्थ स्थल के कपाट 2 दिन तक बंद रहेंगे।
फोटो माउंट आबू का है। सिरोही में गुरुवार शाम को मौसम बदलने के बाद ही यहां अलग से एडवाइजरी जारी की गई।
फोटो माउंट आबू का है। सिरोही में गुरुवार शाम को मौसम बदलने के बाद ही यहां अलग से एडवाइजरी जारी की गई।
​​​​

फोटो उदयपुर शहर का है। शुक्रवार सुबह यहां भी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
फोटो उदयपुर शहर का है। शुक्रवार सुबह यहां भी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
बाड़मेर के गुडामालानी समेत आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला।
बाड़मेर के गुडामालानी समेत आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला।
पाली के सुमेरपुर में गुरुवार शाम को अचानक से मौसम बदल गया।
पाली के सुमेरपुर में गुरुवार शाम को अचानक से मौसम बदल गया।
जैसलमेर का डाबला गांव, जहां से करीब 100 परिवारों को शिफ्ट किया गया है।
जैसलमेर का डाबला गांव, जहां से करीब 100 परिवारों को शिफ्ट किया गया है।
बाड़मेर के धोरीमन्ना इलाके में तूफान के कारण लाइट के पोल व ट्रांसफॉर्मर गिर गए।
बाड़मेर के धोरीमन्ना इलाके में तूफान के कारण लाइट के पोल व ट्रांसफॉर्मर गिर गए।
चक्रवात के असर को देखते हुए रामदेवरा (जैसलमेर) को गुरुवार शाम बंद कर दिया गया था।
चक्रवात के असर को देखते हुए रामदेवरा (जैसलमेर) को गुरुवार शाम बंद कर दिया गया था।
पाली के तखतगढ़ गांव में गुरुवार शाम को हवा के साथ तेज बारिश हुई।
पाली के तखतगढ़ गांव में गुरुवार शाम को हवा के साथ तेज बारिश हुई।
जोधपुर में गुरुवार शाम मौसम बदलने के बाद एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया।
जोधपुर में गुरुवार शाम मौसम बदलने के बाद एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया।

राजस्थान में तूफान से सोलर प्लांट उखड़ने का खतरा:25 साल 6 तूफान; बिपरजॉय से भारी तबाही की आशंका, ये सावधानियां बचाएंगी


बेकाबू बिपरजॉय तूफान राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार की रात जब राजस्थान की जनता नींद में थी, तब ये तूफान बाड़मेर और जालोर के रास्ते दाखिल हुआ। कितनी तबाही मचेगी, इसका मंजर शुक्रवार-शनिवार को सामने आएगा।