सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत:RLP की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो कार से भिड़ी, 10 घायल

सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत:RLP की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो कार से भिड़ी, 10 घायल


RLP की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो सामने से आ रही कार से जा भिड़ी। कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। 8 कार्यकर्ताओं सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हादसा बाड़मेर स्थित नेशनल हाईवे-68 पर शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ।

मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई
बालोतरा एएसपी सीताराम खोजा ने बताया- एक कार गुजरात से बाड़मेर की तरफ नेशनल हाईवे 68 पर जा रही थी। इसमें गुजरात के कुछ लोग सवार थे। स्कार्पियों बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ जा रही थी। मांगता गांव के पास ओवरटेक करने के दौरान स्कार्पियों सामने से आ रही कार से भिड़ गई। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार 2 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। कार में कुल 5 लोग सवार थे। स्कॉर्पियो में कुल 8 कार्यकर्ता सवार थे। सभी घायल हो गए हैं।
गाड़ियों की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण थी। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया
घटना की जानकारी मिलने पर धोरीमन्ना थाने के एएसआई लाखाराम व बालोतरा एएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस व प्राइवेट गाड़ी की मदद से सभी को धोरीमन्ना हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दस गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।

रैली में शामिल होने जा रहे थे
बालोतरा एएसपी सीताराम खोजा ने बताया- ब्लैक स्कार्पियों व कार के बीच टक्कर हुई है। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि RLP की रैली में शामिल होने स्कॉर्पियो से 8 कार्यकर्ता जा रहे थे।

यह हुए घायल

स्कॉर्पियो सवार रामाराम पुत्र रेखाराम, भैराराम पुत्र लाभूराम, जोगाराम पुत्र अर्जुनराम, दुर्गाराम पुत्र भैराराम झाख मौखाब, अशोक पुत्र हीराराम, मनोहर पुत्र चिमाराम और दौलतराम पुत्र लाधुराम घायल हुए हैं। सभी को बाड़मेर के आसपास के रहने वाले हैंष। वहीं, कार में सवार उदय पुत्र रमेश भाई निवासी मेहसाणा गुजरात, हिमानशु पु देवेंद्र भाई निवासी मेहसाणा गुजरात और प्रशांत कुमार पु कमलेश निवासी बी-121 फेस-2 नई दिल्ली इन तीनों को सांचोर रेफर कर दिया गया है।

और पढ़ें ताजा खबरें 

Barmer news:राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित 

25 जून को विप्र महाकुंभ:विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया