Rajsthan Barmer:बाड़मेर में इनामी बदमाश का एनकाउंटर:पीछा कर रही पुलिस पर की फायरिंग; जवाबी गोलीबारी में तस्करों के लगी गोली
बाड़मेर में इनामी बदमाश का एनकाउंटर:पीछा कर रही पुलिस पर की फायरिंग; जवाबी गोलीबारी में तस्करों के लगी गोली
जानकारी के मुताबिक जोधपुर डीएसटी को सूचना मिली थी कि 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश कौशलाराम जाट और 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओमप्रकाश जाट बाड़मेर में छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस टीम ने गिड़ा इलाके में दोपहर दबिश दी। बदमाश वहां से गाड़ी लेकर भागे। इस दौरान तस्करों की गाड़ी धोरों में फंस गई।
तस्करों ने चीबी गांव में पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस ने जवाब कार्रवाई की। इससे दोनों तस्करों को गोली लगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश के दो-तीन गोली लगी। वहीं कौशलाराम के एक ही गोली लगी।
पुलिस दोनों तस्करों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में ले गई, जहां ओमप्रकाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कौशलाराम को प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर रेफर कर दिया।
नाहटा हॉस्पिटल पुलिस छावनी में तब्दील
घटना की जानकारी मिलने पर नाहटा हॉस्पिटल के बाहर भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि 25 हजार के इनामी बदमाश ओम प्रकाश और 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश कौशलाराम का एनकाउंटर किया गया है। दोनों जोधपुर और बाड़मेर के डोडा तस्कर थे।
टिप्पणियाँ