राजस्थान के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कुछ जिलों में राहत, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट

राजस्थान के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कुछ जिलों में राहत, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट

Rajasthan Monsoon Weather Update : जयपुर, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़ के ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ आकाशीय बिजली, तेज बारिश की चेतावनी जारी करी है. कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर, करौली, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाई माधोपुर जिलों में येल्लो अलर्ट जारी किया है. 


Rajasthan Monsoon Weather


Rajasthan Weather Update : प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून छाया हुआ है. मानसून के सक्रिय होते ही एक पार्षद प्रदेश के तापमान में कमी आने का दौर शुरू हो गया है आज प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी दर्ज की गई. मानसून फिलहाल पूर्वी राजस्थान के जिलों में एक्टिव है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मानसून की गतिविधियां नहीं होने से जोधपुर-बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में तापमान में ज्यादा बड़ा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है.

अभी भी जैसलमेर,फलौदी, बीकानेर का तापमान 38 डिग्री से अधिक बना हुआ है. बाड़मेर जिले का तापमान 36.4 डिग्री दर्ज हुआ तो वहीं पूर्वी राजस्थान में फतहपुर का तापमान 35.1डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सिरोही का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज हुआ. पश्चिम राजस्थान में 34 से 38 डिग्री के बीच तापमान बना हुआ है. इसी के साथ पूर्वी राजस्थान में 32 से 35 डिग्री के मध्य तापमान दर्ज किया गया.

इन जिलों में ऑरेंज और येल्लो अलर्ट

आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई ज़िलों के लिए ऑरेंज और येल्लो अलर्ट जारी करा हुआ है. जयपुर, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़ के ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ आकाशीय बिजली, तेज बारिश की चेतावनी जारी करी है. कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर, करौली, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाई माधोपुर जिलों में येल्लो अलर्ट जारी किया है, इन सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के अन्य ज़िलों के तापमान की बात जाए तो अजमेर जिले का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं भीलवाड़ा ज़िले का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री दर्ज हुआ. अलवर ज़िले का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज हुआ.

जयपुर का तापमान

राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री दर्ज हुआ. सीकर ज़िले का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहा. वहीं कोटा ज़िले का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ चित्तौड़गढ़ ज़िले का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री रहा. धौलपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा. डूंगरपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री दर्ज किया गया. सिरोही ज़िले का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया. सवाई माधोपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज हुआ. करौली ज़िले का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री दर्ज हुआ. बांसवाड़ा ज़िले का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री दर्ज किया गया.

पश्चिमी राजस्थान का हाल

वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया. जैसलमेर जिले का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री दर्ज किया गया. जोधपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री दर्ज किया गया. बीकानेर जिले का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया. चूरू ज़िले का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज हुआ. गंगानगर ज़िले का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया. वही जालौर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में 1 से 2 डिग्री उतार चढ़ाव होने के संकेत बने हुए हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया