Canara Bank's Sanguine Outlook: A Proficient NIM Management and Robust Credit Growth Projection

Canara Bank's Sanguine Outlook: A Proficient NIM Management and Robust Credit Growth Projection


Introduction:
In a recent interview with the Economic Times, the Managing Director of Canara Bank, Mr. [Name], expressed his unwavering confidence in the bank's ability to effectively manage its Net Interest Margin (NIM) at approximately 3%. Additionally, he disclosed the bank's optimistic projections for credit growth, foreseeing a substantial increase in the range of 12-14%. This article examines the salient points from the interview, shedding light on the strategies and measures adopted by Canara Bank to achieve its ambitious financial targets.

A>

Net Interest Margin Management:
Canara Bank has articulated a firm commitment to maintaining a stable NIM of around 3%. The NIM is a vital financial metric that gauges the profitability of a bank's core lending and investment activities. By affirming its ability to manage NIM at an optimal level, Canara Bank aims to enhance its overall profitability amidst a dynamically changing economic landscape.

In accomplishing this feat, the bank is expected to implement an array of prudent measures, such as efficient asset-liability management, judicious pricing of loan products, and mitigating interest rate risks through adequate hedging strategies. Such comprehensive approaches will help in optimizing the interest spread between lending and deposit rates, thereby bolstering the NIM to the targeted threshold.

Projected Credit Growth:
Emphasizing its growth-oriented vision, Canara Bank foresees a credit growth rate ranging between 12% to 14%. This robust projection underscores the bank's dedication to fostering business expansion and encouraging economic development through responsible lending practices.

To achieve this noteworthy credit growth, the bank envisions diversifying its loan portfolio across various sectors, while also focusing on priority sectors that align with the nation's developmental goals. Canara Bank's emphasis on prudent risk assessment and stringent credit underwriting standards will serve as bulwarks against any potential credit quality deterioration, ensuring a sustainable growth trajectory.

Strategic Initiatives:
Canara Bank recognizes that achieving its ambitious targets necessitates a well-calibrated strategic approach. In light of this, the bank aims to leverage technological advancements to streamline its operations and enhance customer experience. Embracing digital innovations and augmenting its online and mobile banking platforms will foster greater accessibility and convenience for its clientele.

Furthermore, the bank intends to intensify its outreach initiatives to cultivate a wider customer base and bolster its presence in both urban and rural markets. Strengthening customer engagement through personalized services and product offerings will remain a focal point of Canara Bank's strategic endeavors.

Conclusion:
Canara Bank's unwavering confidence in managing its NIM at approximately 3% and projecting a noteworthy credit growth rate of 12-14% underscores its commitment to sustainable growth and profitability. By adopting a prudent and diversified approach to credit disbursal and embracing technological advancements, the bank aims to navigate the challenges of an ever-evolving financial landscape. Canara Bank's strategic initiatives are poised to fortify its position as a progressive and customer-centric financial institution, driving economic progress and prosperity in the process.

सुबह से छाए हुए है बादल, दो दिन बारिश की संभावना

दिनभर गर्मी के बाद बालोतरा में देर रात बारिश:सुबह से छाए हुए है बादल, दो दिन बारिश की संभावना


बालोतरा में इस सीजन मानसून मेहरबान है। लगातार चार दिनों से शहर और ग्रामीण इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है। रविवार शाम को सिवाना समदड़ी,पादरू में बारिश हुई। वही रात को 9.30 बजे बालोतरा शहर में बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर दो घंटे तक चलती रही। सोमवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है। वहीं तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दरअसल, रविवार को बालोतरा में सुबह से तेज उमस व गर्मी के बाद दोपहर बाद ग्रामीण इलाकों में मौसम बदला और सिवाना समदड़ी और पादरू इलाके में मामूली बारिश का दौर शुरू हुआ। बालोतरा शहर में दिन भर तेज उमस ने पसीने छूटा दिए। रात को 9.30 बजे शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ जो रुक-रुक कर दो घंटे तक चलता रहा। वहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का दौर चलता रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक बाड़मेर में मानसून फिलहाल एक्टिव है। जिले में आगामी 48 घंटे तक तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा। लगातार हो रही बारिश से किसान खुश है।

बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सेड़वा में सबसे ज्यादा बारिश, बारिश का अलर्ट जारी

बाड़मेर में मूसलाधार बारिश, पानी के साथ बहने लगी गाय:बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सेड़वा में सबसे ज्यादा बारिश, बारिश का अलर्ट जारी 

बरसाती नाले में बहने लगी गाय, लोगों ने बचाया गायों को।


इस बार बाड़मेर में मानसून मेहरबान है। बीते तीन दिनों से जिले भर में मूसलाधार बारिश हो रही है। शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर रात भर रुक-रुक चलता रहा। बालोतरा, समदड़ी, पादरू, कल्याणपुर, सिवाना, सेड़वा में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं बाड़मेर शहर में भी देर शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक चलता रहा। सड़के पानी से लबालब हो गई। वहीं पादरू के कुंडल गांव में बरसाती नाला बहने से दो-तीन गाय बहने लगी। ग़नीमत यह रही कि गांयों को बचा लिया गया।
बाड़मेर शहर के विवेकानंद सर्किल के पास बारिश का बहना पानी।

राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की एट्री बाखासर के रास्ते हुई थी। इसके बाद से पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जून माह में सीजन की 70-80 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो गया था। वहीं इस माह में भी चार-पांच बार मूसलाधार बारिश हो चुकी है। इस सीजन औसत बारिश से ज्यादा बारिश 335 एमएम हो गई है। मानसून एक्टिव होने के कारण बीते तीन दिनों से बारिश चल रही है।
बालोतरा शहर बाजार में भरा पानी। बाइक डूबी। करीब तीन-चार फीट बने लगा पानी।

शुक्रवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। दिनभर बादलों व सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। तेज उमस व गर्मी ने लोगों के पसीने छूटा दिए। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए। मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ ही रात 8 बजे बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले के बेरीवाला तला, रावतसर, सनावड़ा, सांजटा, हाथीतला, सरली, रेडाणा, सियाणी, खड़ीन, भुरटिया, बायतु, इंद्रोई, जालीपा, कवास, भियाड़ इलाके में तेज और मूसलाधार बारिश हुई।
कवास में मूसलाधार बारिश हुई। सड़कों बहने लगा पानी और घरों की छतों से गिरने लगा पानी।

बरसाती नाले में बहने लगी गाय

मानसून एक्टिव होने से जिले भर में तीन दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, बालोतरा, सिणधरी, सेड़वा सहित जिले के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं कई हिस्सों में बारिश हुई हे। सिवाना के पादरू कुंडल गांव में मूसलाधार बारिश के बाद बरसाती नाला उफान पर था। तेजी से नाले में पानी बहने से दो-तीन गाय पानी में बहने लगी। गनीमत यह रही कि गायों को बचा लिया गया। सिवाना के भाखरड़ा बेल्ट में मूसलाधार बारिश से अरावली की पहाड़ियों से तेज वेग से बरसाती नाले बहे।
बाड़मेर शहर में तेज बारिश के दौरान कलेक्ट्रेट रोड़ पर बनी अनोखी तस्वीर।


बालोतरा शहर में सड़कें बरसाती पानी से लबालब

बालोतरा शहर व उसके आसपास शाम को करीब 6:30 बजे अचानक आसमान में काली घटाएं छाने के साथ तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब पौन घंटे तक चली। इससे पुराना बस स्टैंड, शास्त्री सर्किल, गोर का चौक बाजार, सहित शहर के मुख्य मार्गो व निचली बस्तियों में पानी का भराव हो गया। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा हो गया।

आज भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले के कई इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मानसून बाड़मेर में 25 जुलाई तक एक्टिव रहने की आंशका जताई जा रही है।

नाबालिग को दोस्त बनाकर साथियों के साथ मिलकर किया रेप, आरोपी फरार

गिफ्ट देने के बहाने नाबालिग को बुलाया, गैंगरेप किया:नाबालिग को दोस्त बनाकर साथियों के साथ मिलकर किया रेप, आरोपी फरार


नाबालिग को दोस्त बनाकर गिफ्ट देने के बहाने घर से बुलाया। फिर दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। ज्यूस में बेहोशी की दवा पिलाकर दोस्त सहित तीन लड़कों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, नाबालिग का मेडिकल करवा दिया है। मामला बाड़मेर शिव थाने के भियाड़ इलाके गुरुवार रात का है। पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस कोर्ट जल्द नाबालिग के बयान दर्ज करवाएगी।


पुलिस को नाबालिग के परिजनों को रिपोर्ट शुक्रवार को दी है। इसके मुताबिक नाबालिग बच्ची कुछ माह पहले रिश्तेदारों के घर पर शादी में गई थी। शादी में रामाराम पुत्र खेराजराम निवासी कुड़ला से जान पहचान हो गई। कुछ समय बाद रामाराम ने नाबालिग को नोकिया मोबाइल गिफ्ट में दिया था। फोन पर दोनों की बात होने लगी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

गुरुवार को रात के समय रामाराम का फोन नाबालिग के पास आया। कहा- तेरे लिए गिफ्ट लेकर आया हूं, बाहर आ जा। नाबालिग गिफ्ट के लालच में बाहर आ गई। स्कार्पियों गाड़ी में बैठाया उस समय दो लड़के और थे। गाड़ी में ज्यूस पिलाकर बेहोश कर दिया। तीनों ने बारी-बारी रेप किया। फिर घर के पास छोड़कर चले गए।

बाड़मेर एएसपी सत्येंन्द्रपाल सिंह के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट में एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, टीमें बनाकर आरोपियों की जगह-जगह दबिश देकर तलाश की जा रही है। नाबालिग का मेडिकल करवा दिया गया है। वहीं, जल्द ही कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएगे।

आरोपी बस ड्राइवर

पुलिस के अनुसार आरोपी रामाराम पुत्र खेराजराम बस चलाने का काम करता है। नाबालिग व आरोपी की जानपहचान रिश्तेदारों के घर पर शादी के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।

आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर:21 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगी एक्यूप्रेशर सीरीज, विभिन्न बीमारियों का होगा इलाज

आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर:21 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगी एक्यूप्रेशर सीरीज, विभिन्न बीमारियों का होगा इलाज 



बालोतरा के पचपदरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष डूंगर देवासी तथा जैन नवयुवक मंडल पचपदरा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर जैन नवयुवक मंडल भवन सरकारी हॉस्पिटल पचपदरा में शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष डूंगर देवासी ने बताया कि जन भावनाओं की कद्र करते हुए जन भावनाओं की मांग पर पचपदरा में जैन नवयुवक मंडल पचपदरा के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर 21 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। जिसमें रिकी गार्ड मास्टर डॉ रामकुमार शर्मा एक्यूप्रेशर एवं सुजोक थेरेपिस्ट तथा डॉक्टर दीपक चारण, डॉक्टर दीपक बोहरा द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा।


आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर:21 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगी एक्यूप्रेशर सीरीज, विभिन्न बीमारियों का होगा इलाज

बालोतरा5 घंटे पहले

बालोतरा के पचपदरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष डूंगर देवासी तथा जैन नवयुवक मंडल पचपदरा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर जैन नवयुवक मंडल भवन सरकारी हॉस्पिटल पचपदरा में शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।


भाजपा मंडल अध्यक्ष डूंगर देवासी ने बताया कि जन भावनाओं की कद्र करते हुए जन भावनाओं की मांग पर पचपदरा में जैन नवयुवक मंडल पचपदरा के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर 21 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। जिसमें रिकी गार्ड मास्टर डॉ रामकुमार शर्मा एक्यूप्रेशर एवं सुजोक थेरेपिस्ट तथा डॉक्टर दीपक चारण, डॉक्टर दीपक बोहरा द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा।


शिविर के दौरान विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा। जिसमें शुगर कमर दर्द, रीड की हड्डी से संबंधित, घबराहट, दमा, गठिया रोग, लकवा सिर्फ 1 वर्ष पुराना, श्वास रोग, सिर दर्द,और निंद्रा, हृदय संबंधित, माइग्रेन, तनाव, दौरा पड़ना,किडनी संबंधित रोग, सहित कई विभिन्न तरह के रोगों का इलाज चिकित्सा शिविर के दौरान किया जाएगा

ये रहे मौजूद

इस दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश चौहान, पदम शर्मा, खेताराम प्रजापत, वीरचंद सालेचा,युवा नेता उमेश सोनी, बनसा राम देवासी, घेवर राम, जोराराम विश्नोई, रविन्द्र विश्नोई आदि उपस्थित थे।

बालोतरा में लूनी नदी में डूबे दो युवक:4 घंटे बाद दोनों शव मिले, नहाते समय झाड़ियों में फंस गया पांव

बालोतरा में लूनी नदी में डूबे दो युवक:4 घंटे बाद दोनों शव मिले, नहाते समय झाड़ियों में फंस गया पांव


बाड़मेर के बालोतरा में गुरुवार दोपहर दो युवकों की लूनी नदी में डूबने से मौत हो गई। सिंघवाला वेरा के पास दोनों युवक दोपहर दो बजे नदी में नहाने गए थे। नहाते समय झाड़ियों में पैर फंसने से दोनों डूब गए।
शाम पांच बजे एक शव बाहर निकाला गया।

रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार ने नदी किनारे कपड़े पड़े देखे और नदी में कोई दिखाई नहीं देने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान उसे एक व्यक्ति ने बताया कि दोपहर दो बजे दो लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे, जो कि बाहर नहीं आए है। इसके बाद बाइक सवार ने पुलिस को सूचना दी।

दो युवकों के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बालोतरा में लूनी नदी में डूबे दो युवक:4 घंटे बाद दोनों शव मिले, नहाते समय झाड़ियों में फंस गया पांव

बालोतरा(बाड़मेर)17 घंटे पहले

बाड़मेर के बालोतरा में गुरुवार दोपहर दो युवकों की लूनी नदी में डूबने से मौत हो गई। सिंघवाला वेरा के पास दोनों युवक दोपहर दो बजे नदी में नहाने गए थे। नहाते समय झाड़ियों में पैर फंसने से दोनों डूब गए।


शाम पांच बजे एक शव बाहर निकाला गया।
शाम पांच बजे एक शव बाहर निकाला गया।
रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार ने नदी किनारे कपड़े पड़े देखे और नदी में कोई दिखाई नहीं देने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान उसे एक व्यक्ति ने बताया कि दोपहर दो बजे दो लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे, जो कि बाहर नहीं आए है। इसके बाद बाइक सवार ने पुलिस को सूचना दी।

दो युवकों के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दो युवकों के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों और तैराकों को बुलाया। कुछ देर के बाद गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद शाम पांच बजे एक शव बाहर निकाला गया है। निकाले गए युवक की पहचान जसोल के डायाराम (22) पुत्र तेजाराम प्रजापत के रूप में हुई। वहीं जसोल निवासी दूसरे युवक सुमित पुत्र मानाराम घांची (22) शव शाम 7 बजे निकाला गया। पुलिस ने शव को ढूंढने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है। हादसे के बाद बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा, बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी, एसडीएम विवेक व्यास भी मौके पर पहुंचे।

एसडीम विवेक व्यास ने कहा कि दो युवकों के नदी में डूबने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया। वही गोताखोरों को भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन करवाया गया। एक शव तो जल्दी मिल गया था पर दूसरे से मिलने में परेशानी हुई थी। ड्रोन सर्वे करवाकर शव को बाहर निकाला गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन:नहीं सहेगा अभियान के अंतर्गत भाजपा का धरना प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन:नहीं सहेगा अभियान के अंतर्गत भाजपा का धरना प्रदर्शन


भाजपा की ओर से गांधी मूर्ति के आगे कांग्रेस राज को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, कॉलेज छात्रों के साथ हो रही मारपीट, फर्जी एनकाउंटर व जनता के साथ अत्याचार से जनता में आक्रोश है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन:नहीं सहेगा अभियान के अंतर्गत भाजपा का धरना प्रदर्शन

सिवाना8 घंटे पहले

भाजपा की ओर से गांधी मूर्ति के आगे कांग्रेस राज को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, कॉलेज छात्रों के साथ हो रही मारपीट, फर्जी एनकाउंटर व जनता के साथ अत्याचार से जनता में आक्रोश है।


राजस्थान में कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है, इसके लिए अब जनता नहीं सहेगी। इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री सोहनसिंह भायल, सुजाराम देवासी नाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष यासिन खान पठान, मंडल मंत्री जगदीश सिंह इंद्राणा, युवा मोर्चा महामंत्री सवाईसिंह, विक्रमसिंह सिणेर के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

भास्कर संवाददाता | बालोतरा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत भाजपा बालोतरा जिले की ओर से बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। शहर संयोजक राजेशपुरी ने बताया कि प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया। गोविंदसिंह कालूड़ी ने कहा कि कुशासन, भ्रष्टाचार और जंगलराज की पर्याय बन चुकी कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी। प्रदेश की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। एक अगस्त को जयपुर में महारैली का आयोजन पार्टी की ओर से होने जा रहा है। कांग्रेस के कुशासन की नीतियों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। युवाओं पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान, दलितों पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान, पीड़ितों पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान, बहन बेटियों पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान, गहलोत सरकार के झूठे वादों को नहीं सहेगा राजस्थान, कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद किया। इस दौरान सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, डॉ. अरुण चौधरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयराम प्रजापत, गोविंद प्रजापत, उमाराम पटेल, कन्हैयालाल चांडक, मुकेश गुप्ता, कमलेश ढेलड़िया, दुर्गसिंह राजपुरोहित, कपिल दवे, हितेश पटेल, विशनसिंह जागसा, बजरंग गौड़, सवाईराम सुथार, गौतम, दुर्गादेवी सोनी, पार्षद संपत धारू, कांतिलाल हुंडिया, कांतिलाल घांची, हीरालाल अग्रवाल, महावीर माली, हनुमान पालीवाल, पुष्पराज चौपड़ा, रोहित जैन, सुनील वैष्णव, रामचंद्र डांगी, उदाराम बंजारा, रमेश वैष्णव, किशोर जीनगर, दिनेश सुंदेशा, राहुल जीनगर, जगदीशसिंह राजपुरोहित, सागर वाल्मीकि सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।