बालोतरा में लूनी नदी में डूबे दो युवक:4 घंटे बाद दोनों शव मिले, नहाते समय झाड़ियों में फंस गया पांव
बालोतरा में लूनी नदी में डूबे दो युवक:4 घंटे बाद दोनों शव मिले, नहाते समय झाड़ियों में फंस गया पांव
बाड़मेर के बालोतरा में गुरुवार दोपहर दो युवकों की लूनी नदी में डूबने से मौत हो गई। सिंघवाला वेरा के पास दोनों युवक दोपहर दो बजे नदी में नहाने गए थे। नहाते समय झाड़ियों में पैर फंसने से दोनों डूब गए।
शाम पांच बजे एक शव बाहर निकाला गया। |
रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार ने नदी किनारे कपड़े पड़े देखे और नदी में कोई दिखाई नहीं देने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान उसे एक व्यक्ति ने बताया कि दोपहर दो बजे दो लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे, जो कि बाहर नहीं आए है। इसके बाद बाइक सवार ने पुलिस को सूचना दी।
दो युवकों के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। |
बालोतरा में लूनी नदी में डूबे दो युवक:4 घंटे बाद दोनों शव मिले, नहाते समय झाड़ियों में फंस गया पांव
बालोतरा(बाड़मेर)17 घंटे पहले
बाड़मेर के बालोतरा में गुरुवार दोपहर दो युवकों की लूनी नदी में डूबने से मौत हो गई। सिंघवाला वेरा के पास दोनों युवक दोपहर दो बजे नदी में नहाने गए थे। नहाते समय झाड़ियों में पैर फंसने से दोनों डूब गए।
शाम पांच बजे एक शव बाहर निकाला गया।
शाम पांच बजे एक शव बाहर निकाला गया।
रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार ने नदी किनारे कपड़े पड़े देखे और नदी में कोई दिखाई नहीं देने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान उसे एक व्यक्ति ने बताया कि दोपहर दो बजे दो लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे, जो कि बाहर नहीं आए है। इसके बाद बाइक सवार ने पुलिस को सूचना दी।
दो युवकों के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दो युवकों के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों और तैराकों को बुलाया। कुछ देर के बाद गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद शाम पांच बजे एक शव बाहर निकाला गया है। निकाले गए युवक की पहचान जसोल के डायाराम (22) पुत्र तेजाराम प्रजापत के रूप में हुई। वहीं जसोल निवासी दूसरे युवक सुमित पुत्र मानाराम घांची (22) शव शाम 7 बजे निकाला गया। पुलिस ने शव को ढूंढने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है। हादसे के बाद बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा, बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी, एसडीएम विवेक व्यास भी मौके पर पहुंचे।
एसडीम विवेक व्यास ने कहा कि दो युवकों के नदी में डूबने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया। वही गोताखोरों को भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन करवाया गया। एक शव तो जल्दी मिल गया था पर दूसरे से मिलने में परेशानी हुई थी। ड्रोन सर्वे करवाकर शव को बाहर निकाला गया।
टिप्पणियाँ