Barmer news:राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

पंवार प्रदेश प्रवक्ता बने:राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित 

श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार गुरुवार को किया गया।

श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार गुरुवार को किया गया। जिलाध्यक्ष गोरधन सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रदेश युवा कार्यकारिणी का गठन करते हुए बाड़मेर से बादल सिंह दईया को जोधपुर संभाग अध्यक्ष एवं स्वरूप सिंह पंवार को राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने आज के समय में टोबेको फ्री यूथ कैंपेन की प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा करते हुए टोबेको फ्री यूथ कैंपेन का पोस्टर विमोचन किया। तथा युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रहने का सन्देश दिया।

Pap

उन्होंने बताया कि तंबाकू के प्रयोग से युवा मानसिक तनाव के साथ ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। जिला कलेक्टर ने तंबाकू मुक्त विद्यालय गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने नशा मुक्ति केन्द्र का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने, नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने, विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद को बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। सभी विद्यालयों में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के मापदंडों को प्रभावी रूप में लागू करने को कहा। इस अवसर पर एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रेम चन्द दीपन की ओर से टोबेको फ्री यूथ कैंपेन की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर विद्यार्थियों की ओर से भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य स्तर पर श्रेष्ठ 03 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला रसद अधिकारी कंवराराम समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Balotra:Balotra Breking News

Balotra News:ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़े:घर से बाजार रहे बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत, ट्रैक्टर ड्राइवर फरार


Balotra News


बालोतरा के असाडा गांव में गुरुवार को करीब 12.30 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल ट्रैक्टर को जसोल पुलिस ने जब्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह (52) पुत्र गुलाब सिंह निवासी असाडा अपने घर से बाजार में जा रहा था। इस दौरान करीब 12.30 बजे घर से निकलकर डेढ किलोमीटर दूर ही पहुंचा था कि तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार व्यक्ति के सर पर गंभीर चोट आ गई। वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत प्रभाव से निजी वाहन से बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जसोल थानाधिकारी डिंपल कवंर मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाया गया।

और पढ़ें ताजा खबरें 

Balotra:कलेक्टर ने बालोतरा और सिवाना का किया दौरा

Balotra:कलेक्टर ने बालोतरा और सिवाना का किया दौरा

कलेक्टर ने बालोतरा और सिवाना का किया दौरा:बिपरजॉय तूफान से हुए नुकसान का लिया जायजा, लूनी नदी में पानी के बहाव की समीक्षा


कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और भारी बारिश से उत्पन्न हालात का जायजा लेने गुरुवार को बालोतरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लूणी नदी में पानी की भी समीक्षा की।

पानी की आवक और बहाव का भी लिया जायजा

जिला कलेक्टर पुरोहित आज बालोतरा पहुंचे। जहां उन्होंने बिपरजॉय चक्रवात तूफान के बाद के भारी बारिश से उत्पन्न हालात की जानकारी ली। उन्होंने बालोतरा लूणी नदी में पानी की आवक व बहाव का भी जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की नदी, नाली और जल भराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय बालोतरा में अधिकारियों से फीडबैक लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विन के पंवार व उपखण्ड अधिकारी बालोतरा विवेक व्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर बालोतरा के बाद सिवाना गए।
कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और भारी बारिश से उत्पन्न हालात का जायजा लिया।

अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पुरोहित ने कहा कि खराबे और नुकसान आकलन किया और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने खासकर क्षेत्र के विभिन्न जल भराव एवं वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और इस बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्षाकाल के मद्देनज़र जरूरी तमाम उपायों के प्रति अधिकारियों को गंभीर रहने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जल भराव से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए वहां जल भराव को देखा।

कलेक्टर ने लूणी नदी में पानी की भी समीक्षा की

जिला कलक्टर ने स्थानीय लोगों से चर्चा कर हुए खराबे और नुकसान तथा क्षेत्र की जरूरतों व समस्याओं आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को बिपरजॉय की वजह से हुए खराबे को विस्तृत सर्वे तुरंत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से मानसून के दौरान सतर्क रहते हुए नदी, नालों, तालाब और खड़ी न से दूर रहने एव सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर दृष्टि से मुस्तैद है और हर संभव सहायता के लिए प्रयासरत है। साथ ही उनके नुकसान का पूरा और सही सर्वेक्षण कराया जाएगा और उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

खबरे और भी है

Balotra:Balotra Breking News 

Dainik Bhaskar Barmer:थानों पर लिखी पंज लाइन बदल देनी चाहिए

थानों पर लिखी पंज लाइन बदल देनी चाहिए:CM के हिंदूत्व बयान पर पलटवार, पूनिया बोले-तुष्टिकरण-धर्मनिरपेक्षता के नाम RSS-BJP को कलंकित कर रहे है

सतीश पूनिया ने तूफान प्रभावित इलाको का ले रहे जायजा। मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर आरोप लगाए है।


बिपरजॉय तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए उप प्रतिपक्ष नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बाड़मेर एक दिवसीय दौर पर है। सतीश पूनिया ने मीडिया बातचीत में सीएम अशोक गहलोत के हिंदुत्व के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि तुष्टिकरण, धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कलंकित कर रहे है राजस्थान की जनता से अच्छे से समझती है। वहीं बीकानेर खाजुवाला दलित रेप व मर्डर पर प्रतिक्रिया देते हुए कि इतिहास की सबसे कानून व्यवस्था की नजर में सबसे कमजोर सरकार अशोक गहलोत की है। पुलिस थानों पर लिखी पंच लाइन को बदल देना चाहिए। पूनिया ने कहा कि आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास यह पंच लाइन सरकार पर सार्थक हो रही है।

सुबह बाड़मेर पहुंचने पर सतीश पूनिया ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने किया स्वागत।

दरअसल, बिपरजॉय तूफानी बरसात में चौहटन, सेड़वा, धनाऊ और धोरीमन्ना इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। लोगों को शिफ्ट भी किया गया था। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने हवाई सर्वे कर लोगों से मुलाकात की थी। इसके बाद सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। अब बीजेपी के उपप्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी इन इलाको का सर्वे कर हालातों का जायजा ले रहे है। सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि तूफान से पहले एहतियात के तौर पर कोई बंदोबस्त नहीं किया है। तूफान को लेकर राजस्थान की सरकार पूरी तरह फेल रही है। वहीं मीडिया से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार किया।
सतीश पूनिया अपने एक दिवसीय दौरे पर है। तूफान प्रभावित बाड़मेर, सांचौर इलाकें का दौरा करेंगे।


पूनिया ने कहा- तुष्टिकरण और धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कंलकित कर रहे


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हिंदुंत्व के बयान पर उप प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बयान में कोई दम नही है लेकिन अशोक गहलोत को यह जवाव देना पड़ेगा कि राजस्थान में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा क्यूं है, कन्हैयाला की गर्दन क्यूं कटी, रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध क्यूं लगा। हिंदू नवर्ष पर धारा 144 क्यूं लगी। करौली, जोधपुर की घटनाओं का जिम्मेदार कौन है। इसलिए केवल तुष्टिकरण और धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कंलकित करना यह सियासत राजस्थान की जनता अच्छे से समझती है और अशोक के ट्रेप में नहीं आएगी।


सतीश पूनिया ने सर्किट हाउस में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।

थानों पर लिखी पंज लाइन बदल देनी चाहिए:CM के हिंदूत्व बयान पर पलटवार, पूनिया बोले-तुष्टिकरण-धर्मनिरपेक्षता के नाम RSS-BJP को कलंकित कर रहे है


बाड़मेर14 मिनट पहले

सतीश पूनिया ने तूफान प्रभावित इलाको का ले रहे जायजा। मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर आरोप लगाए है। - Dainik Bhaskar

सतीश पूनिया ने तूफान प्रभावित इलाको का ले रहे जायजा। मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर आरोप लगाए है।

बिपरजॉय तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए उप प्रतिपक्ष नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बाड़मेर एक दिवसीय दौर पर है। सतीश पूनिया ने मीडिया बातचीत में सीएम अशोक गहलोत के हिंदुत्व के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि तुष्टिकरण, धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कलंकित कर रहे है राजस्थान की जनता से अच्छे से समझती है। वहीं बीकानेर खाजुवाला दलित रेप व मर्डर पर प्रतिक्रिया देते हुए कि इतिहास की सबसे कानून व्यवस्था की नजर में सबसे कमजोर सरकार अशोक गहलोत की है। पुलिस थानों पर लिखी पंच लाइन को बदल देना चाहिए। पूनिया ने कहा कि आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास यह पंच लाइन सरकार पर सार्थक हो रही है।



सुबह बाड़मेर पहुंचने पर सतीश पूनिया ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने किया स्वागत।

सुबह बाड़मेर पहुंचने पर सतीश पूनिया ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने किया स्वागत।

दरअसल, बिपरजॉय तूफानी बरसात में चौहटन, सेड़वा, धनाऊ और धोरीमन्ना इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। लोगों को शिफ्ट भी किया गया था। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने हवाई सर्वे कर लोगों से मुलाकात की थी। इसके बाद सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। अब बीजेपी के उपप्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी इन इलाको का सर्वे कर हालातों का जायजा ले रहे है। सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि तूफान से पहले एहतियात के तौर पर कोई बंदोबस्त नहीं किया है। तूफान को लेकर राजस्थान की सरकार पूरी तरह फेल रही है। वहीं मीडिया से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार किया।


सतीश पूनिया अपने एक दिवसीय दौरे पर है। तूफान प्रभावित बाड़मेर, सांचौर इलाकें का दौरा करेंगे।

सतीश पूनिया अपने एक दिवसीय दौरे पर है। तूफान प्रभावित बाड़मेर, सांचौर इलाकें का दौरा करेंगे।

पूनिया ने कहा- तुष्टिकरण और धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कंलकित कर रहे


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हिंदुंत्व के बयान पर उप प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बयान में कोई दम नही है लेकिन अशोक गहलोत को यह जवाव देना पड़ेगा कि राजस्थान में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा क्यूं है, कन्हैयाला की गर्दन क्यूं कटी, रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध क्यूं लगा। हिंदू नवर्ष पर धारा 144 क्यूं लगी। करौली, जोधपुर की घटनाओं का जिम्मेदार कौन है। इसलिए केवल तुष्टिकरण और धर्म निरपेक्षता के नाम पर संघ और बीजेपी को कंलकित करना यह सियासत राजस्थान की जनता अच्छे से समझती है और अशोक के ट्रेप में नहीं आएगी।


सतीश पूनिया ने सर्किट हाउस में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।

सतीश पूनिया ने सर्किट हाउस में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।

दलित रेप पर सतीश पूनिया ने कहा- इतिहास की सबसे कानून व्यवस्था की नजर में कमजोर सरकार


पूनिया ने कहा- खाजुवाला में दलित रेप व मर्डर को इतिहास की सबसे कानून व्यवस्था की नजर से सबसे कमजोर सरकार कोई है तो अशोक गहलोत की सरकार है। दुर्भाग्य से कांग्रेस प्रदेश में ऐसा कोई काबिल व्यक्ति नहीं है कि राजस्थान का गृह मंत्री होता है। आज भी अशोक गहलोत के पास है। उनको लोगों की अस्मत और जिंदगी की सुरक्षा से पहले अपनी कुर्सी की फिक्र है। मुख्यमंत्री क्या इस बात का जवाब देगे की नेशनल क्राइम ब्यूरो का आंकड़ा कहता है 6 हजार रेप व मर्डर हर साल हो रही है। 9 लाख से ऊपर मुकदमें दर्ज क्यूं हुए। इसका जवाब क्या अशोक गहलोत के पास है।


सतीश पूनिया ने कहा- थानों पर लिखी पंज को लाइन को बदल देना चाहिए


पूनिया ने कहा कि खाजूवाला की जो घटना हुई है वो इसलिए हुई है लोगों और अपराधियों में कानून का भय खत्म हो गया। पुलिस का भय खत्म हो गया। पुलिसिंग कमजोर हो गई है। इसके कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद है। पुलिस थाने के बाहर लिखी पंच लाइन को बदल को दिया जाए। अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास मुझे लगता है कि आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास। यह पंच लाइन सरकार पर सार्थक होती है।


पूनिया ने कहा- फास्ट ट्रैक में मुकदमे चलाकर आरोपियों को फांसी दिलाए


पूनिया ने कहा कि रेप करने वाले मुख्य आरोपी की थानेदार और थाने में फोटू है। बाकी कुछ बचता भी नहीं है। इसलिए इसमें जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई हो, इस तरीके का अपराध फिर से नहीं हो। फास्ट ट्रैक में मुकदमें चले और फांसी हो। जो भी दोषी से वह बचना नहीं चाहिए। सरकार को किसी नतीजे पर पहुंचकर इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए रोकने का काम करना चाहिए।


जयपुर प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि मेरा पहले से यूपी में प्रोग्राम तय था


बीजेपी एकजुटता के सवाल पर पूनिया ने कहा कि बीजेपी पूरी तरीके से एकजुट है। यह फिक्र तो कांग्रेस को होनी चाहिए। जिनका झगड़ा जयपुर से लेकर बाड़मेर डिवाइडेड रूप में दिखाई दे रहा है। बीजेपी संसदीय दल से बंधी है और हमारा आलाकमान भी उतना ही मजबूत है। वो जो निर्देश देगा सब लोग मिलकर पालना करेंगे। जयपुर में प्रदर्शन में सतीश पूनिया और वसुंधरा के शामिल नहीं होने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि मेरे यूपी में पहले से तय कार्यक्रम थे। वसुधरा राजे भी प्रोग्राम में थे। बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर नेता सभी एकजुट है।


पूनिया ने कहा किरोड़ी मीणा के आरोपों की सरकार को जांच करवाना चाहिए


सांसद किरोडी लाल मीणा के सरकार के आरोपों पर पूनिया ने कहा कि मीणा जो सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है। उस पर सरकार को निष्पक्षता से जांच करवानी चाहिए। ताकि लोगों को भरोसा हो जाए कि अशोक गहलोत ने जीरो ट्रायलेंस की बात थी। लेकिन सबूत तो वहां के अध्यापकों ने दिए थे हमे काम करने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। राजस्थान के 78 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उनको काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। आज राजस्थान पूरे देश का भ्रष्ट राज्य है। यह मैं नहीं कह रहा हूं, ट्रांसफेरसी और करप्शन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कह रही है।


और खबर पढ़े


15 दिवसीय आवासीय वेद कर्मकाण्ड शिविर संपन्न

15 दिवसीय आवासीय वेद कर्मकाण्ड शिविर संपन्न


शहर के रातानाडा स्थित महालक्ष्मी माता मंदिर में चल रहे 15 दिवसीय आवासीय वेद कर्मकांड शिविर का समापन बुधवार को हुआ। वेदाध्ययन समिति अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बताया कि शिविर में श्रीमाली समाज के आचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा, महेश दवे, हेमंत दवे, डॉ. महेशचंद्र दवे, भूपेंद्र दवे ने शिविरार्थियों को वेद पाठ का प्रशिक्षण दिया।
वेदाध्ययन समिति के संयोजक अनिल दवे ने बताया कि शिविर में संध्या, ज्योतिष, पंचांग, रूद्री, दुर्गा सप्तशती आदि वेद पाठ का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वैदिक शिविर के दौरान शिविरार्थियों को दंडी स्वामी अनिरूदानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।

शिविर प्रभारी दिवाकर दवे ने बताया कि समापन समारोह के आयोजन में संत सियाराम महाराज, श्रीमाली समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दवे, पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल दवे, किशोर कुमार शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष अनुराधा व्यास का सानिध्य प्राप्त हुआ। मंचासीन अतिथियों ने माता महालक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं शिविरार्थियों ने भद्रसूक्त का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयोजन में ओमप्रकाश दवे, नारायणलाल व्यास, अरविंद दवे, मनोहरलाल शर्मा, भूरचंद दवे, महेंद्र अवस्थी, नंदकिशोर व्यास, संतोष दवे, सम्पत व्यास, नरेंद्र दवे कालू, विनोद दवे, भरत दवे, हरीश अवस्थी,कल्पेश अवस्थी, विकास दवे, कपिल दवे, मोहित दवे आदि मौजूद रहे।

और भी पड़े 

Rajsthan News:अगले दो दिन में मानसून के आगे बढ़ने के आसार

अगले दो दिन में मानसून के आगे बढ़ने के आसार:राजस्थान से अभी मानसून दूर, बारिश थमी, पारा 40 डीग्री के पार



 

देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में देरी से पहुंचा। इसके बाद से इसकी रफ्तार धीमी हो गई। राजस्थान समेत 17 राज्यों में मानसून एक हफ्ते या इससे ज्यादा लेट हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के अगले कुछ दिनों में ओडिशा के कुछ हिस्सों, बंगाल के अधिक हिस्सों, झारखंड, बिहार में आगे की परिस्थितियां अनुकूल हैं। इधर, राजस्थान में बारिश का दौर थम गया। कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पार चला गया। श्रीगंगानगर 43.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा। जयपुर का पारा 35.5 डिग्री रहा।

और पढ़ें

Balotra:दुर्गा वाहिनी का महिला सशक्तिकरण शिविर

दुर्गा वाहिनी का महिला सशक्तिकरण शिविर:300 से ज्यादा बालिकाओं, महिलाओं ने लिया हिस्सा, आत्म रक्षा के गुर सिखाए


बालोतरा में खेड़ रोड़ नवकार स्कूल में चल रहे दुर्गा वाहिनी के बैनर तले महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न गली मोहल्ले की 300 बालिकाओं और महिलाओ में बुधवार को जारूकता ,वीरता, पराक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच की बालिकाएं और महिलाएं वर्ग में शामिल हुई है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला समरसता प्रमुख निर्मल लुंकड़ के संयोजन में प्रार्थना सभा से इसकी शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्य शिक्षका पूर्णिमा लोहिया, सह शिक्षिका सोनल गॉड और अन्य 10 शिक्षिकाओं ने व्ययाम, योग, खेल, दौड़, आसन, सूर्य नमस्कार, कराटे, आसन समेत कई तरह के आत्म रक्षा के गुर सिखाए। 


विहिप जिला प्रचार प्रमुख दौलत आर प्रजापत ने बताया कि वर्ग के दौरान मंगलवार को राष्ट्र सेविका समिति प्रांत बौद्धिक प्रमुख प्रमिता अरोड़ा ने बालिकाओं और महिलाओं को नैतिकता और आदर्श जीवन जीने को लेकर कहा। उन्होंने कहा कि भौतिकता के युग को छोड़ कर भारत के वीर पुरुष, महान पुरुष के आदर्श जीवन को अपने दैनिक जीवन मे उतारे। भारत को ऋषि मुनियों की भूमि और वीर नारियों की भूमि के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल मे भारत में गुरुकुल और वेद विज्ञान चलता था।

वर्ग प्रबंधक रेणु राजपुरोहित ने कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए छात्रों का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास और नैतिक मूल्यों के साथ साथ संस्कृति ज्ञान जीवन कौशल से सम्बंधित संपूर्ण शिक्षा होती थी। इस दौरान नीतू बाहेती, अर्चना मालाणी, रेणु राजपुरोहित, रुचिका श्रीमाली, ललिता सिंघल, पूजा प्रजापत, जया हेमा वैष्णव, संजना गोयल समेत अन्य शिक्षिकाओं ने अभ्यास करवाया।

और पढ़ें