तालाब में डूबा युवक, टीमें कर रही रेस्क्यू

तालाब में डूबा युवक, टीमें कर रही रेस्क्यू:स्नान करने के लिए पहुंचा था तालाब, बीते 3 घंटे से गोताखोर एनडीआरएफ टीमें जुटी 

एनडीआरएफ की टीम कर रही है युवक की तलाश।



बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना इलाके राखी गांव में युवक स्नान करने के तालाब में उतरा और डूब गया। आसपास के लोगों ने डूबता देख प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ की टीमें युवक की तालाब में तलाश करने के लिए रेस्क्यू कर रही है। लेकिन बीते 3 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं लग पाया है।
स्थानीय गोताखोर युवक की कर रहे है तलाश।
तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा के मुताबिक राखी निवासी शेराराम पुत्र वीरमाराम राखी गांव के गवाई तालाब में स्नान करने के लिए गया। पानी ज्यादा होने के कारण पानी में डूब गया। आसपास खड़े लोगों ने युवक को डूबता देखकर पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखारों को तालाब के अंदर उतारा गया। करीब एक घंटे में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ टीम नाव से ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं स्थानीय गोताखोर रस्सियों के सहारे युवक को ढूंढ रही है। समदड़ी इलाके के रुक-रुक बारिश होने की वजह से युवक को ढूंढने में टीमें सफल नहीं हो पा रही है।

लोगों की भारी भीड़ हुई जमा

युवक के गवाई तालाब में डूबने की सूचना मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और आरएएसी लोगों को तालाब से हटवा गया। वहीं पुलिस व आरएएसी को तालाब व आबादी से निकलने वाली लूणी नदी पर तैनात किया है।

यह अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे मौके पर

मौके पर समदड़ी तहसीलदार हनंवत सिंह देवड़ा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग, राखी सरपंच जगाराम मेघवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह चौहान, RI भूपेश दवे, जितेंद्र माली, सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

और पढ़ें 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया