LIVE:गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय:बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश का रेड अलर्ट, तेज हवा से कई जगह पेड़-पोल गिरे
LIVEगुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय:बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश का रेड अलर्ट, तेज हवा से कई जगह पेड़-पोल गिरे
जयपर
फोटो माउंट आबू का है। शुक्रवार सुबह तेज हवा की वजह से पटवार घर के पास पेड़ गिर गया।
फोटो माउंट आबू का है। शुक्रवार सुबह तेज हवा की वजह से पटवार घर के पास पेड़ गिर गया।
बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। बाड़मेर और जालोर में आज रेड अलर्ट है और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69MM बारिश दर्ज की गई है। इधर, जैसलमेर में भी आंधी-बारिश जारी है। बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं।
तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 200 MM यानी 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तूफान 16, 17 और 18 जून को एक्टिव रहेगा।
माउंट आबू के पटवार घर के पास तेज हवा से गिरे पेड़ के नीचे दबने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।
माउंट आबू के पटवार घर के पास तेज हवा से गिरे पेड़ के नीचे दबने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बॉर्डर के पांच गांव से 5 हजार लोगों को निकाला
बाड़मेर कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि अगले 36 घंटे जिले के लिए अहम हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इधर, जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवारों के 450 लोगों को शिफ्ट किया गया है। नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए गए हैं।
परीक्षाएं स्थगित, दो दिन के लिए ट्रेन रद्द
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी और मध्य भाग में तूफान का सबसे ज्यादा खतरा है। जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान के असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 17 से 19 जून को हाेने वाले स्टेट ओपन के एग्जाम भी स्थगित कर दिए हैं। रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो दिन नहीं चलाने का फैसला किया है।
फोटो माउंट आबू के नक्की झील का है। गुरुवार को यहां बादल जमीन तक उतर आए।
फोटो माउंट आबू के नक्की झील का है। गुरुवार को यहां बादल जमीन तक उतर आए।
12 किलोमीटर की स्पीड से आगे बढ़ रहा तूफान
गुजरात तट से टकराने के बाद तूफान की स्पीड बहुत कम हो गई है। अब यह 12KM प्रतिघंटा की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। साइक्लोनिक स्ट्रॉर्म से डीप डिप्रेशन में बदलने के बाद इसकी इंटेंसिटी भी लगातार कम हो रही है। देर शाम या रात तक यह डिप्रेशन के रूप में और कमजोर हो जाएगा।
राजस्थान में चक्रवात के असर को मैप से समझिए...
16 जून : 9 जिले (बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर)। बाड़मेर और जालोर जिलों में अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए इन दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान इन जिलों में 200MM (8 इंच) या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। जबकि पाली, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और सिरोही जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां 4 से 6 इंच तक बरसात होने का अनुमान जताया है।
17 जून : बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जयपुर, टोंक, बूंदी, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा।
18 जून : अजमेर, जयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली।
अब पढ़ें, प्रदेश में गुरुवार को कैसा दिखा असर
सिरोही से 10 किलोमीटर दूर नया सनावड़ा इलाके में तेज हवा से एक पेड़ मंदिर पर जा गिरा। इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
सिरोही से 10 किलोमीटर दूर नया सनावड़ा इलाके में तेज हवा से एक पेड़ मंदिर पर जा गिरा। इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
सिरोही में 61KM की स्पीड से चली हवा
इस सिस्टम का असर देर शाम जालोर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली बेल्ट में देखने को मिला। सिरोही में शाम 61KM स्पीड से तेज हवाएं चली। वहीं, बाड़मेर जिले में 55, जालोर में 46 और जोधपुर में 58KM प्रतिघंटा की स्पीड से हवा चली। सिरोही के माउंट आबू में सभी प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी है।
जोधपुर के लूणी में गुरुवार शाम से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। इस तूफान का असर पूरे संभाग में देखा जा रहा है।
जोधपुर के लूणी में गुरुवार शाम से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। इस तूफान का असर पूरे संभाग में देखा जा रहा है।
पाली में मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका
पाली के रणकपुर का विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर में दो दिन श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मन्दिर प्रबंधक जसराज माली ने बताया कि तूफान को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर 16-17 को मंदिर में सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों का प्रवेश बंद रहेगा। इस सिस्टम का असर गुरुवार शाम से पाली में देखने को मिला। यहां तेज हवा के साथ कई जगह हल्की बारिश हुई।
झालावाड़ में दो दिन के लिए मंडी बंद
झालरापाटन की हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी में तूफान से होने वाले प्रभाव को देखते हुए 2 दिन कारोबार बंद रखने का फैसला किया है। खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ सचिव विजय मूंदड़ा और प्रवक्ता हरि राठौर ने बताया कि तूफान आने की वजह से मंडी में 16 और 17 जून को अवकाश रहेगा। इन दो दिन किसानों को अपनी जींस (फसलें) लेकर नहीं आने के लिए कहा है। 18 जून को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश के कारण मंडी को 19 जून को खोला जाएगा।
यहां हुई बरसात
जगह बारिश (MM)
सांचौर (जालौर) 20
रानीवाड़ा (जालौर) 16
चितलवाना (जालौर) 69
धोरीमना (बाड़मेर) 57
नौखड़ा (बाड़मेर) 44
गुढामलानी (बाड़मेर) 31
सिणधरी (बाड़मेर) 20
किशनगढ़-रेनवाल (जयपुर) 10
फागी (जयपुर) 11
शिवगंज (सिरोही) 29
देलदर (सिरोही) 15
वेंजा (डूंगरपुर) 20
डूंगरपुर शहर 13
फोटो में देखें- कैसे रहा चक्रवात का असर
फोटो बाड़मेर के ग्रामीण इलाके की है। तूफान के डर से बाइक को रस्सी के जरिए पेड़ से बांध दिया।
फोटो बाड़मेर के ग्रामीण इलाके की है। तूफान के डर से बाइक को रस्सी के जरिए पेड़ से बांध दिया।
फोटो सिरोही का है। यहां शुक्रवार सुबह हल्की बारिश के बाद धूप निकल आई।
फोटो सिरोही का है। यहां शुक्रवार सुबह हल्की बारिश के बाद धूप निकल आई।
जालोर जिले में रेड अलर्ट के चलते सुंधा माता तीर्थ स्थल, भीनमाल शहर के क्षेमकरी माता तीर्थ स्थल और नीम गोरिया तीर्थ स्थल के कपाट 2 दिन तक बंद रहेंगे।
जालोर जिले में रेड अलर्ट के चलते सुंधा माता तीर्थ स्थल, भीनमाल शहर के क्षेमकरी माता तीर्थ स्थल और नीम गोरिया तीर्थ स्थल के कपाट 2 दिन तक बंद रहेंगे।
फोटो माउंट आबू का है। सिरोही में गुरुवार शाम को मौसम बदलने के बाद ही यहां अलग से एडवाइजरी जारी की गई।
फोटो माउंट आबू का है। सिरोही में गुरुवार शाम को मौसम बदलने के बाद ही यहां अलग से एडवाइजरी जारी की गई।
फोटो उदयपुर शहर का है। शुक्रवार सुबह यहां भी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
फोटो उदयपुर शहर का है। शुक्रवार सुबह यहां भी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
बाड़मेर के गुडामालानी समेत आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला।
बाड़मेर के गुडामालानी समेत आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला।
पाली के सुमेरपुर में गुरुवार शाम को अचानक से मौसम बदल गया।
पाली के सुमेरपुर में गुरुवार शाम को अचानक से मौसम बदल गया।
जैसलमेर का डाबला गांव, जहां से करीब 100 परिवारों को शिफ्ट किया गया है।
जैसलमेर का डाबला गांव, जहां से करीब 100 परिवारों को शिफ्ट किया गया है।
बाड़मेर के धोरीमन्ना इलाके में तूफान के कारण लाइट के पोल व ट्रांसफॉर्मर गिर गए।
बाड़मेर के धोरीमन्ना इलाके में तूफान के कारण लाइट के पोल व ट्रांसफॉर्मर गिर गए।
चक्रवात के असर को देखते हुए रामदेवरा (जैसलमेर) को गुरुवार शाम बंद कर दिया गया था।
चक्रवात के असर को देखते हुए रामदेवरा (जैसलमेर) को गुरुवार शाम बंद कर दिया गया था।
पाली के तखतगढ़ गांव में गुरुवार शाम को हवा के साथ तेज बारिश हुई।
पाली के तखतगढ़ गांव में गुरुवार शाम को हवा के साथ तेज बारिश हुई।
जोधपुर में गुरुवार शाम मौसम बदलने के बाद एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया।
जोधपुर में गुरुवार शाम मौसम बदलने के बाद एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया।
राजस्थान में तूफान से सोलर प्लांट उखड़ने का खतरा:25 साल 6 तूफान; बिपरजॉय से भारी तबाही की आशंका, ये सावधानियां बचाएंगी
बेकाबू बिपरजॉय तूफान राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार की रात जब राजस्थान की जनता नींद में थी, तब ये तूफान बाड़मेर और जालोर के रास्ते दाखिल हुआ। कितनी तबाही मचेगी, इसका मंजर शुक्रवार-शनिवार को सामने आएगा।
टिप्पणियाँ