आज मेरी पोस्ट अश्वत्थामा पर है| ashvthtma Shots History



आज मेरी पोस्ट अश्वत्थामा पर है। वह द्रोणाचार्य और कृपी के पुत्र हैं। उनके मामा कृपाचार्य हैं। जन्म से ही अश्वथ के माथे के बीच में रत्न था। वे जन्म से अमर थे और यह वरदान भगवान शिव जी ने दिया था।

महाभारत में अश्वत्थामा को महारथियों में से एक के रूप में जाना जाता था।

यदि सूर्यपुत्र कर्ण परिस्थितियों का शिकार था तो अश्वत्थामा अपने भाग्य का शिकार था।

कर्ण को अनेक स्थानों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ। अश्वत्थामा को सभी अस्त्रों और शास्त्रों को जानने के बावजूद, प्रतिभाशाली योद्धा को कभी भी अपनी वीरता प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिला।
>

कौरवों को उन्हें अपनी सेना का सेनापति बनाना चाहिए था क्योंकि सही तरीके से उकसाए जाने पर उन्होंने बिना किसी दया के पांडवों पर हमला किया होगा। यह बात श्री कृष्ण ने मरणासन्न दुर्योधन से कही थी। गांधारी पुत्र दुर्धना की एक गलती अश्वत्थामा को अपनी सेना का सेनापति नहीं बनाना था।

हम जानते हैं कि बाद में क्या हुआ। आक्रामक भावना के साथ अश्वत्थामा ने पांडवों के बच्चों को पांडव समझकर मार डाला, द्रौपदी का भाई उनकी नींद में आधी रात को उनके तंबू में था।

कर्ण के बाद अश्वत्थामा गुमनाम नायक हैं। वह ज्यादातर अपने पिता द्रोणाचार्य और कौरवों की छाया में रहते है।

उत्तरा के अजन्मे बच्चे पर उसके गर्भ में ब्रह्मास्त्र छोड़ने की सजा के रूप में बाद में श्रीकृष्ण द्वारा कलियुग के अंत तक जीवित रहने और उसके शरीर पर कभी न भरने वाले घावों के साथ घूमते रहने का शाप दिया।

रत्न उनके माथे के केंद्र से लिया गया और पांडवों को दिया गया।

तब से अश्वत्थामा को हमारे महाकाव्यों के कुछ व्यक्तित्वों के साथ जीवित माना जाते है।

गोरा_बादल : वीरता और शौर्य की अद्भुत कहानी| History of veer gora and Badal Hindi me

Photo gallery


#गोरा_बादल : वीरता और शौर्य की अद्भुत कहानी , जिन्होंने अपनी वीरता से खिलजी को उसकी औकात दिखाई थी
-----------------------------------------------------------------
गौरा और बादल ऐसे ही दो शूरवीरों के नाम है, जिनके पराक्रम से राजस्थान की मिट्टी बलिदानी है .

जीवन परिचय और इतिहास :

गौरा ओर बादल दोनों चाचा भतीजे जालोर के चौहान वंश से सम्बन्ध रखते थे | मेवाड़ की धरती की गौरवगाथा गोरा और बादल जैसे वीरों के नाम के बिना अधूरी है. हममें से बहुत से लोग होंगे, जिन्होंने इन शूरवीरों का नाम तक न सुना होगा !

मगर मेवाड़ की माटी में आज भी इनके रक्त की लालिमा झलकती है. मुहणोत नैणसी के प्रसिद्ध काव्य ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ में इन दो वीरों के बारे पुख्ता जानकारी मिलती है. इस काव्य की मानें तो रिश्ते में चाचा और भतीजा लगने वाले ये दो वीर जालौर के चौहान वंश से संबंध रखते थे, जो रानी पद्मिनी की विवाह के बाद चितौड़ के राजा रतन सिंह के राज्य का हिस्सा बन गए थे।

ये दोनों इतने पराक्रमी थे कि दुश्मन उनके नाम से ही कांपते थे. कहा जाता है कि एक तरफ जहां चाचा गोरा दुश्मनों के लिए काल के सामान थे, वहीं दूसरी तरफ उनका भतीजा बादल दुश्मनों के संहार के आगे मृत्यु तक को शून्य समझता था. यहीं कारण था कि मेवाड़ के राजा रतन सिंह ने उन्हें अपनी सेना की बागडोर दे रखी थी।

राणा रतनसिंह को खिलजी की कैद से छुड़ाना :

खिलजी की नजर मेवाड़ की राज्य पर थी लेकिन वह युद्ध में राजपूतों को नहीं हरा सका तो उसने कुटनीतिक चाल चली , मित्रता का बहाना बनाकर रावल रतनसिंह को मिलने के लिए बुलाया और धोके से उनको बंदी बना लिया और वहीं से सन्देश भिजवाया कि रावल को तभी आजाद किया जायेगा, जब रानी पद्मिनी उसके पास भजी जाएगी।

इस तरह के धोखे और सन्देश के बाद राजपूत क्रोधित हो उठे, लेकिन रानी पद्मिनी ने धीरज व चतुराई से काम लेने का आग्रह किया। रानी ने गोरा-बादल से मिलकर अलाउद्दीन को उसी तरह जबाब देने की रणनीति अपनाई जैसा अलाउद्दीन ने किया था। रणनीति के तहत खिलजी को सन्देश भिजवाया गया कि रानी आने को तैयार है, पर उसकी दासियाँ भी साथ आएगी।

खिलजी सुनकर आन्दित हो गया। रानी पद्मिनी की पालकियां आई, पर उनमें रानी की जगह वेश बदलकर गोरा बैठा था। दासियों की जगह पालकियों में चुने हुए वीर राजपूत थे। खिलजी के पास सूचना भिजवाई गई कि रानी पहले रावल रत्नसिंह से मिलेंगी। खिलजी ने बेफिक्र होकर अनुमति दे दी। रानी की पालकी जिसमें गोरा बैठा था, रावल रत्नसिंह के तम्बू में भेजी गई।

अलाउद्दीन खिलजी पर आक्रमण

गोरा ने रत्नसिंह को घोड़े पर बैठा तुरंत रवाना कर और पालकियों में बैठे राजपूत खिलजी के सैनिकों पर टूट पड़े। राजपूतों के इस अचानक हमले से खिलजी की सेना हक्की-बक्की रहा गई वो कुछ समझ आती उससे पहले ही राजपूतों ने रतनसिंह को सुरक्षित अपने दुर्ग पंहुचा दिया , हर तरफ कोहराम मच गया था गोरा और बादल काल की तरह दुश्मनों पर टूट पड़े थे , और अंत में दोनों वीरो की भांति लड़ते हुवे वीरगति को प्राप्त हुवे |

गोरा और बादल जैसे वीरों के कारण ही आज हमारा इतिहास गर्व से अभिभूत है. ऐसे वीर जिनके बलिदान पर हमारा सीना चौड़ा हो जाये, उन्हें कोटि-कोटि नमन | मेवाड़ के इतिहास में दोनों वीरों की वीरता स्वर्ण अक्षरों में अंकित है |

धन्यवाद

दर्द भरी शायरी लिखी हुई | Dard Hindi Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari in Hindi Sad Shayari Hindi, Dard Bhare Status, Dard Bhari Shayari Photo 


उनकी मोहब्त का अभी निशान बाकी है,
नाम होठों पे जान बाकी है। 
क्या हुआ अगर देख के नजर फेर लेते हैं,
तसल्ली है कि अभी शक्ल की पहचान बाकी है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
1
सदमा तो है मुझे भी कि तुझसे जुदा हूं मैं,
लेकिन ये सोचता हूं कि अब तेरा क्या हूं मैं,
बिखरा पड़ा है तेरे ही घर में तेरा वजूद,
बेकार महफिलों में तुझे ढूंढता हूं मैं !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
2
जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ?
मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरते ।
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी
चाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
3
हमदर्दीयों की भीख सी देने लगे हैं लोग ,, 
यूँ अपने दिल का हाल ना सबसे कहा करो .. ..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
4
अभी भी वो गरमाहट महसूस होती है मुझे....
पहली बार जब तुमने मेरे ठंडे हाथों को अपने हाथों में लिया था...
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
5
मत खेलो मेरे जज्बातों से दोस्तों, बहुत नाजुक मिजाज हूँ
तुम्हे खबर भी न होगी,और हँसते हँसते मेरी आँखे बरस जायेंगी...
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
6
ये शायरी की महफ़िल बनी है आशिकों के लिये ,,
बेवफाओं की क्या औकात जो शब्दों को तोल सके .. ..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
7
ख़ाक़ को बुत, और बुत को देवता करता है इश्क़
इन्तहा ये है के बंदे को ख़ुदा करता है इश्क़...!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
8
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!...
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
9
तुझे भूला कर भी न भूल पाएं हम,
बस यही एक वादा नहीं निभा पाएं हम,
मिटा देगे खुद को भी जान से,
लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे हम !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
10
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का,
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का,
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी,
क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का !!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


Dard Bhari Hindi shayari Letest

"जिस पर भी यकीन करो वही छोड़ने की सोचता है,
ना जाने दुनिया वालों को वफ़ा अच्छी क्यूँ नहीं लगती !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


"दुश्मन सामने आने से भी डरते थे,
और वो पगली दिल से खेल के चली गई !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


"इस से ज्यादा और क्या सजा दू मैं अपने आप को,
ये काफ़ी है की मैं तेरे बिन रहने लगी हूँ !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


"मुद्दतें हो गयी है तुमसे वफ़ा करते हुए,
शर्म सी आती है अब तो तेरे लिए दुआ करते हुए !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


"उन्हे बेफ्वा कहूँ तो तोहीन होगी वफा की,
वो वफा निभा तो रहे है कभी इधर कभी उधर !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


"बेवफाओ की इस दुनिया में संभलकर चलना मेरे दोस्तो,
यहाँ बर्बाद करने के लिए मोहब्बत का भी सहारा लेते है लोग !!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


Best 10 plus Love Shayari in Hindi|लव शायरी इन हिंदी

Shayari King


Love Shayari in Hindi|लव शायरी इन हिंदी 


 तुम आंखो की पलको की तरह हो गये हो ....
मिले बिना सुकून ही नही आता&p;

 
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आप कि निगाह में
खुशी कि लहर मिले हर कदम पर आपको
देता हे ये दिल दुआ बार बार आपको।


काश तू आये और मुझे गले लगाके कहे,
यार मेरा भी दिल नही लग रहा है तेरे बगैर।

मोहब्बत उसी से करिए जनाब
जिससे उम्र भर झगड़ने की ठानी हो 

 कभी ना कभी वो भी मेरे बारे मे ये सोचेंगी जरूर,
की जब हासिल होने की कोई भी उम्मीद नहीं थी
फिर भी वो मोहब्बत करता था 


इश्क वो है जब मैं शाम होने पर मिलने का वादा करूं 
और वो दिन भर सूरज के होने का अफसोस करे।


आंखो से दूर दिल के करीब था मैं उसका और वो मेरा नसीब था, न कभी मिला न जुड़ा हुआ हमारा रिश्ता भी कितना अजीब था।


फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना
तुम भी मेरे अपने हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे है 


ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नही थी
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर थी। 


थोड़ी थोड़ी ही सही मगर बाते तो किया करो
चुप रहते हो तो भूल जाने का एहसास होता है 

 मुझको ढूंढ लेती है रोज एक नए बहने से तेरी याद
वाकिफ हो गयी हैं मेरे हर ठिकाने से 


इंसान की फितरत यही है कि वो
किसी भी चीज की कद्र सिर्फ दो
बार करता है मिलने से पहले और खोने के बाद।


काश के वो लोट आये मुझसे ये कहने
की तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले।

हमे तुमसे मोहब्बत है हमारा इम्तिहान ले लो,
अगर चाहो तो दिल ले लो अगर चाहो तो जान ले लो।


जरुरी नही इश्क में बाहों के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है।।


तुझे पलको पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है
खूबसूरत की इंतेहा है तू
तुझे जिन्दगी में बसाने को जी चाहता है।


जो कट गई वो तो उम्र थी साहब
जिसे जी लिया उसे जिंदगी कहिये।।


किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती है।
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद
करना भी मोहब्बत होती हे।


मत पूछ सीसे से उसको टूट जाने की वजह
उसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा 


जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो,
उसे चाहना प्यार मत करना क्योंकि
प्यार खत्म हो जाता है लेकिन चाहत कभी खत्म नहीं होती 


ये मत सोचना की तुमने छोड़ दिया तो टूट गये हम
वो भी जी रहे है जिनको छोड़ा था तेरी खातिर।


दर्द से अब हम खेलना सिख गए।
हम बेवफाई के साथ जीना सीख गए।।
क्या बताएं किस कदर दिल टूटा है मेरा।
मौत से पहले कफन ओढ कर सोना सिख गए।।


इन्सान अपनी मर्जी से खामोश नही होता किसी ने बहुत
सताया हुआ होता है।


हम खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए
ये सोचकर की आज कोई अपना होता तो रोने ना देता।

59+ Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में

"बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को;
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को;
बुझी नहीं प्यास इन होंठों की अभी;
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


"किसी पत्थर में मूर्त है, कोई पत्थर की मूर्त है;
लो हम ने देख ली दुनिया, जो इतनी खूबसूरत है;
ज़माना अपनी न समझे कभी पर मुझे खबर है;
कि तुझे मेरी ज़रूरत है और मुझे तेरी ज़रूरत है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


"तोड़ना टूटे हुए दिल का

तोड़ना टूटे हुए दिल का बुरा होता है;
जिसका कोई नहीं उसका तो खुद होता है;
तोड़ना...

मांग कर तुमसे खुशी लूं मुझे मंज़ूर नहीं;
किसका मांगी हुई दौलत से भला होता है;
तोडना...

लोग नाहक किसी मजबूर को कहते हैं बुरा;
आदमी अच्छे हैं पर वक़्त बुरा होता है;
तोड़ना...

क्यों मुनीर अपनी तबाही का ये कैसा शिकवा;
जितना तक़दीर में लिखा है अदा होता है;
तोड़ना... "
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं;
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं;
हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं;
और ये ज़ालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"फूलों की दोस्ती से काँटों की दोस्ती अच्छी है, जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने की प्रेरणा देती है !"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

Best Love Shayari

"दूरियों की ना परवाह कीजिये;
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये;
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे;
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"देखा तो था यूं ही...

देखा तो था यूं ही किसी ग़फ़लत-शिआर ने;
दीवाना कर दिया दिल-ए-बेइख़्तियार ने;

ऐ आरज़ू के धुंधले ख्वाबों जवाब दो;
फिर किसकी याद आई थी मुझको पुकारने;

तुमको ख़बर नहीं मगर इक सादालौह को;
बर्बाद कर दिया तेरे दो दिन के प्यार ने;

मैं और तुमसे तर्क-ए-मोहब्बत की आरज़ू;
दीवाना कर दिया है ग़म-ए-रोज़गार ने;

अब ऐ दिल-ए-तबाह तेरा क्या ख्याल है;
हम तो चले थे काकुल-ए-गेती सँवारने।
"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ;
ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ;
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी;
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"तुम बिन ज़िंदगी सूनी सी लगती है;
हर पल अधूरी सी लगती है;
अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जोड़ दे;
क्योंकि अब यह ज़िंदगी कुछ पल की मेहमान सी लगती है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
"कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे."
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀



Letest Good morning Love shayari

Letest Good morning Love shayari
Good morning Love Shayari

Life के हर __Moment कॊ_Enjoy करॊ...!👌
क्योकि ये 💜_Zindagi है Dear कॊई ​Movie 🎬नहीं _​ जो रिटर्न लगाकर वापस अयेगी 
 
  🙏 सुप्रभात🙏
🌿 Happy Sunday🌿




*सोच ही*
   *आपको बड़ा बनाती है*..!!

    *यदि 🌹गुलाब 🌹की तरह*
       *खिलना चाहते है तो*
   *काँटों के साथ तालमेल की*
        *कला सीखनी होगी*.                

🌿 *सुप्रभात* ☘🌿
🙏🙏🙏🙏



good morning 🙏

           I AM
        चाय पीइंग😁😁😂
     and you क्या करिंग
         tell me🤣🤣🤣
☘🌸🌿🍀🍁🌹🌻❤☘🌸

Letest Good morning Love shayari

HD Photo good morning Shayari







Good morning Shayari love 


Hindi Love shayari Letest history

Hindi Love shayari

🏜🌷☘👍👍👉🚴⛷🌹🌺
वो रिश्ता क्या जिसको निभाना पड़े,
वो प्यार क्या जिसको जाटा ना पड़े,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास क्या जिसको लफ़ज़ो मैं बताना पड़े!
🏜🌷☘👍👍👉🚴⛷🌹🌺


🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है?
🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼


😂😜😝🥀🌹☘🌷🌺😃
पैगाम तो एक बहाना था
इरादा तो आपको याद दिलाना था
आप याद करे या ना करे कोई बात नही
पर आपकी याद आती है
बस इतना ही हमने आपको बताना था
🌹😂😜😝🥀🌹☘🌷🌺😃😀

😊😍😘❤️️👫😊😎
हम मौत को भी जीना शिखा देंगे
बुजी जो शमा तो उसे भी जला देंगे
कसम तेरे प्यार की
जिस दिन हम जायेंगे दुनिया से
एक बार तुजे भी रुला देंगे
😊😍😘❤️️👫😊😎