बिपरजॉय में होर्डिंग्स गिरने से युवक की मौत का सच

 

बिपरजॉय में होर्डिंग्स गिरने से युवक की मौत का सच:राजस्थान में कहां लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर बुलाना पड़ा?



बिपरजॉय तूफान राजस्थान में जमकर तबाही मचा रहा है। 16 जून से लेकर 19 जून तक प्रदेश के बाड़मेर, जालोर, पाली और सिरोही में बाढ़ के हालात हो गए।

रविवार को जालोर जिले का सांचौर और बाड़मेर जिले के धनाऊ, धोनीमना, सेड़वा और चौहटन समेत कई ग्रामीण इलाके पानी में डूब गए।

अब तक प्रदेश में 7 से ज्यादा मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

इसी तूफान और बाढ़ के बीच सोशल मीडिया से लेकर लोगों ने इन इलाकों के कई वीडियो शेयर किए। कई वीडियो और फोटो में सच्चाई थी तो कई ऐसे वीडियो थे, जिन्हें जालोर, बाड़मेर और जोधपुर का बता कर शेयर किया गया।

इनमें तीन वीडियो ऐसे थे जो 16 जून से लेकर 18 जून रविवार तक काफी शेयर किए गए।

ये तीन वीडियो थे

- डैम में फंसे कुछ लोगों को सेना का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है

- हवा में उड़ता हुआ होर्डिंग आता है और स्कूटी सवार पर गिर जाता है

- एक्टिवा पर बैठे दो युवक पर अचानक पेड़ गिर जाता है

ये वीडियो भास्कर रिपोर्टर के पास भी पहुंचे। दावा किया गया कि ये वीडियो जालोर, बाड़मेर और सांचौर के हैं। लेकिन, जब इन तीनों वीडियो की पड़ताल की तो इनकी सच्चाई सामने आई।
इस वीडियो को भीनमाल (जालोर) का बताया गया। लेकिन, ये वीडियो तेलंगाना का है।

सेना के हेलिकॉप्टर ने बचाई लोगों की जान

दावा: 18 जून को सांचौर में बाढ़ के हालात के बाद रविवार को एक वीडियो सामने आया। दावा किया गया कि भीनमान का वणदार डैम टूट गया है और इलाकों में पानी भर गया है। इस वजह से दो लोग फंस गए है। इन लोगों को निकालने के लिए सेना को हेलिकॉप्टर के साथ बुलाया गया। रेस्क्यू करते हुए लोगों को लेकर दावा किया गया कि ये भीनमाल के लोग हैं।
जब वीडियो की पड़ताल की तो इसकी हकीकत सामने आई।

सच्चाई: इस वीडियो को लेकर सबसे पहले डिफेंस पीआरओ अमिताभ शर्मा से वैरिफाई किया गया। उन्होंने इस दावे का गलत बताया और बताया कि ये भीनमाल में सेना के किसी हेलिकाॅप्टर को नहीं भेजा गया है। इसके बाद जब इस वीडियो की पड़ताल शुरू की तो पता चला ये वीडियो तेलंगाना का है। 14 जुलाई 2022 को गोदावरी नदी में दो लोग फंस गए थे। इन्हें मंचेरियल सिटी से रेस्क्यू किया गया।
ये वीडियो कराची का है, जबकि इसे जालोर का बता कर शेयर किया गया।

स्कूटी सवार पर होर्डिंग गिरा, मौके पर मौत

दावा: जालोर में एक एक्टिवा सवार युवक पर तेज हवा से होर्डिंग गिरने का वीडियो सामने आया। 19 सेकेंड के इस वीडियो में दावा किया गया कि ये मुलेवा का है। इस वीडियो पर माली मुलेवा लिखा था। साथ में मैसेज था...जालोर मे एक की मौत हो गई है। तूफानी बारिश मे ऊपर से बोर्ड गिरा और स्कूटी पर जा रहे कैलाश पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हकीकत: ये वीडियो बिपरजॉय की एंट्री के पहले से शेयर किया जा रहा था। पड़ताल की तो सामने आया कि वीडियो पाकिस्तान के कराची का है। 2020 में वहां तेज बारिश हुई थी। 7 अगस्त 2020 को कराची में दो लोग स्कूटी पर जा रहे थे और हवा से होर्डिंग उन पर गिर गया। इसमें दो लोग घायल हो गए थे। इस वीडियाे को करीब दो साल पहले हैदराबाद का भी बता कर वायरल किया था।


praj
ये घटना जोधपुर में मई की है। इसे बिपरजॉय का असर बताते हुए अभी शेयर किया जा रहा है।

बिपरजॉय का असर, पेड़ टूट कर युवकों पर गिरा

दावा: राजस्थान में बिपरजॉय की एंट्री के बाद से एक वीडियो सामने आया। दावा किया गया कि राजस्थान में बिपरजॉय का असर दिख गया है। ये तूफान इतना खतरनाक है कि एक पेड़ टूटकर एक्टिवा पर जा रहे युवकों पर गिर गया। साथ में अपील की गई कि घरों से बाहर नहीं निकले।

हकीकत: ये वीडियो था तो राजस्थान का ही, लेकिन बिपरजॉय की एंट्री से 17 दिन पहले का। मई के अंतिम सप्ताह में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जोधपुर में बारिश हुई थी। घटना 30 मई को उदयमंदिर क्षेत्र की है। यहां पेट्राेल पंप के पास से गुजर रहे दो एक्टिवा सवार युवकों पर पेड़ की टहनी गिर गई थी। इतनी चोट नहीं आई थी, लेकिन इसका सीसीटीवी सामने आया था।
इस घटना में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए थे।

अब इस फैक्ट चैक के साथ बारिश का अपडेट्स भी पढ़िए

20 से ज्यादा चक्रवात पिछले 12 साल में आए, लेकिन सबसे प्रभावशाली बिपरजॉय
बिपरजॉय को अरब सागर से आए अब तक के तूफानों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली माना जा रहा है। ये लगातार 13 दिन एक्टिव रहा। इससे सबसे ज्यादा बारिश हुई। मौसम केन्द्र नई दिल्ली की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2011 से 2023 तक अरब सागर में 20 से ज्यादा चक्रवात आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावशाली और सबसे ज्यादा समय तक एक्टिव रहने वाला चक्रवात बिपरजॉय है।

6 जून को ये चक्रवात डिप्रेशन के रूप में अरब सागर में शुरू हुआ था, जो बाद में डीप डिप्रेशन, साइक्लोन स्टॉर्म, सीवियर साइक्लोन स्टॉर्म, वैरी सीवियर साइक्लोन स्टॉर्म, एक्ट्रीमली सीवियर साइक्लोन स्टॉर्म में कन्वर्ट हुआ। इससे पहले अक्टूबर 2018 में आया चक्रवात "लुबान' 10 दिन और अक्टूबर-नवंबर 2019 में आया चक्रवात "क्यार' 10 दिन तक एक्टिव रहा था।

जालोर में सबसे ज्यादा 18 इंच बारिश

चक्रवात की वजह से सबसे ज्यादा बारिश जालोर में हुई। यहां 17 जून सुबह 8:30 बजे से 18 जून शाम 8:30 बजे त 456 मिमी यानी 18 इंच पानी गिरा। इसी तरह आहोर (जालोर) में 471, भीनमाल 217, रानीवाड़ा 322, चितलवाना 338, सांचौर 296, जसवंतपुरा 332, बागोडा में 310 और सायला में 411 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। इस कारण जालोर में हालात बेकाबू हो गए। हजारों लोगों को NDRF-SDRF की मदद से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

ये खबर भी पढ़ें...







ट्रांसफार्मर बदलने पर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

ट्रांसफार्मर बदलने पर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन:बोले- वार्ड 33 और 34 में ट्रांसफार्मर से बराबर कनेक्शन किए जाए


बालोतरा- शहर के गांधीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात ट्रांसफार्मर बदलने गए डिस्कॉम के अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मोहल्ले के लोगों ने भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध किया। अधिकारियों ने इनसे अधिक समझाइश की। इस पर यह ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सहमत हुए। 
ट्रांसफार्मर बदलने पर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन:बोले- वार्ड 33 और 34 में ट्रांसफार्मर से बराबर कनेक्शन किए जाए

बालोतरा31 मिनट पहले

und-color: white; font-family: LocalFont, -apple-system, BlinkMacSystemFont, "Segoe UI", Roboto, Oxygen-Sans, Ubuntu, Cantarell, "Helvetica Neue", sans-serif; font-size: 18px;">बालोतरा- शहर के गांधीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात ट्रांसफार्मर बदलने गए डिस्कॉम के अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मोहल्ले के लोगों ने भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध किया। अधिकारियों ने इनसे अधिक समझाइश की। इस पर यह ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सहमत हुए।


गांधीपुरा स्कूल संख्या 4 के बाहर दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। एक ट्रांसफार्मर वार्ड संख्या 33 वह दूसरा ट्रांसफार्मर वार्ड संख्या 34 के लिए लगा हुआ है। लोगों के अनुसार वार्ड संख्या 33 के ट्रांसफार्मर पर बहुत कम संख्या में विद्युत कनेक्शन है। जबकि दूसरे ट्रांसफार्मर पर करीब 400 कनेक्शन है। इससे उन्हें हर दिन अच्छा वोल्टेज नहीं मिलता है। वोल्टेज में अधिक उतार-चढ़ाव पर परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को लेकर रविवार रात वार्ड संख्या 34 का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। अब इस स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के बावजूद उन्हें पहले जितनी परेशानी उठानी पड़ेगी। इस पर दोनों ही ट्रांसफार्मर पर बराबर संख्या में विद्युत कनेक्शन किए जाए। ऐसा नहीं करने पर वे ट्रांसफार्मर नहीं लगाने देंगे।

इसकी जानकारी पर वार्ड संख्या 33 के पार्षद महावीर माली वह लोगों ने भी विरोध जताया। उन्होंने वार्ड के ट्रांसफार्मर पर दूसरे वार्ड के विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ने की मांग की। ट्रांसफार्मर कनेक्शन को लेकर दोनों ही वार्ड के लोग आपस में उलझ गए। डिस्कॉम कार्मिकों के सामने कड़ा रोष व्यक्त किया।

सहायक अभियंता एसके पाठक कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कछवाहा ने इनसे समझाइश की। लेकिन दोनों ही वार्ड के लोग सहमत नहीं हुए। अधिकारियों ने शीघ्र ही उच्च क्षमता का ट्रांसफर लगाने का आश्वासन दिया है। इससे की वोल्टेज समस्या को लेकर उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इस पर कुछ लोग सहमत हुए। इन्होंने ट्रांसफार्मर लगने की बात कही।

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी,

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी,


 जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है....

बालोतरा में बालिकाओं के लिए शिविर

बालोतरा में बालिकाओं के लिए शिविर:दुर्गा वाहिनी ने बेटियों को किया जागरूक, सुरक्षा के गुर सिखाए



बालोतरा शहर में खेड़ रोड़ नवकार स्कूल में चल रहे दुर्गा वाहिनी के बैनर तले महिला सशक्तिकरण वर्ग में विभिन्न गली मोहल्ले की 300 बालिकाओं व महिलाओ में सोमवार को भाग लिया गया। जिसमें जारूकता, वीरता, पराक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य बालिकाएं और महिलाएं वर्ग में रुचि ले रही हैं।

प्रार्थना सभा से शुरू हुए वर्ग के दौरान मुख्य शिक्षका पूर्णिमा लोहिया, सह शिक्षिका सोनल गॉड ने अन्य 10 शिक्षिकाओं द्वारा व्ययाम, योग, खेल, दौड़, आसन, सूर्य नमस्कार, कराटे, आसन सहित कई तरह के आत्मा रक्षा के गुर सिखाए। विहिप जिला प्रचार प्रमुख दौलत आर प्रजापत ने बताया कि वर्ग के दौरान सोमवार को बौद्धिक सत्र के दौरान मंचाचीन पूनमचंद सुथार संस्कार भारती प्रांत महामंत्री, सुरंगीलाल सालेचा समाज सेवी, जसोदा लोहिया वर्ग शिक्षिका ने बालिकाओं को भारतीय समाज, संस्क्रति,भारतीय महान नारी को लेकर कहा कि सृष्टि का निर्माता भारत है।

भारत की स्थापना 5 लाख 65 हजार वर्ष पूर्व में ऋषि मुनियों व स्वयं देवताओं ने की उस समय 90 लाख वर्ग किलोमीटर तक भारत की सीमा थी। धीरे धीरे विधर्मियों ने देश को टुकड़ो में बांटा । प्राचीन काल मे भारत को जम्भूदीप, भरत खण्ड, आर्यवर्त के रूप जाना जाता था।

इस दौरान मंच संचालन नीतू बाहेती ने किया। वर्ग सयोजक निर्मल लुंकड़ के सयोजन में सेविका समिति की 10 शिक्षिकाओं ने वर्गार्थियो को आत्मा रक्षा के गुर सिखाए ।


नाडी में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत

नाडी में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत:घर लौटते समय नहाने उतरे थे, रेस्क्यू कर आज शवों को बाहर निकाला जाएगा

बालोतरा के निकटवर्ती सिवाना थाना क्षेत्र पादरली गांव वाकल माता मंदिर के पास स्थित नाड़ी में दो चचेरे भाई डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार शाम 7 बजे की है। घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार राहुल (8)पुत्र खीमाराम तथा पुखराज (7) चन्द्राराम जाति भील निवासी पादरली कल्ला अपने घर से बकरियां लेकर खेतों में बकरियां चराने गए थे। वहीं बकरियां चरा कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों चचेरे भाई नाड़ी में नहाने के लिए उतरे। इसी दौरान दोनों चचेरे भाई नाड़ी के अंदर डूबने से मौत हो गई। बकरियां घर पर पहुंच गई। पर दोनों भाई घर नहीं पहुंचने पर परिवार जन इधर-उधर ढूंढने निकले तो नाड़ी के समीप दोनों के चप्पल मिली। इस दौरान दोनों भाईयों की डूबने की बात सामने आई।
सिवाना तहसील दार हातिम खान ने बताया कि देर शाम दो बालक नाडी में डूबने की सूचना मिली थी। इसी दौरान मौके पर पहुंच रेस्क्यू टीम को बुलाया गया पर रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। वहीं सुबह जोधपुर से रेस्क्यू की टीम बुलाकर रेस्क्यू किया जाएगा। शवों को नदी से बाहर निकाला जाएगा।

तालाब में डूबा युवक, टीमें कर रही रेस्क्यू

तालाब में डूबा युवक, टीमें कर रही रेस्क्यू:स्नान करने के लिए पहुंचा था तालाब, बीते 3 घंटे से गोताखोर एनडीआरएफ टीमें जुटी 

एनडीआरएफ की टीम कर रही है युवक की तलाश।



बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना इलाके राखी गांव में युवक स्नान करने के तालाब में उतरा और डूब गया। आसपास के लोगों ने डूबता देख प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ की टीमें युवक की तालाब में तलाश करने के लिए रेस्क्यू कर रही है। लेकिन बीते 3 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं लग पाया है।
स्थानीय गोताखोर युवक की कर रहे है तलाश।
तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा के मुताबिक राखी निवासी शेराराम पुत्र वीरमाराम राखी गांव के गवाई तालाब में स्नान करने के लिए गया। पानी ज्यादा होने के कारण पानी में डूब गया। आसपास खड़े लोगों ने युवक को डूबता देखकर पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखारों को तालाब के अंदर उतारा गया। करीब एक घंटे में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ टीम नाव से ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं स्थानीय गोताखोर रस्सियों के सहारे युवक को ढूंढ रही है। समदड़ी इलाके के रुक-रुक बारिश होने की वजह से युवक को ढूंढने में टीमें सफल नहीं हो पा रही है।

लोगों की भारी भीड़ हुई जमा

युवक के गवाई तालाब में डूबने की सूचना मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और आरएएसी लोगों को तालाब से हटवा गया। वहीं पुलिस व आरएएसी को तालाब व आबादी से निकलने वाली लूणी नदी पर तैनात किया है।

यह अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे मौके पर

मौके पर समदड़ी तहसीलदार हनंवत सिंह देवड़ा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग, राखी सरपंच जगाराम मेघवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह चौहान, RI भूपेश दवे, जितेंद्र माली, सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

और पढ़ें 





बालोतरा में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी

बालोतरा में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी:रविवार सुबह तक चला बारिश का दौर, मेले बांध में 10 फीट तक भरा पानी


सुबह बारिश बंद होने पर मोटर लगाकर पानी की निकासी की गई

बिपरजॉय तूफान की बालोतरा में एंट्री होने के साथ लगातार मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। बालोतरा के जसोल, मेवानगर, समदड़ी, सिवाना पादरू सहीत बालोतरा शहर में लगातार बारिश से गांवों में नदियां बहने लगी। वहीं, नीचले इलाके पानी से जलमग्न हो गए है। 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। बिफरजॉय तूफान की बाड़मेर में एंट्री के साथ बालोतरा में शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। शहर के निचले इलाके में नेहरू कॉलोनी, शास्त्री चौक, गोर का चौक सहित विभिन्न इलाकों में पानी का भराव हो गया, जिससे बाढ़ जैसी हालत हो गई।
बारिश के बाद अस्पताल परिसर में पानी भर गया

वहीं नेहरू कॉलोनी में घरों के अंदर पानी चला गया। वहीं देर रात से ही उपखंड अधिकारी जल स्त्रोत कम करने को लेकर कमान संभाल रखे हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह तक 120 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। वहीं बालोतरा के पास सिवाना उपखंड के मेले बांध में देर रात हुई बारिश के बाद 10 फीट तक पानी आ गया है।
क्षेत्र में बारिश के चलते जलभराव हो गया। जिसमें सड़कें डूब गईं


वहीं सुबह बारिश रुकने के बाद प्रशासन की ओर से पंप लगाकर पानी की निकासी की गई।
बारिश से एक बार फिर नाहटा अस्पताल में पानी भर गया

नाहटा जिला अस्पताल में भी पानी भरा

तकरीबन 3 घंटे चली बरसात के अंदर नाटक जिला अस्पताल में भी एक 1 फिट पानी का भराव हो गया था। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हो तुरंत प्रभाव से पंप के माध्यम से बरसाती पानी को अस्पताल से बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ कर दिया था। वहीं बालोतरा के निकटवर्ती समदड़ी अस्पताल में भी वार्ड के अंदर पानी का भरा हो गया था।
देर रात सड़क पर गिरे पेड़ों को जेसीबी की मदद से हटाया गया

उपखंड अधिकारी देर रात तक अलर्ट

उपखंड अधिकारी विवेक व्यास सहित आपदा प्रबंधक टीम देर रात तक चले इलाकों का निरीक्षण करते हुए तुरंत प्रभाव से पंप के माध्यम से पानी निकासी का कार्य प्रारंभ कर दिया था वही नगर परिषद आयुक्त तथा सभापति अपने घर के अंदर सो रहे थे और उपखंड अधिकारी अपनी तत्परता दिखाते हुए कार्य कर रहे थे।