संदेश

दिसंबर 5, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Top 260+ Dosti shayari latest| हिंदी दोस्ती शायरी

 👌👌👍💙💎👬 बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं। 👌👌👍💙💎👬 दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है ! 😀👬👬👬😀 यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ।😀👬👬👬😀 ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !! 👌👌👍💙💎👬 एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया. 👌👌👍💙💎👬 दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी । 😀👬👬👬😀 तलास हे एक ऐसे सख्स की, जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले; जब दुनिया हमसे कहती हे , ‘ क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !😀👬👬👬😀 दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!! प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी ह...