संदेश

जुलाई 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajsthan Barmer:बाड़मेर में इनामी बदमाश का एनकाउंटर:पीछा कर रही पुलिस पर की फायरिंग; जवाबी गोलीबारी में तस्करों के लगी गोली

चित्र
बाड़मेर में इनामी बदमाश का एनकाउंटर: पीछा कर रही पुलिस पर की फायरिंग; जवाबी गोलीबारी में तस्करों के लगी गोली पीछा कर रही पुलिस पर दो तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई। दूसरा तस्कर गंभीर घायल हो गया। मामला बाड़मेर जिले के गिडा इलाके के चीबी गांव का शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे का है। एनकाउंटर में जोधपुर ग्रामीण पुलिस, बाड़मेर और डीएसटी टीम शामिल थी। जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक जोधपुर डीएसटी को सूचना मिली थी कि 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश कौशलाराम जाट और 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओमप्रकाश जाट बाड़मेर में छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस टीम ने गिड़ा इलाके में दोपहर दबिश दी। बदमाश वहां से गाड़ी लेकर भागे। इस दौरान तस्करों की गाड़ी धोरों में फंस गई। तस्करों ने चीबी गांव में पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस ने जवाब कार्रवाई की। इससे दोनों तस्करों को गोली लगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश के दो-तीन गोली लगी। वहीं कौशलाराम के एक ही गोली लगी। पुलिस दोनों तस्करों को बालो...