संदेश

जून 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

RLP का हल्ला बोल, बजरी ठेके को निरस्त करें सरकार:सांसद बेनीवाल का जगह-जगह स्वागत, रैली में केंद्र व राजस्थान पर साधा निशाना

चित्र
RLP का हल्ला बोल, बजरी ठेके को निरस्त करें सरकार: सांसद बेनीवाल का जगह-जगह स्वागत, रैली में केंद्र व राजस्थान पर साधा निशाना   बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी का हल्ला बोल के तहत धोरीमन्ना उपखंड में सभा का आयोजन किया गया। सभा में आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल और विधायक नारायण बेनीवाल, प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग पहुंचे। इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल का जोधपुर-बाड़मेर सीमा से स्वागत शुरू हुआ जो धोरीमन्ना पहुंचने तक जगह-जगह हुआ। बाड़मेर बीएनसी सर्किल पर बेनीवाल का जेसीबी मशीनों से फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल धोरीमन्ना उपखंड पहुंचे। वहां पर केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार दोनों पर निशाना साधा। वहीं राजस्थान सरकार से बजरी ठेकेदार का ठेका निरस्त करने, पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग की। गोल्ड मेडल लेकर देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियां के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन कोई बोल नहीं रहा है। आरएलपी उनके साथ खड़ी है। बीएनसी सर्किल पर फूलों की बाारिश कर किया स्वा बाड़मेर बीएनसी सर्किल पर बेनीवाल का जेसीबी मशीनों से फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया गय...

सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत:RLP की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो कार से भिड़ी, 10 घायल

चित्र
सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत: RLP की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो कार से भिड़ी, 10 घायल RLP की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो सामने से आ रही कार से जा भिड़ी। कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। 8 कार्यकर्ताओं सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हादसा बाड़मेर स्थित नेशनल हाईवे-68 पर शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई बालोतरा एएसपी सीताराम खोजा ने बताया- एक कार गुजरात से बाड़मेर की तरफ नेशनल हाईवे 68 पर जा रही थी। इसमें गुजरात के कुछ लोग सवार थे। स्कार्पियों बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ जा रही थी। मांगता गांव के पास ओवरटेक करने के दौरान स्कार्पियों सामने से आ रही कार से भिड़ गई। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार 2 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। कार में कुल 5 लोग सवार थे। स्कॉर्पियो में कुल 8 कार्यकर्ता सवार थे। सभी घायल हो गए हैं। गाड़ियों की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण थी। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप ...

25 जून को विप्र महाकुंभ:विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

25 जून को विप्र महाकुंभ: विप्र फांउडेशन बालोतरा की ओर से पीले चावल बांटे, महाकुंभ में आने का दिया न्योता बालोतरा के निकटवर्ती सिवाना समदड़ी हाईवे पर शुक्रवार को देर रात पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। वहीं पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा रात 10:30 बजे हुआ। पिकअप में सवार लोग किसी काम से सिवाना गए हुए थे। वापस लौटते वक्त सिवाना समदड़ी हाईवे पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राह चलते लोगों ने निजी वाहन से घायलों को बालोतरा के राजकीय अस्पताल लाया गया। बालोतरा हॉस्पिटल में तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद तीनों की हालत गंभीर होने के कारण जोधपुर रेफर कर दिया गया। हादसे मे छगन सिंह (30) पुत्र गिरधर सिंह निवासी मेली, जेठाराम (40) पुत्र मोगा निवासी मेली, सोनाराम (50) लवाराम निवासी मेली घायल हो गए। हादसे कि सूचना मिलते ही सिवाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से साइड में करवाया गया।