संदेश

नवंबर 30, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love Hindi shayari | Goodmorning SMS

 न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं, अंदर के सारे गम छुपा ♥️ कर मिलते हैं, वो जानते हैं शायद नजरे 👀 सच बोलती हैं, इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।  💖💖खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये,  ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये,  आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,  किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये।💖💖 💖💖गुलाब के फूल को हम कमल बना देते,  आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते,  आप ही हम पर मरती नहीं... वरना  आपके घर के सामने ताजमहल बना देते।💖💖 💖💖उदास आपको देखने से पहले ये आँखे न रहें,  खफा हो आप हमसे तो ये हमारी साँसें न रहें,  अगर भूले से भी ग़म दिए हमने आपको,  आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी न रहें।💖💖 💖माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,  एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,  दिल की क्या औकात आपके सामने,  हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!💖💖 💖💖नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है,  अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है,  खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा...