15 दिवसीय आवासीय वेद कर्मकाण्ड शिविर संपन्न
15 दिवसीय आवासीय वेद कर्मकाण्ड शिविर संपन्न शहर के रातानाडा स्थित महालक्ष्मी माता मंदिर में चल रहे 15 दिवसीय आवासीय वेद कर्मकांड शिविर का समापन बुधवार को हुआ। वेदाध्ययन समिति अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बताया कि शिविर में श्रीमाली समाज के आचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा, महेश दवे, हेमंत दवे, डॉ. महेशचंद्र दवे, भूपेंद्र दवे ने शिविरार्थियों को वेद पाठ का प्रशिक्षण दिया। वेदाध्ययन समिति के संयोजक अनिल दवे ने बताया कि शिविर में संध्या, ज्योतिष, पंचांग, रूद्री, दुर्गा सप्तशती आदि वेद पाठ का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वैदिक शिविर के दौरान शिविरार्थियों को दंडी स्वामी अनिरूदानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। शिविर प्रभारी दिवाकर दवे ने बताया कि समापन समारोह के आयोजन में संत सियाराम महाराज, श्रीमाली समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दवे, पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल दवे, किशोर कुमार शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष अनुराधा व्यास का सानिध्य प्राप्त हुआ। मंचासीन अतिथियों ने माता महालक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं शिविरार्थियों ने भद्रसूक्त का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन में ओमप्रकाश दवे, नारायण...