सुबह से छाए हुए है बादल, दो दिन बारिश की संभावना
दिनभर गर्मी के बाद बालोतरा में देर रात बारिश: सुबह से छाए हुए है बादल, दो दिन बारिश की संभावना बालोतरा में इस सीजन मानसून मेहरबान है। लगातार चार दिनों से शहर और ग्रामीण इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है। रविवार शाम को सिवाना समदड़ी,पादरू में बारिश हुई। वही रात को 9.30 बजे बालोतरा शहर में बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर दो घंटे तक चलती रही। सोमवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है। वहीं तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। दरअसल, रविवार को बालोतरा में सुबह से तेज उमस व गर्मी के बाद दोपहर बाद ग्रामीण इलाकों में मौसम बदला और सिवाना समदड़ी और पादरू इलाके में मामूली बारिश का दौर शुरू हुआ। बालोतरा शहर में दिन भर तेज उमस ने पसीने छूटा दिए। रात को 9.30 बजे शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ जो रुक-रुक कर दो घंटे तक चलता रहा। वहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग के मुताबिक बाड़मेर में मानसून फिलहाल एक्टिव है। जिले में आगामी 48 घंटे तक तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा। लगातार ...