Letest Hindi shayari Love shayari Hindi

 

Letest Hindi shayari  Love shayari Hindi 

Letest Hindi shayari 

कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,

आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,

आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!

 

Letest Hindi shayari 

लकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं,

वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं,

वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो,

और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं! 

Letest Hindi shayari 

तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है,

एक बात को सबसे छुपाना इश्क है,

यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर,

मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है.

Letest Hindi shayari 

नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली,

रहे दोनों खामोश पर बात करली,

मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया,

इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली !!

Letest Hindi shayari 

तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,

तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है,

तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,

तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!

Letest Hindi shayari 

हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए..

हम मरते गए उनकी बेरुखी से, और वो हमें आजमाते गए ..

सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना ..

पर हम रोते गए और वो हमें खुशी-खुशी रुलाते गए..!

Letest Hindi shayari 

तोड़ दो न वो क़सम जो खाई है,

कभी कभी याद करलेने मैं क्या बुराई है,

याद आप को किये बिना रहा भी तो नहीं जाता,

दिल में जगा अपने ऐसी जो बनाई है.

Letest Hindi shayari 

चाहत वो नहीं जो जान देती है,

चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,

ऐ दोस्त चाहत तो वो है,

जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.

Letest Hindi shayari 

ज़िन्दगी मिलती हैं एक बार मौत आती हैं एक बार

दोस्ती होती हैं एक बार प्यार होता हैं एक बार

दिल टूटता हैं एक बार जब सब कुछ होता हैं एक बार

तो फिर आपकी याद क्यों आती हैं बार बार!!

Letest Hindi shayari 

बीते पल वापस ला नहीं सकते,

सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते,

कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए,

पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते.

Letest Hindi shayari 

इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,

वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,

इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,

ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है!

Letest Hindi shayari 

परछाई आपकी हमारे दिल में है,

यादे आपकी हमारी आँखों में है,

कैसे भुलाये हम आपको,

प्यार आपका हमारी साँसों में है.

Letest Hindi shayari 

न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं,

ना हँसकर रुलाया करते हैं,

कभी महसूस कर के देख लेना,

हम जैसे तोह दिल से रिश्ते निभाया करते है.

Letest Hindi shayari 

हर बार मेरे सामने आती रही हो तुम,

हर बार तुम से मिल के बिछड़ता रहा हूँ मैं,

तुम कौन हो ये खुद भी नहीं जानती हो तुम,

मैं कौन हूँ ये खुद भी नहीं जानता हूँ मैं।

Letest Hindi shayari 

कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,

चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,

दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,

जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।

Letest Hindi shayari 

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!

इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!

कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!

वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!

Letest Hindi shayari 

घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली,

सारी गली उनकी फिराक मे निकली,

इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,

ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।

Letest Hindi shayari 

उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं,

नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं,

क्या हुआ अगर देख कर मूंह फेर लेते हैं वो..

तसल्ली हैं कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी हैं

Letest Hindi shayari 

सर झुकाने की आदत नहीं है,

आँसू बहाने की आदत नहीं है,

हम खो गए तो पछताओगे बहुत,

क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!

Letest Hindi shayari 

देर से बनो पर   जरूर कुछ बनो 

 क्योंकि लोग वक्त के साथ

  ‌‌ खैरीयत नहीं...‼️    हैसीयत पूछते हैं...‼️  

Letest Hindi shayari 

"कमाई" की "परिभाषा" सिर्फ "धन" से ही     तय नहीं होती,

"तज़ुर्बा" "रिश्ते" ",प्रेम","सम्मान" और "सबक"

       सब "कमाई" के ही रूप हैं..

Letest Hindi shayari 

वो रिश्ता क्या जिसको निभाना पड़े,

वो प्यार क्या जिसको जाटा ना पड़े,

प्यार तो एक खामोश एहसास है,

वो एहसास क्या जिसको लफ़ज़ो मैं बताना पड़े!

Letest Hindi shayari 

टूट जाते हैं सभी रिश्ते मगर

दिल से दिल का रिश्ता अपनी जगह

दिल को है तुज से ना मिलने का यक़ीन

तुज से मिलने की दुआ अपनी जगह

Love shayari hindi 

पल भर में टूट जाए वो कसम नही….

दोस्त को भूल जाए वो हम नही….

तुम हमे भूल जाओ इस बात में दम नही…..

क्यों की तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही…



सारी उमर आपको प्यार मिले,

जो दिल मे है वो हज़ार बार मिले,

बिछर जाते है कुछ लोग मिलने के बाद,

जो कभी ना बिचरे वैसा प्यार आपको मिले.


नज़रों को नज़रों की कमी नही होती,

फूलों को बहारों की कमी नही होती,

फिर क्यू हमे याद करोंगे आप,

आप तो आसमान हो और

आसमान को सितारों की कमी नही होती…


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Mahabharata Explained: Key Lessons, Characters, and the Bhagavad Gita

Easy Ways to Make Money From Home

नरेंद्र मोदी ने नए डिजिटल इंडिया अभियान का उद्घाटन किया