Latest Bhagwan shayari| भगवान हिंदी शायरी
Shayari King
अगले जनम मोहे girlfriend भी दिजो...💃
💞
इस जन्म तो Direct wife 👩 ही देंगे हो भगवान
😝😂😃
विदेशों में किचन, बेडरूम, गेस्ट रूम, स्टोर रूम होते हैं...
.
भारत में पापा का कमरा, टीवी वाला कमरा, बड़ा कमरा, भगवान का कमरा होता है।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
हालचाल पुछने का ज़माना अब गया साहब...
आदमी ONLINE दिख जाए तो,समझ लेना सब ठीक है...😊भगवान सबको ONLINE रखे #😄 हंसिये और हंसाइए
भगवान उन सबको गेंहू काटने में बिजी कर दे
जो मेरी पोस्ट पर नहीं आते..
.
बेरोजगारों #दुआ मांग रहा हूं तुम सबके लिये
😁😁😛😛
😜😝
मैंने एक दिन मंदिर की दानपेटी में एक सिक्का
डालकर भगवान से अच्छे दोस्तों को मांगा।
तब भगवान ने तुम सब को मेरी जिंदगी में भेजा और
बोले- एक रुपये में ऐसे ही बागड बिंल्ले मिलेगे.....
😜😂😂😂😂😂😂😂
-: मैंने 500₹ का 'पुराना' नोट भगवान को चढ़ाया। पुजारी भड़क गया "ये नहीं चलेगा"
#😄 हंसिये और हंसाइए 😃 #⛈ मानसून 😃 #😉 और बताओ #🤣 जोक्स 🤣
"भाई मैंने तो भगवान को दिया था, तू क्यों भड़क गया"...???
😝😝😝
आज एक लड़की मंदिर में भगवान से पार्थना कर रही थी
हे भगवान इस जन्म में boyfriend भी दोगे, . . . . .
या Direct husband ही दोगे । 🙄😢🙄😢😂😂🤣🤣
पप्पू की gf का result आया वो रोते-रोते 😰😥 पप्पू
के पास गयी ,
पप्पू-- बस अब बस भी कर कितना % आया!
पप्पू कीgf -- 99.99%
पप्पू-- भगवान से डर कमिनी इतने में तो दो लड़कें आराम से निकल जाते!
😀😀😂😂😁🤣🤣 #😛 व्यंग्य 😛
*स्वस्थ रहने का अचूक उपाय*
2 ग्लास दूध लेकर उसे उबाले इतना उबाले, कि वह 1 ग्लास रह जाये
फिर 5 बादाम, 5 काजू or एक चम्मच चीनी ले । और
आधा चम्मच शुद्ध देसी घी ले,बादाम व् काजू अच्छी तरह पीस कर सब चीजे दूध में ठीक से मिला दे.याद रहे
.
जब सारा मिश्रण तैयार हो जाये,तो
.
फोन कर के मुझे बुला ले,
.
मै आकर वो दूध पी लूंगा or भगवान से आपके अच्छे स्वास्थ के लिए दुआ करूँगा 🙏
.
मेरा नम्बर📱whatsapp वाला ही हैं.
😜😜😜😜🤓🤓🤓🤓🤓
@दिल तो बच्चा है
भगवान
उन सभी girls को
Beautiful रखना 👸
हमेशा Young रखना
उनके सभी Dreams पुरे करना
जो रोज़ मेरी पोस्ट पर
लाइक और कमेन्ट करती है ,😅
😊😊😊😄😄😂😂😜
#😄 हंसिये और हंसाइए 😃
"एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर
जा रहा था कि अचानक रुक गया।
उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात
पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थीं।
एक लड़की :- ""भगवान करे तेरी शादी इस
शराबी से हो जाए . ""
दूसरी लड़की - ""नहीं, भगवान करे तेरी
हो जाये . ""
*
*
*
.*
शराबी: - ""मैं रुकूं .. या.... जाऊं ?
😜😜"
"एक महिला के व्रत से प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए और
उसे वर माँगने को कहा,
महिला: मेरा पति मेरे बिना कहीं न जाए,
भगवान: और कुछ,
महिला: मेरे पति के जीवन में मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ न हो,
भगवान: और कुछ,
महिला: उसे नींद तभी आये जब मैं उसके बगल में होऊँ,
भगवान: और कुछ,
महिला: जब सुबह उसकी आँख खुले वो
सबसे पहले मुझे देखे,
भगवान: और कुछ,
महिला: अगर मुझे एक छोटी सी खरोंच भी आ जाए तो
मेरा पति दर्द से कराह उठे,
भगवान: और कुछ,
महिला: बस भगवान,
भगवान: तथास्तु और वो औरत एक स्मार्ट फोन में बदल गयी"
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है, किताबें हैं, नोट्स हैं, समय है, और हौंसला तो इतना कि जब चाहूँ पढ़ कर टॉप कर लूँ, मगर.......ये साला मूड ही नहीं बन रहा।
😄😄
एक कुत्ता मंदिर के पास चबूतरे पर बैठा रहता था,
मंदिर में लोगों को पूजा करते देख कुत्ता भी भगवान की भक्ति करने लगा।
भगवान कुत्ते की भक्ति से प्रसन्न हुए और बोले – “मांगो तुम्हें क्या चाहिए ?”
कुत्ता – “प्रभु मुझे अगले जन्म में कुत्ता ही बनाना।”
भगवान – “हम तुम्हें दो बार कुत्ता नहीं बना सकते, कुछ और मांगो।”
कुत्ता – “तो प्रभु मुझे अगले जन्म में नेता बना देना।”
भगवान – “चालाकी नहीं…!! कहा ना कि दो बार कुत्ता नहीं बना सकते…!!!”
तरस तो मुझे उन लड़कों पर आता हैं जिनकी राशि "कन्या" होती हैं...
शादी होने के बाद उनको " कन्या " नाम से ऐसी चिद्द हो जायेंगी की अगले 7 जन्मो तक भगवान से "कन्या" नहीं माँगंगे ...
😂😜😂
Love shayari latest Hindi
🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼
एक जुर्म हुआ है हम से एक यार बना बैठे हैं
कुछ अपना उसको समझ कर सब राज़ बता बैठे हैं
फिर उसकी प्यार की राह में दिल ओर जान गवा बैठे हैं
वो याद बहुत आते हैं जो हुमको भुला बैठे हैं
🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼
😀😂😜😝🥀🌹☘🌷🌺😃
आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…
🌹😂😜😝🥀🌹☘🌷🌺😃😀
🌷🍀🌺🥀🌻🌴🌹🌹
ना हम कुछ कह पाते हे, ना वोह कुछ कह पाते हे.
एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हे.
कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला,
ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हे.
🌺🥀🌻🌴🌹🌷🍀🌻
🌷🌹🍷😟🍻🍷🍁🌺🌼
शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.||
🌼🌷🌹🍷😟🍻🍷🍁🌺🌼
🥀🍷🍸🍻🍟🍢🍷🍁🌺🌼
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे|
🌺🥀🍷🍸🍻🍟🍢🍷🍁🌺🌼
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
जादू है उसकी हर एक बात मे,
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे…
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
🌹🌻🏩❤️️💓😍❤️️💓😍🌹🥀
उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है,
वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है…
🌹🌻🏩❤️️💓😍❤️️💓😍🌹🥀
🌹🌻🏩❤️️💓😍❤️️💓😍🌹🥀
ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है…
अल्ज़फों से ज्यादा निगाहोसे बया होता है…
हर पल बस उसके गम और खुशी की फ़िक्र होती है…
इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है…
🌹🌻🏩❤️️💓😍❤️️💓😍🌹🥀
हिंदी शायरी हिंदी love shayari hindi mohabbat Shayari hindi boliwood shayari English love shayari hindi shayari SMS to line shayari true line shayari
टिप्पणियाँ