बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सेड़वा में सबसे ज्यादा बारिश, बारिश का अलर्ट जारी
बाड़मेर में मूसलाधार बारिश, पानी के साथ बहने लगी गाय: बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, सेड़वा में सबसे ज्यादा बारिश, बारिश का अलर्ट जारी बरसाती नाले में बहने लगी गाय, लोगों ने बचाया गायों को। इस बार बाड़मेर में मानसून मेहरबान है। बीते तीन दिनों से जिले भर में मूसलाधार बारिश हो रही है। शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर रात भर रुक-रुक चलता रहा। बालोतरा, समदड़ी, पादरू, कल्याणपुर, सिवाना, सेड़वा में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं बाड़मेर शहर में भी देर शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक चलता रहा। सड़के पानी से लबालब हो गई। वहीं पादरू के कुंडल गांव में बरसाती नाला बहने से दो-तीन गाय बहने लगी। ग़नीमत यह रही कि गांयों को बचा लिया गया। बाड़मेर शहर के विवेकानंद सर्किल के पास बारिश का बहना पानी। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की एट्री बाखासर के रास्ते हुई थी। इसके बाद से पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जून माह में सीजन की 70-80 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो गया था। वहीं इस माह में भी चार-पांच बार मूसलाधार बारिश हो चुकी है। इस सीजन औसत बारिश से ज्यादा बारिश 335 एमएम हो ...