बिठूजा धाम में भादवा बीज पर मेले का आयोजन
बिठूजा धाम में भादवा बीज पर मेले का आयोजन: बाबा रामसा पीर के दरबार में भक्तों ने लगाई धोक, सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना बाबा दूज पर बिठूजा धाम में रविवार को भादवा बीज पर बड़े मेले का आयोजन हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा रामदेव जी के दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। बाबा दूज को लेकर अल सुबह 4 बजे से पैदल जातरुओं के जत्थे पहुंचने शुरू हो गए। श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते व डीजे पर बजते भजनों पर झूमते थिरकते बाबा के दरबार पहुंचे। जहां घंटों कतार में खड़े रहकर श्रद्धालुओं ने बाबा रामसा पीर, डाली बाई, शिव दरबार सहित देवालयों में दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। मेले में युवतियों-महिलाओं ने हाट बाजार में जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चों ने झूला झूलने का लुत्फ उठाया। मेले में दिन भर में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। "पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा, जसोल थानाधिकारी दीपसिंह सहित प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने मंदिर में दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। भादवा की बाबा दूज पर समीपवर्ती ब...