RLP का हल्ला बोल, बजरी ठेके को निरस्त करें सरकार:सांसद बेनीवाल का जगह-जगह स्वागत, रैली में केंद्र व राजस्थान पर साधा निशाना
RLP का हल्ला बोल, बजरी ठेके को निरस्त करें सरकार: सांसद बेनीवाल का जगह-जगह स्वागत, रैली में केंद्र व राजस्थान पर साधा निशाना बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी का हल्ला बोल के तहत धोरीमन्ना उपखंड में सभा का आयोजन किया गया। सभा में आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल और विधायक नारायण बेनीवाल, प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग पहुंचे। इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल का जोधपुर-बाड़मेर सीमा से स्वागत शुरू हुआ जो धोरीमन्ना पहुंचने तक जगह-जगह हुआ। बाड़मेर बीएनसी सर्किल पर बेनीवाल का जेसीबी मशीनों से फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल धोरीमन्ना उपखंड पहुंचे। वहां पर केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार दोनों पर निशाना साधा। वहीं राजस्थान सरकार से बजरी ठेकेदार का ठेका निरस्त करने, पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग की। गोल्ड मेडल लेकर देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियां के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन कोई बोल नहीं रहा है। आरएलपी उनके साथ खड़ी है। बीएनसी सर्किल पर फूलों की बाारिश कर किया स्वा बाड़मेर बीएनसी सर्किल पर बेनीवाल का जेसीबी मशीनों से फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया गय...